Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsUP Police Constable Exam : कब और कैसे होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल...

UP Police Constable Exam : कब और कैसे होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, इन विकल्पों पर हो रहा विचार


ऐप पर पढ़ें

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अब कब होगी, कैसे होगी, इसके आयोजन की जिम्मेदारी सरकारी या प्राइवेट किस भर्ती एजेंसी को दी जाएगी, अभ्यर्थियों को अब ऐसे तमाम सवालों के जवाब का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अब कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को ऑनलाइन मोड से कराने के ऑप्शन पर विचार कर रहा है। हर उस तरह के विकल्प के बारे में सोचा जा रहा है जिससे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पूरी पारदर्शिता और बिना किसी धोखेबाजी के साथ हो सके। इसके अलावा परीक्षा कराने वाली भर्ती एजेंसी का चयन भी नए सिरे से होना है। 

यह भी बड़ा सवाल है कि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड फिर से परीक्षा कराने की जिम्मेदारी निजी एजेंसी को दे देगा या फिर किसी सरकारी भर्ती एजेंसी को चुनेगी। दैनिक अखबार अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक कई अधिकारी चाहते हैं कि भर्ती बोर्ड को दिल्ली पुलिस वैगरह की तरह परीक्षा कराने वाली किसी ऐसी सरकारी भर्ती संस्था की सेवाएं लेनी चाहिए जिनके अंतर्गत गड़बड़ी व फर्जीवाड़े की गुंजाइश बहुत कम रहती है। 

इसके अलावा बहुत से अधिकारी लिखित की बजाय फिजिकल टेस्ट पहले कराने के पक्ष में हैं। जो फिजिकल टेस्ट में पास होंगे, उन्हें लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाए। अगर कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा कराई जाती है तो बड़ी तादाद में कंप्यूटर लैब की सुविधा वाले एग्जाम सेंटरों की जरूरत पड़ेगी। यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा भी ऑनलाइन मोड से हुई थी जिसमें कई गड़बड़ियां सामने आई थीं। तब कंप्यूटर सेंटर संचालकों पर केस दर्ज हुए थे।  

सैकड़ों लोग गिरफ्तार 

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अब सैकड़ों लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एसटीएफ मेरठ यूनिट ने हाल ही में पेपर लीक कराने वाले 6 और आरोपियों की मेरठ से गिरफ्तार किया है। इनके पास से 18 फरवरी को द्वितीय पाली में होने वाला प्रश्नपत्र बरामद किया गया है। चार आरोपी अभी फरार हैं और इनकी तलाश जारी है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि पेपर हरियाणा से लीक हुआ। पेपर लीक मामले में अभी तक एसटीएफ ने कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

हरियाणा से लीक हुआ था पेपर

एसटीएफ ने खुलासा किया कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर हरियाणा से ही आउट कराया गया था। अभी तक जिन भी आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, सभी से हरियाणा का कनेक्शन सामने आया है। इन लोगों को व्हाट्सएप पर पेपर भेजा गया और रकम कैश में ली गई। एसटीएफ टीम हरियाणा में डेरा डाले है।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments