Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsUP Police Constable Exam : क्या सीएम योगी ने यूपी पुलिस कांस्टेबल...

UP Police Constable Exam : क्या सीएम योगी ने यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रद्द करने का आदेश दिया है?


ऐप पर पढ़ें

UP Police Constable Exam : 17 और 18 फरवरी को यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60 हजार पदों पर भर्ती को लेकर आयोजित हुई परीक्षा का पेपर लीक होने की खबरों के बाद अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दोबारा कराने की मांग तेज होती जा रही है। अभ्यर्थी राज्य के कई जिलों में परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि पेपर उन्हें परीक्षा हॉल में मिलने से पहले ही व्हाट्सऐप पर लीक हो गया था। हालांकि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे पेपर लीक के दावों को गलत ठहराया था लेकिन फिर बाद में मामले की जांच के लिए आंतरिक कमेटी का गठन किया। अब अभ्यर्थियों को इस कमिटी के फैसले और प्रशासन की घोषणा का इंतजार है। इस बीच सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि योगी सरकार ने यूपीपी एग्जाम दोबारा कराने का फैसला लिया है। वीडियो में सीएम योगी कहते दिख रहे हैं कि  ‘हमने कहा कि पूरे पेपर को निरस्त करो। पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लो।’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर aryan_ydv_4u , romii_yadav  नाम के यूजर्स ने यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो में लिखा है, ‘श्री योगी आदित्यनाथ ने लिया बड़ा फैसला – यूपीपी एग्जाम दोबारा होंगे।’ वीडियो में सीएम योगी कह रहे हैं, ‘हमने कहा कि पूरे पेपर को अभी निरस्त करो। पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लो। सभी बच्चों को सकुशल उनके घर तक पहुंचाओ। एक माह में पारदर्शिता के साथ फिर से परीक्षा आयोजित करो। किस बच्चे से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उनके आने जाने की व्यवस्था फ्री रहेगी। बच्चों के आईकार्ड से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में यात्रा फ्री मिलेगी।’

 

फर्जी है वीडियो

लेकिन पड़ताल में यह पता चला है कि सीएम योगी का यह वीडियो वर्ष 2021 का है। उन्होंने 2 साल पहले देवरिया में यह बात यूपीटीईटी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद कही थी। उन्होंने यूपीटीईटी परीक्षा के संदर्भ में उपरोक्त बातें कही थीं। ऐसे में साफ है कि इस वीडियो पर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का कैप्शन लगाकर सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है। आपको बता दें कि नवंबर 2021 में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( यूपीटीईटी ) की परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के चलते रद्द कर दी गई थी। सीएम योगी के पुराने वीडियो को यूपी पुलिस की हालिया परीक्षा से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। 

आरोपियों की तलाश तेज

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पुलिस ने सॉल्वर समेत 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें कई सॉल्वर दूसरे की जगह पर परीक्षा देने पहुंचे थे। सॉल्वर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन सॉल्वर की मदद लेने वाले अभ्यर्थी फरार हैं। जुगाड़ लगाकर सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले इन आरोपियों की पुलिस ने तलाश तेज कर दी है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments