ऐप पर पढ़ें
UP Police Constable Exam 2024 : 60 हजार सिपाही भर्ती परीक्षा में रविवार को इंटरनेट और पुलिस विभाग से जुड़े कई प्रश्न पूछे गए। कई ऐसे सवाल थे जिन्हें अभ्यर्थियों ने आसानी से जवाब दिया लेकिन कुछ सामान्य प्रश्नों में भी उलझे रह गए। भारत में पुलिस का सर्वोच्च सम्मान कौन सा है? सोशल मीडिया नेटवर्क में जिसे फेसबुक इंक के नाम से जाना जाता था, उसका नाम क्या है? चंद्रयान 3 के लैडर का नाम क्या है? नोटबंदी के दौरान किस करंसी को बंद किया गया? उत्तर प्रदेश में साइबर अपराध का मुख्यालय कहां है? जीएसटी का तात्पर्य क्या है? रामायण के रचयिता कौन है? जैसे प्रश्न दूसरे दिन के पेपर में आए।
80 प्रतिशत से अधिक पहुंचे अभ्यर्थी: सिपाही भर्ती की परीक्षा में रविवार को हर सेंटर पर काफी भीड़ थी। इस परीक्षा में न केवल प्रयागराज के बल्कि बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा के साथ ही अन्य जिलों से भी अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। सिपाही भर्ती के नोडल अफसर डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि 80 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। बायोमेट्रिक जांच में दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचे सॉल्वर पकड़े गए। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पेपर काफी आसान था। हर विषय से सवाल पूछे गए थे। जनरल नॉलेज के सामान्य सवाल थे। किसी भी विषय से कठिन सवाल नहीं आया था। -सविता, प्रयागराज
यूपी पुलिस में शामिल होना चाहती हूं। दो दिन पहले ही अपने भाई गौरव के साथ आ गई थी। फाफामऊ की तरफ सेंटर था। इसलिए वहीं पास में ही किराए पर कमरा लेकर रुकी थी।- साधना, ग्वालियर एमपी
कल ही ट्रेन से आ गया था। स्टेशन के बाहर ही रात बिताई। सुबह परीक्षा देने गया था। रीजनिंग और हिंदी के प्रश्न थोड़े कठिन थे। -भूपेंद्र राजस्थान
सुबह पेपर था इसलिए पहले पहुंचने की जल्दी थी। कानपुर से रात में ही आ गया था। गणित और रीजनिंग के सवालों ने थोड़ा परेशान किया। -सौरभ कुमार, कानपुर