Home Education & Jobs UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में 200 मीटर तक मोबाइल नहीं करेंगे काम, आईजी मेरठ ने दिए सख्त दिशा निर्देश

UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में 200 मीटर तक मोबाइल नहीं करेंगे काम, आईजी मेरठ ने दिए सख्त दिशा निर्देश

0
UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में 200 मीटर तक मोबाइल नहीं करेंगे काम, आईजी मेरठ ने दिए सख्त दिशा निर्देश

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की। आईजी ने पुलिस भर्ती परीक्षा में कोई भी लापरवाही न करने के सख्त दिशा निर्देश दिए।गुरुवार को आईजी मेरठ नचिकेता झा द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों/स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षकों आदि के साथ गोष्ठी आयोजित कर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियों/व्यवस्थाओं की जानकारी की गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

200 मीटर तक मोबाइल नहीं करेंगे काम-

परीक्षा को लेकर जिले को जोनल तथा मजिस्ट्रेट जोन में बांट दिया गया है। सभी जोनल मजिस्ट्रेट तथा अधिकारियों से प्रत्येक बिंदुओं पर गहनता से मंथन किया गया। नकल विहीन परीक्षा के लिए की गई तैयारियों को प्रत्येक अधिकारी से पूछा गया। जहां पर भी कुछ अलग दिखाई दिया वहीं पर सख्ती के लिए नए प्वाइंट बताए गए। सभी परीक्षा केंद्रों के पास जैमर लगाए जाने पर भी पूरी गहनता से जानकारी की गई। जिसके चलते केंद्रों के पास कोई मोबाइल काम नहीं कर पाएगा।

3000 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा–

इसके अलावा यातायात व्यवस्था, स्वास्थ व्यवस्था तथा रहन सहन के लिए भी प्वाइंटों पर गहनता से समीक्षा की गई। परीक्षा के समय से पहले तथा परक्षा के बाद तक सभी बिंदुओं पर सुरक्षा एवं शांति से परीक्षा के लिए निर्देशित किया गया।

[ad_2]

Source link