
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की ओर सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इसे उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की डीजी रेणुका मिश्रा ने भर्ती का महाकुंभ बताया है। दरअसल पहली बार प्रदेश में किसी भर्ती में 48 लाख 17441 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के कई देश ऐसे हैं जिनकी जनसंख्या भी 48 लाख नहीं है और इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवार दो दिन में यूपी के 75 जिलों में 2300 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की डीजी रेणुका मिश्रा ने कहा है कि जैसे दुनिया के 110 देश की कुल जनसंख्या के बराबर यूपी में पुलिस भर्ती की परीक्षा में अभ्यर्थी बैठेंगे। इतने बड़े लेवल पर परीक्षा को पारदर्शी तरीके से कराने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वाले के लिए बोर्ड ने कड़ी व्यवस्था की है।
दुनिया के कई देशों की जनसंख्या के बराबर
आंकड़ों की बात करें तो कई बड़े देशों की जनसंख्या के आगे यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या थोड़ी ही कम है। जैसे मालदीव की जनसंख्या 5,15,122 है, वहीं फिलिस्तीन व आयरलैंड की आबादी 49-49 लाख है। इसके अलावा मोनाको ऐसा देश है जिसकी जनसंख्या 40 हजार भी नहीं है। इसके अलावा पलाउ भी ऐसा देश है जिसकी जनसंख्या 22000 ही है।
टफ है कॉम्पिटिशन
बता दें कि 60244 सिपाही पद की भर्ती के लिए 48 लाख 17441 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। आपको बता दें कि इतनी बड़ी संख्या में अभ्यार्थियों की संख्या होने से कॉम्पिटिशन भी टफ है। आवेदकों की संख्या ज्यादा होने की वजह से कॉम्पिटिशन का स्तर भी बहुत ज्यादा रहेगा (UPPRB Recruitment 2024). पुरुष अभ्यर्थियों में 1 पद के लिए 83 दावेदार रहेंगे। अगर महिला अभ्यार्थियों की बात करें तो 1 पद पर 125 उम्मीदवारों की दावेदारी का अंदाजा है।
[ad_2]
Source link