ऐप पर पढ़ें
UP Police Constable Exam City Direct Link : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी डिटेल्स uppbpb.gov.in और ccp.onlinereg.co.in पर जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और अपनी जन्मतिथि डालकर चेक कर सकते हैं कि उनका एग्जाम किस शहर में, 17 या 18 फरवरी में से किस डेट को और किस शिफ्ट में है। अभ्यर्थी सिटी इंटीमेशन स्लिप को एडमिट कार्ड समझने की भूल न करें। एडमिट कार्ड तीन दिन बाद 13 फरवरी को जारी होंगे। यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार पदों पर भर्ती के लिए करीब 48 लाख आवेदन आए हैं। पिछली किसी भी यूपी पुलिस भर्ती में इतने अधिक आवेदन कभी नहीं आए। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले 48 लाख अभ्यर्थियों में करीब 15 लाख महिलाएं हैं। आवेदन की रिकॉर्ड तोड़ संख्या से स्पष्ट है कि चयन आसान नहीं होगा। तगड़ा कॉम्पिटीशन होगा। आपको बता दें कि कुल वैकेंसी के लिए करीब 12000 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रहेंगे।
यूपी पुलिस 60 हजार कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि, तार्किक क्षमता के प्रश्न होंगे। दो घंटे के पेपर में कुल 150 प्रश्न होंगे। गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। एक गलत उत्तर पर 0.5 अंक काटा जाएगा। सही उत्तर पर दो अंक मिलेंगे। सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस वाले होंगे।
अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट और उसके गोले भरने के लिए केवल काला या नीला बॉल प्वॉइंट पेन इस्तेमाल करना है। निर्देशों के मुताबिक अभ्यर्थी एग्जाम के दौरान गोलों को मिटाने या दोबारा भरने की कोशिश न करें। किसी प्रश्न का एक से अधिक उत्तर, गलत उत्तर माना जाएगा। यह भी कहा गया है कि प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के गलत होने या प्रश्न के सभी उत्तर विकल्पों के उपयुक्त न होने पर ऐसे प्रश्नों को निरस्त कर दिया जाएगा।