Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUP Police Constable Exam date : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के...

UP Police Constable Exam date : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए बचे 20 दिन, एडमिट कार्ड कब आएंगे?


ऐप पर पढ़ें

UP Police Constable Exam date : यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर निकली भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 17 और 18 फरवरी को होगी। परीक्षा की तिथि आ जाने के बाद अब अभ्यार्थी तैयारी में लग गएहैं। परीक्षा की तैयारी अब पूरे जोर-शोर से हो रही है, लेकिन परीक्षा की तैयारी के अलावा उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के बारे में जानकारी होनी चाहिए। एडमिट कारड परीक्षा से दो-तीन दिन पहले यानी 13 फरवरी तक आ सकते हैं, एक बार एडमिट कार्ड आ जाएं, तो उम्मीदवारों को इनमें अपनी सभी जानकारी को सही से पढ़ना है। एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसलिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा और दी गई तिथि, समय और परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। 50 लाख उम्मीदवारों के लिए 6000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

आपको बता दें कि एडमिट कार्ड से पहले एग्जाम सिटी इंफोर्मेशन जारी किए जाएंगे। ये परीक्षा से 10 दिन पहले यानी 7-9 फरवरी तक जारी हो सकती है। इससे उम्मीदवारों को परीक्षा के सिटी का आइडिया लग जाएगा और वे इससे अपने एग्जाम सिटी में जाने की प्लानिंग कर लेंगे।

तगड़ा होगा मुकाबला

भर्ती के लिए करीब 50.14 लाख आवेदन आए हैं। पिछली किसी भी यूपी पुलिस भर्ती में इतने अधिक आवेदन कभी नहीं आए।  तगड़ा कॉम्पिटीशन होगा। पुरुष अभ्यर्थियों में एक पद के लिए 83 दावेदार हैं जबकि महिलाओं में एक पद पर 125 उम्मीदवार दावेदारी करेंगी। आपको बता दें कि कुल वैकेंसी के लिए करीब 12000 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रहेंगे। 

एग्जाम पैटर्न

लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि, तार्किक क्षमता  के प्रश्न थे। कुल 150 प्रश्न होंगे। 

फिजकल टेस्ट – लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ और महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी।

फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर निकाली जाएगी। इस भर्ती में कोई इंटरव्यू नहीं होगा। कोई वेटिंग लिस्ट तैयार नहीं होगी। 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments