Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUP Police Constable Exam LIVE : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू,...

UP Police Constable Exam LIVE : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू, हुई तगड़ी तलाशी, मंगलसूत्र तक उतरवाए


ऐप पर पढ़ें

UP Police Constable Exam Live Updates : आज और कल यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हो रही है। परीक्षा दोनों दिन दो दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट 10 बजे से 12 बजे तक है। फिर दोपहर में 3 बजे से 5 बजे के बीच अभ्यर्थी बैठेंगे। दो दिनों की इस परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है, जिसमें छह लाख से ज्यादा अन्य राज्यों के अभ्यर्थी हैं। एक्सट्रा टेनें और रोडवेज बसें चलाई जा रही हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर शुक्रवार रात से ही राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई। ट्रेन में सीट न मिलने के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सॉल्वर की धरपकड़ के लिए फेस रिकग्निशन, बायो मैट्रिक फिंगर प्रिंट के साथ सीसीटीवी से निगरानी हो रही है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आगमन को देखते हुए रेलवे और रोडवेज ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। 

UP Police Constable Exam Live Updates : यहां पढ़ें 75 जिलों में हो रही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का लाइव अपडेट

9.30 AM : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन की पहली शिफ्ट की परीक्षा शुरू होने वाली है। एंट्री गेट बंद कर दिए गए हैं। परीक्षा 10 बजे शुरू होगी। प्रवेश 9.30 बजे बंद कर दिया गया।

9.10 AM : कानपुर रेलवे स्टेशन की भीड़ की फोटो वायरल

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शुक्रवार आधी रात को अभ्यर्थी पहुंचने लगे। स्टेशन पर भीड़ बहुत बढ़ गई। आरपीएफ, जीआरपी अफसरों ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था संभाली। अभ्यर्थियों ने ट्रेनों पर ही कब्जा कर लिया। सामान्य यात्रियों को अपनी सीट पाने के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

8.15 AM :  पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों का अलीगढ़ स्टेशन पर हंगामा

अलीगढ़ में ट्रेन में सीट न मिलने पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा काटा। गैर जनपद में परीक्षा देने जाने वाले परीक्षार्थियों को वाहनों की भारी कमी का सामना करना पड़ा। आगरा, मथुरा,फिरोजाबाद आदि जनपदों में परीक्षा देने जाने वाले परीक्षार्थियों को  घन्टों बसों व ट्रेनों के लिए भटकना पड़ा। इस बीच दिल्ली से कानपुर की ओर जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची तो परीक्षार्थी जनरल कोच जगह न होने पर एसी कोच में चढ़ने लगे। कोच में पहले से सवार यात्रियों ने विरोध किया तो परीक्षार्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। आरपीएफ, जीआरपी अफसरों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें शांत कराया।

 यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आज से, घड़ी, पर्स, जूलरी बैन, कब बंद होंगे गेट, कौन से डॉक्यूमेंट ले जाना अनिवार्य, जानें 10 नियम

08:10 AM : बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन के बाद मिलेगा प्रवेश, सीसीटीवी से होगी निगरानी

सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए बनाए गए हर केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। केंद्र पर अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार केंद्र पर्यवेक्षक के रूप में डीएसपी से लेकर सब इंस्पेक्टर मौजूद रहेंगे। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों के बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन के बाद भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। 

8.05 AM :  अभ्यर्थियों को हिदायत दी गई है कि वे रेलवे स्टेशन पर न रुकें। पुलिस भर्ती को देखते हुए रोडवेज बसों की भी अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों की मदद के लिए चारबाग व लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाया गया है। परीक्षा के चलते सिटी बसों के कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त की गई हैं। रोडवेज अफसरों के अनुसार चारबाग व कैसरबाग से 50-50 अतिरिक्त रोडवेज बसें चलेंगी।।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments