Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUP Police Constable Exam LIVE : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की दूसरे...

UP Police Constable Exam LIVE : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की दूसरे दिन की परीक्षा आज, धागा व मंगलसूत्र पर भी रोक


ऐप पर पढ़ें

UPP UP Police Exam 2024 Live: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है। 17 फरवरी को लगभग शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई। वहीं परीक्षा में सख्ती इतनी ज्यादा रही है कि विवाहित महिलाओं को मंगलसूत्र व कलाई का धागा तक उतारना पड़ा है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि कलावा, ताबीज या अन्य प्रकार का गले में धागा डालकर न जाएं। अन्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश के वक्त कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। वहीं महिला भी अपने बालों के क्लिप या किसी प्रकार की ज्वैलरी पहनकर न जाएं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक संपन्न होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर में 3 बजे से 5 बजे तक होगी। आपको बता दें कि पहले दिन 17 फरवरी 2024 की परीक्षा से पहले 16 फरवरी को प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सॉल्वर गैंग के 19 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। इनके पासे बड़े पैमाने पर नकदी भी मिली थी। परीक्षा में सेंध लगाने वालों के खिलाफ यूपी पुलिस को यह बड़ी कामयाबी थी।

 

07:40 AM : यूपी पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल परीक्षा के पहले दिन परीक्षा में नकल/पेपर लीक/सेंधमारी करने की कोशिश में अलग-अलग जिलों से 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। 

07:30 AM : उत्तर प्रदेश पुलिस ने पेपर लीक ( UP Police Constable Paper Leak ) या अन्य प्रकार की भ्रामक खबरों को लेकर भी सूचना जारी की थी कि अभ्यर्थी सोशल मीडिया की भ्रामक खबरों पर भरोसा न करें। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments