Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUP Police Constable Exam: एक बार फिर यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के...

UP Police Constable Exam: एक बार फिर यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के कई केंद्रों के पते बदले, देखें नई लिस्ट


UP Police Exam : एक बार फिर यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के कई केंद्रों के पतों में बदलाव किया गया है। इस बार चार जिलों लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, कानपुर देहात के चार केंद्रों के पतों में करेक्शन की गई है। संशोधन की यह जानकारी आप नीचे देख सकते हैं। इससे पहले कौशांबी, गाजियाबाद, सीतापुर, संभल और लखीमपुर खीरी के परीक्षा केंद्रों के पतों में तब्दीलियां की गई थीं। नागरिक पुलिस में सिपाही (कांस्टेबल) के 60244 पदों पर भर्ती के लिए शनिवार व रविवार को दो-दो पालियों में होने वाली लिखित परीक्षा के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। प्रदेश के सभी 75 जिलों में बनाए गए 2385 परीक्षा केंद्रों और उसके आसपास पर कड़े सुरक्षा प्रबंधों के साथ-साथ हॉट-स्पॉट पर क्यूआरटी तैनात की गई है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए एसटीएफ ने भी मोर्चा संभाल लिया है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आगमन को देखते हुए रेलवे और रोडवेज ने भी सक्रियता बढ़ा दी है।

एक दिन पहले इन 4 केंद्रों के पते बदले गए थे 

लखनऊ

पहले परीक्षा केंद्र का नाम – आर्यामान पब्लिक हाईस्कूल, योगेन्द्र नरग, त्रिवेणी नगर – III , सीतापुर रोड, लखनऊ

परीक्षा केंद्र का पूरा और सही पता-  आर्यमान पब्लिक हाईस्कूल, योगी नगर, त्रिवेणी नगर – III, सीतापुर रोड, लखनऊ

उन्नाव

पहले परीक्षा केंद्र का नाम – एस.एन.एस इंटर कॉलेज, बुधवारी, उन्नाव, थाना क्षेत्र कोतवाली, उन्नाव

परीक्षा केंद्र का पूरा और सही पता- सन.डी.सन. इंटर कॉलेज, बुधवारी, उन्नाव, थाना क्षेत्र कोतवाली, उन्नाव

हरदोई

पहले परीक्षा केंद्र का नाम – गंगा देवी स्कूल, लखनऊ रोड, नानकगंज, झाला, हरदोई

परीक्षा केंद्र का पूरा और सही पता- गंगा देवी इंटर कॉलेज, शुगर मिल रोड, मिल कॉलोनी, हरदोई

कानपुर देहात

पहले परीक्षा केंद्र का नाम – कृष औद्योगिक इंटर कॉलेज, मोहम्मदपुर पुलिस स्टेशन, भोगनीपुर, कानपुर देहात।

परीक्षा केंद्र का पूरा और सही पता- श्री कृष्ण औद्योगिक इंटर कॉलेज, मोहम्मदपुर, मलासा, भोगनीपुर, कानपुर देहात

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से, 19 सॉल्वर दबोचे, रेल व बस स्टेशनों पर उमड़ा अभ्यर्थियों का सैलाब

दो दिन पहले इन पांच केंद्रों के पते बदले गए थे 

कौशांबी 

पहले परीक्षा केंद्र का नाम – हुबलाल इंटर कॉलेज, भरवारी, महोबा

परीक्षा केंद्र का पूरा और सही पता- हुबलाल इंटर कॉलेज, भरवारी, कौशांबी

गाजियाबाद

पहले परीक्षा केंद्र का नाम – रायल ए.जे. इंस्टीट्यूट, पिनकोड – 201013

परीक्षा केंद्र का पूरा और सही पता- रॉयल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट एनएच 24, डासना, गाजियाबाद पिन कोड – 201015

सीतापुर 

पहले परीक्षा केंद्र का नाम – आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, तारिनपुर

परीक्षा केंद्र का पूरा और सही पता- आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, करसाला रोड, नेपलापुर, सीतापुर

संभल

पहले परीक्षा केंद्र का नाम – एमजीएम डिग्री कॉलेज, चंदौसी, संभल

परीक्षा केंद्र का पूरा और सही पता-  एमजीएम डिग्री कॉलेज, संभल

लखीमपुर खीरी

पहले परीक्षा केंद्र का नाम – कृषक समाज इंटर कॉलेज, देवकली रोड, लखीमपुर खीरी

परीक्षा केंद्र का पूरा और सही पता- कृषक समाज इंटर कॉलेज, फत्तेपुर, लखीमपुर खीरी

इसके अलावा यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि महोबा के राजकीय इण्टर कॉलेज केंद्र में कोई परिवर्तन नहीं है। कृपया अभ्यर्थी अपना ईमेल एक बार फिर से चेक करें।

हर केंद्र पर जैमर लगाया

सिपाही के 60244 पदों पर भर्ती के लिए शनिवार व रविवार को होने वाली परीक्षा के संबंध में डीजीपी प्रशांत कुमार ने डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा एवं एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर तैयारियों का जायजा लिया था। परीक्षा में 48 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है, जिसमें छह लाख से ज्यादा अन्य राज्यों के अभ्यर्थी हैं। परीक्षा की शुचित व पवित्रता बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्र में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। ब्लूटूथ या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को फेल करने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाया गया है। वहीं,एडीजी जीआरपी जेएन सिंह ने चारबाग स्टेशन पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। परीक्षा के चलते सिटी बसों के कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त की गई हैं। चारबाग व कैसरबाग से 50-50 अतिरिक्त रोडवेज बसें चलेंगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments