ऐप पर पढ़ें
UP Police Constable Exam 2024:उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रमोशनल बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेूल भर्ती के लिए अब तैयारियां शुरू कर दी हैं। अभी परीक्षा केंद्रों को लेकर विचार किया जा रहा है। दरअसल फरवरी माह में भर्ती आयोजित होनी है और बड़ी संख्या में इसमें उम्मीदवार भाग लेंगे, ऐसे में परीक्षा के लिए अभी से चीजें फाइनल की जा रही हैं। यूपी पुलिस भर्ती और प्रमोशनल बोर्ड की तरफ से केंद्रों का निर्धारण लगभग फाइनल है। परीक्षा में लगभग 31 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है, जिसके लिए पूरे प्रदेश में लगभग 6484 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा कराने के लिए बुलंदशहर जिले में जिले में भर्ती परीक्षा होगी 52 केंद्रों की सूची डीआईओएस द्वारा भर्ती बोर्ड लखनऊ को भेजी दी है, जिले की सातों तसहीलों में यह केंद्र बनाए गए हैं। 40 हजार से अधिक परीक्षार्थी जिले में परीक्षा के लिए आवंटित किए हैं।
डीआईओएस ने बताया कि बोर्ड से अब फाइनल केंद्रों की संख्या आएगी और इसके बाद तैयारियों को तेजी से पूरा किया जाएगा। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जिले में 52 स्कूलों ने सहमति दी है, भर्ती बोर्ड को इसकी पूरी रिपोर्ट भेज दी गई है। बोर्ड की गाइड लाइन के आधार पर स्कूलों का चयन किया है। फरवरी माह में परीक्षा प्रस्तावित है तो तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। बोर्ड से गाइड लाइन आ चुकी है और उसी के तहत जिले में परीक्षा होगी।
इस भर्ती को लेकर सीएम आदित्यनाथ ने भर्ती परीक्षा पारदर्शी और पूरी सुरक्षा के साथ कराने के निर्देश दिए हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सीएम सख्त हैं और उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी दागी स्कूल को केंद्र न बनाया जाए। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी होनी चाहिए।