Wednesday, March 26, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsUP Police SI Vacancy 2023: जारी हुआ यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती...

UP Police SI Vacancy 2023: जारी हुआ यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 921 वैकेंसी का नोटिफिकेशन, 10 खास बातें


UP Police SI Vacancy 2023: यूपी पुलिस एसआई एएसआई भर्ती 2023 के नोटिफिकेशन का इंतजार खत्म हुआ। उत्तर प्रदेश पुलिस पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गुरुवार शाम पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती-2023 ( UP Police SI ASI Vacancy 2023 ) के कुल 921 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी। इच्छुक व योग्यत उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in का जाकर 7 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 है। फीस जमा कराने और फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2024 है। एसआई की यह भर्ती दो साल बाद निकली है। इससे पहले  उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB या UPPBPB ) ने यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की 9534 वैकेंसी निकाली थी। 

यहां पढ़ें यूपी पुलिस एसआई भर्ती की 10 खास बातें 

1. कुल 921 वैकेंसी में यूपी पुलिस एसआई (गोपनीय) के 268 पद, एएसआई क्लर्क के 449, एएसआई अकाउंटेंट के 204 पद हैं। एसआई (गोपनीय)  में 114 पद अनारक्षित हैं। 25 पद ईडब्ल्यूएस के लिए, 71 ओबीसी, 54 एससी और 4 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। 

एसआई पदों के लिए योग्यता 

एसआई पद के लिए – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन

2. आयु सीमा – 21 से 28 वर्ष।

उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

3. वेतनमान – 9300- 34800 व ग्रेड पे – 4200 रुपये 

4. कद-काठी संबंधी योग्यता 

ऊंचाई 


सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 168 सेमी

एसटी वर्ग के लिए – 160 सेमी

सीना 

सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी

एसटी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी

ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।

5. महिलाओं के लिए 

ऊंचाई 

सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 152 सेमी

एसटी वर्ग के लिए – 147 सेमी

वजन 

सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40 किलोग्राम

6. शारीरिक दक्षता परीक्षा 

पुरुषों के लिए – 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।

महिलाओं के लिए – 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।

7. कैसे होगा चयन 

लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा।

यहां देखें पूरा नोटिफिकेशन

8. फाइनल मेरिट 

ऐसे अभ्यर्थी जो शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालिफाई कर लेंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।

9. आवेदन फीस 

जनरल व ओबीसी – 400 रुपये 

एससी, एसटी – 400 रुपये 

10.  इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे। 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments