Home National UP Politics: अखिलेश यादव ने डिप्टी CM केशव मौर्य पर फिर कसा तंज, कहा- मर्जी से कुछ भी नहीं कह सकते

UP Politics: अखिलेश यादव ने डिप्टी CM केशव मौर्य पर फिर कसा तंज, कहा- मर्जी से कुछ भी नहीं कह सकते

0
UP Politics: अखिलेश यादव ने डिप्टी CM केशव मौर्य पर फिर कसा तंज, कहा- मर्जी से कुछ भी नहीं कह सकते

[ad_1]

शाश्वत सिंह

झांसी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के झांसी दौरे के अपने दूसरे दिन भी बीजेपी सरकार पर हमलावर रहे. बुधवार को एसपी की नेता दीपाली रायकवार के घर पहुंचे अखिलेश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. बाद में घर के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या पर तंज कसते हुए कहा कि वो सिर्फ मंत्री की नौकरी कर रहे हैं. उनके पास कोई ताकत नहीं है. वो अपनी मर्जी से कुछ नहीं कह सकते. सिर्फ अपने मुखिया (सीएम योगी आदित्यनाथ) की भाषा बोलते हैं.

अखिलेश ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्या पिछड़े वर्ग से आते हैं, लेकिन इसके बावजूद वो पिछड़ों की मदद नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें उनका हक नहीं दिलवा पा रहे हैं. अगर वो ज्यादा बोलेंगे, तो अभी तो सिर्फ डिमोशन हुआ है, भविष्य में उनकी नौकरी भी जा सकती है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

कुलपतियों की नियुक्ति पर उठाया सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों में फैले भ्रष्टाचार और नियुक्तियों पर भी सवाल उठाया. उन्होंने झांसी के कुलपति की नियुक्ति पर सवाल उठाया. साथ ही, कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक को संरक्षण देने का आरोप लगाया. अखिलेश ने कहा कि इस सरकार में व्यापारी भी परेशान हैं. अगर वो सामान दुकान के बाहर रख ले तो उन्हें ‘जेब वाला टैक्स’ देना पड़ता है.

सलमान खुर्शीद के बयान को किया नज़रअंदाज

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद के द्वारा राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करने वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि वो ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देते. दुनिया में लोग न जाने क्या-क्या कहते रहते हैं.

अखिलेश यादव जेल में बंद पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव से मिलने झांसी आए थे. अपने दो दिवसीय दौरे पर उन्होंने यहां पार्टी पदाधिकारियों और व्यापारियों से भी मुलाकात की.

Tags: Akhilesh yadav, Deputy CM Keshav Maurya, Jhansi news, Up news in hindi, UP politics

[ad_2]

Source link