ऐप पर पढ़ें
UP Rain: यूपी में तूफानी हवाओं संग हल्की से मध्यम बारिश से एक बार फिर मौसम बदल गया है। यूपी के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। नतीजन तापमान में 2 से 5 सेंटीमीटर तक नीचे चला गया है। कानपुर में शनिवार को ज्यादा बारिश तो नहीं हुई लेकिन हल्की बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर चलता रहा। घने बादलों की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि न्यूनतम तापमान 11 से 18.4 डिग्री सेल्सियस हो गया। न्यूनतम तापमान में 7.4 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवाओं ने फसलों को बर्बाद किया।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के साथ अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी ने मौसम पूरी तरह बदल दिया। शुक्रवार रात से ही तूफानी हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। रात भर चला यह क्रम दिन में भी जारी रहा। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में शनिवार शाम छह बजे तक करीब 3.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। मौसम विभाग ने रविवार देर रात सोनभद्र, अलीगढ़, बुलंदशहर, जी.बी. नगर और गाजियाबाद समेत कई जिलों में गरज के साथ बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना जताई है।
तेज हवाओं से फसलें चौपट
बारिश से फसलों को जितना नुकसान नहीं पहुंचा उससे कहीं ज्यादा तूफानी हवाओं ने बर्बादी ला दी। तेज हवा के कारण खड़ी फसलें गिर गईं। हल्की बारिश के बीच जब फिर तूफानी हवाएं चलीं तो फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचा। जिन फसलों को नुकसान पहुंचा उसमें मुख्य रूप से सरसों, चना शामिल है। आलू की फसल को भी नुकसान पहुंचा। सोया-मेथी, गोभी, हरी धनिया समेत ऐसी ही अन्य फसलें भी प्रभावित हुईं। कानपुर के आसपास छिटपुट स्थानों पर हल्की ओलावृष्टि हुई लेकिन इसका कोई खास असर नहीं पड़ा।
हल्की बारिश होने की संभावना
सीएसए के मौसम विज्ञानी के मुताबिक सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश भी संभव है। तेज हवाएं चलेंगी। तेज हवाओं के कारण किसानों को ज्यादा परेशानी हो सकती है। 05 मार्च की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र की ओर आ सकता है। अगले चार दिनों तक हल्के से मध्यम बादल छाए रहने की संभावना है।
पश्चिमी यूपी में बारिश के साथ गिरे ओले
पहाड़ों पर सर्दी के सीजन के सबसे सशक्त पश्चिमी विक्षोभ ने मेरठ सहित वेस्ट यूपी को व्यापक स्तर पर प्रभावित किया। शुक्रवार देर रात से ही धूलभरी तेज हवा और बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया। शनिवार को दिनभर बादल और तेज हवाएं चली। शाम को दौराला, रोहटा रोड और देहात क्षेत्र में अनेक स्थानों पर तेज ओलावृष्टि हुई। दौराला क्षेत्र में केवल सूखे ओले गिरे।