Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalUP Rain: यूपी में इन तीन दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश, आ...

UP Rain: यूपी में इन तीन दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश, आ गया मौसम विभाग का ताजा अलर्ट


IMD Rainfall Alert, UP Weather Update: मौसम विभाग ने उत्तराखंड, बिहार समेत कई राज्यों में आने वाले दिनों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, जिन राज्यों में बारिश नहीं हो रही है, उसके लिए मौसम विभाग ने बताया है कि अगले एक हफ्ते के बाद मॉनसून की स्थिति में सुधार होगा।

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 11 से 13 अगस्त, उत्तराखंड में 11-15 अगस्त, पंजाब हरियाणा में 11 और 13 अगस्त, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 11, 13, 14 भारी बारिश होगी। इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 11 से 13 अगस्त तक और जम्मू में 11 अगस्त को मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर पश्चिम के अन्य राज्यों में अगले एक हफ्ते तक बारिश की कम गतिविधियों के संकेत हैं।

पूर्वी भारत की बात करें तो बिहार, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 11-13 अगस्त, गंगीय पश्चिम बंगाल में 12 और 13 अगस्त, झारखंड में 12 और 13 अगस्त को तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। वहीं, बिहार, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 11 और 12 अगस्त को तेज बरसात होगी।

नॉर्थईस्ट इंडिया की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में 11 से 15 अगस्त को भारी बारिश होने जा रही है। नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 11, 12 और 15 अगस्त को मूसलाधार बारिश होगी। इसके अलावा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में 11 अगस्त को भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, धामी ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने को कहा

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के छह जिलों में शुक्रवार के लिए बारिश का ‘आरेंज’ अलर्ट तथा अगले तीन दिनों के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों खासकर पर्यटकों को इस दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री ने एक टवीट में कहा, ”मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई जिलों में ‘रेड’ एवं ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है। आप सभी प्रदेशवासियों एवं पर्यटकों से अनुरोध है कि अनावश्यक यात्रा से बचें।” धामी ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन एवं राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं और वह स्वयं भी संबंधित अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर प्रत्येक परिस्थिति की निगरानी कर रहे हैं। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments