Thursday, April 17, 2025
Google search engine
HomeNationalUp Rain Update: मुरादाबाद मंडल में झमाझम बारिश, सड़क से लेकर गलियों...

Up Rain Update: मुरादाबाद मंडल में झमाझम बारिश, सड़क से लेकर गलियों तक भरा पानी, 50 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा


ऐप पर पढ़ें

Today Rain Update: मुरादाबाद मंडल में रविवार को हुई रिकॉर्ड बारिश से जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा और संभल जिलों में पिछले दो दिन से हो रही बारिश के चलते कई घर और दीवारें गिरने से दर्जन भर लोग जख्मी हो गए। मलबे में दबकर लाखों का सामान खराब हो गया। तमाम इलाकों में जलभराव होने से लोगों को आने-जाने में दुश्वारियों का सामना करना पड़़ा। रामपुर के सैदनगर क्षेत्र के बहादुरगंज में मकान की छत गिरने से बच्चों समेत छह लोग दब गए। अमरोहा में बारिश में दो भाइयों के मकान भर-भराकर गिर गए। हादसे में परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। बारिश का पानी खेतों में भरने से सब्जी की फसल के साथ ही धान को भी नुकसान पहुंचा है।

 मुरादाबाद में रविवार को 162 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। एक ही दिन में सबसे अधिक बारिश होने का करीब 50 साल का रिकॉर्ड टूट गया। पिछले दो दिनों से जारी बारिश से मुरादाबाद शहर का अधिकांश हिस्सा जलभराव की चपेट में आ गया। मुरादाबाद के अधिकांश पॉश इलाकों में एक से डेढ़ फुट तक पानी भर गया। ठाकुरद्वारा क्षेत्र में तेज हवा चलने से जवाहर नवोदय विद्यालय और डिलारी फीडर पर पेड़ गिर गया, इससे दोनों जगह बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कुंदरकी में धान की फसल गिरकर बर्बाद हो गई। कांठ के दरियापुर में किसानों के खेतों में पानी भर गया। बिलारी में धान की फसल पानी में डूब गई।

रामपुर में सड़कों से लेकर घरों तक में पानी घुस गया है। कई जगह पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति ठप है। कोसी का जल स्तर भी बढ़ने लगा है। सैदनगर क्षेत्र के बहादुरगंज में मकान की छत गिरने से बच्चों समेत छह लोग दब गए। वहीं बिलासपुर में कच्चा मकान गिर गया। शाहबाद में पांच मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। रोशन बाग, आदर्श कालोनी और शौकत अली रोड पर जलभराव में सड़क किनारे के गड्ढे नहीं दिखने से वाहन भी फंस गए। अमरोहा में दो दिन में 51 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। बारिश के साथ तेज हवा चलने से सब्जी, धान और गन्ने की फसल गिरने से किसानों को नुकसान बताया जा रहा है।

डिडौली कोतवाली क्षेत्र में इकोंदा रोड पर दो भाइयों के मकान गिर गए। हादसे में मलबे में दबकर लाखों रुपये का सामान भी खराब हो गया। दूसरी तरफ शहर के मोहल्ला नौबतखाना में जर्जर हाल मकान जमींदोज हो गया। एक दिन पहले ही परिवार किराये के मकान में शिफ्ट हुआ था संभल में धान की अगेती फसल जमींदोज हो गई है। जमीन पर गिरी फसल में पानी भर गया है। नगर पंचायत सिरसी में खाली पड़ा पुराना मकान भी बारिश के दौरान गिर गया। जिले में कहीं भी कोई जनहानि नहीं हुई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments