ऐप पर पढ़ें
UP Rain Update: मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश पर मानसून सामान्य है। आगामी 28 अगस्त तक राज्य के विभिन्न अंचलों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दरम्यान पश्चिमी यूपी पर मानसून अपेक्षाकृत ज्यादा मेहरबान रहेगा। अगले दो दिनों के दौरान पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी भी जारी की गयी है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन अमृतसर, करनाल, मेरठ, लखनऊ, गया, मालदा से होकर पूर्व की ओर असम होते हुए नागालैण्ड तक जा रही है। बीते चौबीस घण्टों के दौरान राज्य में मानसून सामान्य रहा। पश्चमी उ.प्र. में कुछ स्थानों पर और पूर्वी अंचल में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। एक या दो स्थानों पर भारी बारिश भी हुई।
प्रदेश में सबसे अधिक 17 सेण्टीमीटर बारिश बलिया के गायघाट पर रिकार्ड की गयी। इसके अलावा बहराइच के कतर्नियाघाट पर 13, बरेली के बहेड़ी में 12, सहारनपुर में नौ, संभल के गुन्नौर में आठ, बुलंदशहर के आठ, गोरखपुर के बर्डघाट में सात, लखीमपुर खीरी के शारदानगर में सात-सात सेण्टीमीटर, संभल में छह, ललितपुर में छह रामपुर के मिलक में पांच सेण्टीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी।