
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
UP TGT-PGT Recruitment 2021: प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2016 व 2021 की भर्ती में चयन के बावजूद शिक्षकों के कार्यभार ग्रहण न करने के कारण रिक्त रह गए दो हजार से अधिक पदों पर प्रतीक्षा सूची से चयन के लिए काउंसिलिंग शिक्षा निदेशालय में सोमवार से शुरू होगी।
काउंसिलिंग 26 जुलाई तक सुबह 11 से तीन बजे तक होगी। पहले दिन टीजीटी 2016 हिन्दी व गृह विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। हिन्दी में अनारक्षित वर्ग में 38, ओबीसी 21, एससी 27 व एसटी का एक पद रिक्त है। जबकि गृह विज्ञान में अनारक्षित दो व ओबीसी में चार पद हैं। मंगलवार को सामाजिक विज्ञान विषय के लिए काउंसिलिंग होगी। इसमें अनारक्षित वर्ग में 84, ओबीसी 31, एससी 28 व एसटी का एक पद है।
[ad_2]
Source link