UP Top 10 News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले सप्ताह हापुड़ में वकीलों पर कथित पुलिस लाठीचार्ज को लेकर उत्तर प्रदेश में वकीलों की शिकायतों पर गौर करने के लिए एक समिति गठित की है। न्यायमूर्ति मनोज के. गुप्ता अध्यक्ष के रूप में समिति की अध्यक्षता करेंगे।
जौहर ट्रस्ट को नोटबंदी के साल 2222.50 लाख रुपये दान में मिले थे। यही चंदा, अब आयकर के निशाने पर है। इसके चलते आजम खान के कई ठिकानों पर आईटी की रेड भी डाली गई।
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन फिर बारिश के आसार हैं। इस दौरान हल्की फुहार या दो से तीन बार सामान्य बारिश हो सकती है।
पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें
1- वकीलों की हड़ताल में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया दखल, शिकायत के लिए गठित कमेटी
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले सप्ताह हापुड़ में वकीलों पर कथित पुलिस लाठीचार्ज को लेकर उत्तर प्रदेश में वकीलों की शिकायतों पर गौर करने के लिए एक समिति गठित की है। न्यायमूर्ति मनोज के. गुप्ता अध्यक्ष के रूप में समिति की अध्यक्षता करेंगे। कमेटी 16 सितंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट के कमेटी रूम में बैठक करेगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2- प्रेमिका का सेक्स वीडियो जीजा को दिया, फिर बहनोई-साला एक साथ रेप करने लगे, लड़की ने जान दी
यूपी के कानपुर में नाबालिग की शादी का समझौता करवा दिया गया। नाबालिग को उसके बॉयफ्रेंड ने रेप के बाद ब्लैकमेल भी किया। इस रेप और प्रताड़ना से तंग आकर लड़की ने जहर खाकर जान दे दी। मम्मी-पापा मुझे माफ करना…टॉर्चर से परेशान होकर दे रही हूं जान। उसने और उसके जीजा ने मेरे साथ कई बार गलत हरकत की। मेरे साथ जबरदस्ती की और वीडियो भी बना लिया। लिखकर सुसाइड कर लिया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3- लखनऊ में NSG-ATS की मॉकड्रिल, आसमान में मंडराए हेलीकाप्टर, खतरे का ऐसे खात्मा
लखनऊ शहर के प्रमुख भवन, मॉल व रेलवे-बस स्टेशनों पर आतंकी हमला हो जाए तो उससे निपटने के लिए मौजूद उपायों को और मजबूत करने के लिए यूपी पुलिस और एनएसजी कमाण्डो ने गुरुवार को भी पर मॉक ड्रिल किया। जिसे ‘गांडीव-वी’ नाम दिया गया है। मॉक ड्रिल शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर की रही है। इसी कड़ी में पुलिस मुख्यालय, विधान भवन में अभ्यास हुआ।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4- गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए घरों और महिलाओं से लूट, ऐसे करते थे प्लानिंग
आगरा में महंगे शौक पूरे करने और गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने वाले दो शातिर चोर बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए दोनों चोर अपनी सूने घर और ऑटो में सवार महिलाओं को निशाना बनाते थे। सोने-चांदी के आभूषणों को बेचकर दोनों मौजमस्ती करते थे। पैसा खत्म होने पर फिर सूने घरों को निशाना बनाने निकल पड़ते थे। पुलिस ने दोनों को पकड़कर चार वारदात का खुलासा किया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5- सिद्धार्थनगर में दो डिप्टी सीएमओ समेत तीन पर केस, भ्रष्टाचार का मामला
सिद्धार्थनगर में सीएमओ ने दो डिप्टी सीएमओ व एक निजी अस्पताल के संचालक के खिलाफ बुधवार को इंडियन मेडिकल कौंसिल एक्ट के साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। सीएमओ ने एक निजी अस्पताल के संचालन के रजिस्ट्रेशन के लिए लेनदेन की चर्चा के वायरल वीडियो के आधार पर केस दर्ज कराया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
6- बनारस और जगन्नाथपुरी जाने के लिए आगरा से भी मिलेंगी ट्रेन, इस स्टेशन पर रुकेंगी नीलांचल समेत दो एक्सप्रेस
हिंदू धर्म और जैन धर्म के श्रद्धालुओं के साथ ही आगरा की समस्त जनता को अब बनारस और जगन्नाथपुरी तक जाने के लिए टूंडला से ही ट्रेन उपलब्ध होगी। आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल की मांग पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैश्णव ने नीलांचल एक्सप्रेस के साथ ही बनारस दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित कर दिया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
7- आजम खान पर आयकर का कसता शिकंजा, जौहर ट्रस्ट को मिला चंदा बना मुसीबत
सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान और उनके बनाए जौहर ट्रस्ट पर आयकर का शिकंजा यूं ही नहीं कसा गया है। दरअसल, आजम जब यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री थे जब उनके जौहर ट्रस्ट पर खूब धनवर्षा हुई थी। आरोप है कि जौहर ट्रस्ट को नोटबंदी के साल 2222.50 लाख रुपये दान में मिले थे। यही चंदा, अब आयकर के निशाने पर है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
8- यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को झटका, कनेक्शन लेना और महंगा होगा
उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन ने नए बिजली कनेक्शन के लिए उपभोक्ता सामग्रियों को सम्मिलित करते हुए संशोधित कास्ट डाटा बुक उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग में दाखिल कर दी है। नई बुक में उपभोक्ता समग्रियों की दरों में 25 से 50 फीसदी तक वृद्धि प्रस्तावित की गई है। उद्योगों और बड़े उपभोक्ताओं की सिक्योरिटी राशि में 100 फीसदी से भी अधिक की वृद्धि प्रस्तावित की गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
9- अयोध्या में फिल्मी सितारों की रामलीला का बदला स्थान, लक्ष्मण किला नहीं इस पार्क में होगा मंचन
इस वर्ष अयोध्या की रामलीला व मां फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सितारों के अभिनय से सजी रामलीला का मंचन लक्ष्मण किला के बजाय रामकथा पार्क में होगा। यह जानकारी बुधवार को अयोध्या की रामलीला संस्था के संस्थापक अध्यक्ष बॉबी मलिक ने दी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय बारिश की समस्या को देखते हुए लिया गया। पिछले मैदान में पानी भरने और पूरा मंच भीड़ जाने से बड़ी असुविधा हो गई थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
10- UP Weather: यूपी में गरज चमक के साथ बारिश के आसार, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
यूपी की राजधानी लखनऊ में धूप और उमस ने बुधवार सुबह से शाम तक शहर के लोगों को बेहाल रखा। बीच में कुछ देर के लिए बादल आए फिर धूप निकल आई। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन फिर बारिश के आसार हैं। इस दौरान हल्की फुहार या दो से तीन बार सामान्य बारिश हो सकती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी की अन्य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।