Home National UP Top 10 News: मोम बनाते समय हादसे में पिता-पुत्र की मौत, अतीक-अशरफ के हत्‍यारोपियों की पेशी आज 

UP Top 10 News: मोम बनाते समय हादसे में पिता-पुत्र की मौत, अतीक-अशरफ के हत्‍यारोपियों की पेशी आज 

0
UP Top 10 News: मोम बनाते समय हादसे में पिता-पुत्र की मौत, अतीक-अशरफ के हत्‍यारोपियों की पेशी आज 

[ad_1]

UP Top 10 News:कन्‍नौज में मोमबत्‍ती के लिए मोम बनाते समय हादसा हो गया। इसमें मोमबत्ती कारोबारी और उसके पुत्र की हुई दर्दनाक मौत हो गई। पिता-पुत्र आग बुझाने के दौरान झुलस गए थे। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस, शॉर्ट सर्किट को हादसे की वजह बता रही है। यह हादसा कन्‍नौज के छिबरामऊ कोतवाली के मोहल्ला बिरतिया में हुआ है।  

उधर, माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद के हत्‍यारोपियों की आज पेशी होगी। अतीक-अशरफ के हत्‍यारोपी प्रतापगढ़ जेल में बंद हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनकी पेशी होगी। पुलिस ने अतीक गैंग पर शिकंजा और कस दिया है। अतीक के एक और गुर्गे अजय खुराना को गिरफ्तार किया गया है। 

पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें

1-एनडीए हो या ‘इंडिया’ यूपी में दलित आएंगे साथ तभी बनेगी 2024 में बात, समझें कैसे?

यूपी में इन दिनों एनडीए और इंडिया में दलित मतदाताओं को रिझाने की होड़ मची है। जहां तक भाजपा का सवाल है तो पार्टी ने खतौली, घोसी और मैनपुरी उपचुनावों के नतीजों से सबक लेकर दलितों में पैठ बढ़ाने को बड़ी मुहिम छेड़ दी है। पार्टी दलित बस्तियों में संपर्क के साथ ही प्रदेश भर में दलित सम्मेलन करने जा रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

2-शिक्षकों के तबादले पर योगी सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, नियमावली में बदलाव की तैयारी; जानें डिटेल 

योगी आदित्‍यनाथ सरकार शिक्षकों के तबादले पर बड़ा फैसला ले सकती है। उत्तर प्रदेश के 331 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का एकल स्थानांतरण पांच की बजाय अब तीन साल में होगा। नियमावली में बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है। शासन के संयुक्त सचिव प्रेम कुमार पांडेय ने उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. ब्रह्मदेव से नए सिरे से स्थानांतरण नियमावली का प्रस्ताव मांगा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

3-यूपी में ऑक्सीजन की कमी से अब नही जाएगी किसी की जान, होंगे पुख्ता इंतजाम

राज्य सरकार कोविड महामारी के दौरान ऑक्सीजन की जरूरतों को देखते हुए प्रदेश में इसके लिए पुख्ता इंतजाम करा रही है। प्लांट लगाने के लिए निजी कंपनियों को अब 15 मई 2024 तक का समय दिया जाएगा। इसके साथ ही जरूरत के आधार पर अनापत्ति प्रमाण पत्र और बिजली, पानी कनेक्शन की सुविधाएं दी जाएंगी। इस संबंध में जल्द ही कैबिनेट की बैठक से प्रस्ताव पास कराने की तैयारी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4-प्राइमरी स्‍कूलों के शिक्षकों का एरियर रुकने की वजह, 4838 फाइलों पर कुंडली मारे बैठे हैं अफसर

यूपी के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों के एरियर की 4838 फाइलों पर अधिकारी और बाबू कुंडली मारे बैठे हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों को देखते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने एरियर भुगतान की पूरी प्रक्रिया मानव संपदा पोर्टल से जोड़ते हुए ऑनलाइन कर दी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5-जातीय गणना पर UP में गरमाई सियासत, अखिलेश और मुखर,कांग्रेस का ये प्लान

बिहार सरकार द्वारा जातीय गणना के आंकड़े जारी करने के बाद अब यूपी में जातीय गणना की सियासत और गर्माना लाजिमी माना जा रहा है। अपनी सियासत को जातीय गणना की मांग के इर्द-गिर्द बुनने में जुटे सपा प्रमुख अखिलेश यादव इसे और मुखर होकर उठाएंगे। वहीं दलितों और ओबीसी का खोया वोट बैंक दुबारा हासिल करने की कवायद में जुटी कांग्रेस भी निसंदेश इसे और हवा देगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

6-Caste Census: यूपी की ओबीसी आबादी 50% से अधिक, इस समिति की रिपोर्ट में कौन कितना? पढ़ें 

जाति जनगणना की मांग के बीच उत्तर प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) राज्य की कुल आबादी का 50% से अधिक होने का अनुमान है। 2001 सरकार में हुकुम सिंह समिति द्वारा स्थापित आंकड़ों के आधार पर यह अनुमान लगाया गया है। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

7-कहां छिप गए गुड्डू मुस्लिम और अरमान? सद्दाम के जरिए तलाश में पुलिस

अशरफ से अवैध मुलाकात प्रकरण में गुड्डू मुस्लिम समेत चार आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। अशरफ के साले सद्दाम के नेटवर्क के जरिये पुलिस ने अब इनकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सद्दाम के जरिए पुलिस को अशरफ की करोड़ों की प्रॉपर्टी का भी पता चला है। माफिया अतीक का करीबी गुड्डू मुस्लिम पांच लाख रुपये का इनामी है और उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

8-क्या है BH सीरीज नंबर व इसके फायदे; नोएडा में 45 गुना बढ़ा रजिस्ट्रेशन

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में भारत सीरीज (बीएच) के नंबरों के रजिस्ट्रेशन में तेजी आई है। तीन साल में इन नंबरों का रजिस्ट्रेशन 45 गुना तक बढ़ा है। परिवहन विभाग के मुताबिक, वर्ष 2021 में भारत सीरीज के 21 नंबर का रजिस्ट्रेशन हुआ था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

9-जातीय जनगणना को बसपा क्यों मान रही ऑक्सीजन? मायावती को कैसे दिख रहा अपना फायदा,समझें

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार राज्य द्वारा जातीय जनगणना के आंकड़े जारी होने के बाद बसपा चाहती है कि पूरे देश में जातीय जनगणना होनी चाहिए। उसे इस रणनीति में अपना फायदा नज़र आ रहा है। बसपा का मानना है कि दलितों, वंचितों, शोषितों और पीड़ितों को इसके बाद ही आरक्षण का वास्तविक लाभ मिलेगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

10-UP की सियासत जातीय पिच पर लाएगी सपा, तेज हुई अखिलेश की PDA पॉलि‍टिक्‍स

बिहार की जातिगत जनगणना की रिपोर्ट के खुलासे के बाद यूपी की सियायत भी जातीय जनगणना की पिच पर फिर लौटेगी? इस सवाल को सियासी दल अपने-अपने हिसाब से मथने लगे हैं, पर सबसे ज्यादा उत्साहित तो ‘इंडिया’ गठबंधन की घटक समाजवादी पार्टी दिखती है। अखिलेश यादव ने कहा है कि अब ये निश्चित हो गया है कि पीडीए ही भविष्य की राजनीति की दिशा तय करेगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

यूपी की अन्‍य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्‍दुस्‍तान’ के साथ।

[ad_2]

Source link