Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeNationalUP Top 10 News: लखनऊ में डेंगू के 20 नए मरीज मिले,...

UP Top 10 News: लखनऊ में डेंगू के 20 नए मरीज मिले, सैनिक स्‍कूल स्वीमिंग पूल में मौत की मजिस्ट्रेटी जांच होगी


UP Top 10 News: लखनऊ में शुक्रवार को डेंगू के 20 मरीज मिले। इनमें अलीगंज में चार, चन्दरनगर, इन्दिरानगर, चिनहट में तीन-तीन और मरीज मिले हैं। गुडम्बा व एनके रोड में दो-दो और सरोजनीनगर, इटौजा व एनके रोड में एक-एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य टीम ने 1183 घर, आस-पास सर्वेक्षण कर नौ घरों में मच्छरजनित स्थितियां मिलने पर नोटिस जारी किया है।

सैनिक स्कूल के स्वीमिंग पूल में डूबने से छात्र ओम बुधोलिया की मौत के मामले में अब डीएम जांच करेंगे। मंडलायुक्त और यूपी सैनिक स्कूल अध्यक्ष डॉ. रौशन जैकब ने दो स्तर से इस प्रकरण की जांच के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि पुलिस भी अपने स्तर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट, विसरा के आधार पर जांच कर रिपोर्ट तैयार करे। सीआरपीएफ एएसआई उरई निवासी मनोज कुमार का बेटा ओम सैनिक स्कूल में पढ़ रहा था। आठ सितम्बर को ओम की पूल में डूबने से मौत हो गई थी। स्कूल प्रशासन ने सूचना मनोज को दी थी। उन्होंने स्कूल पर कई सवाल उठाए और आशंका जताई थी। मनोज के आरोपों पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी थी। कई फुटेज कॉलेज से लिए गए थे। पिता मनोज ने कहा था कि वह मंडलायुक्त से शनिवार को मिलेंगे।

पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें 

1-BJP ने पिछड़ों के साथ अगड़ों को साधा, 29 जिलाध्‍यक्षों को दोबारा मौका

अगले साल यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने जिलों में बड़ा सांगठनिक बदलाव किया है। यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य तय करने वाली पार्टी ने सबको साधने का प्रयास किया है। यूं तो अगड़े, पिछड़े और दलित सबको हिस्सेदारी दी गई है, मगर पार्टी का सर्वाधिक फोकस ओबीसी को साधने पर है। यही कारण है कि उन्हें तकरीबन 40 फीसदी हिस्सेदारी दी गई है। वहीं आधी आबादी को भी चार जिलों की कमान सौंपकर प्रतिनिधित्व दिया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

2-वेस्ट UP में BJP ने खेला अत्यंत पिछड़ा कार्ड, जानें किसे कहां से मौका

मिशन-2024 की तैयारियों में जुटी भाजपा ने मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद मंडल के 19 संगठनात्मक जिलों में अत्यंत पिछड़ा कार्ड खेला है। जाट, गुर्जर, सैनी समेत अत्यंत पिछड़ा वर्ग से सात जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष घोषित हुए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

3-एक जिले में तीन साल पूरे करने पर UP पुलिस में अब की जाएगी स्‍क्रीनिंग

उत्तर प्रदेश शासन ने पुलिस विभाग में तबादलों के लिए दो अलग-अलग स्क्रीनिंग कमेटी गठित कर दी है। एएसपी और डीएसपी के तबादलों के लिए गठित पहली स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार होंगे। इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के तबादले के लिए बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष एडीजी विजिलेंस राजीव कृष्ण होंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

4-यूपी: लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू, बैठकों का कार्यक्रम जारी

आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनज़र केंद्रीय चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश का भ्रमण करते हुए मतदाता सूची के पुनरीक्षण संबंधी कार्यो की समीक्षा प्रारम्भ कर दी गयी है। प्रदेश में कानपुर नगर, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा एवं मेरठ में 75 जिलों के जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठके़ं की जाएंगी। इस क्रम में शुक्रवार  को कानपुर नगर में 17 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

5-डेंगू-चिकनगुनिया के बीच ये बीमारी बन सकती है नई मुसीबत, अलर्ट जारी

कानपुर में डेंगू-चिकनगुनिया संक्रमण के बीच स्क्रब टाइफस संक्रमण नई मुसीबत बन सकता है। उरई में स्क्रब टायफस का पहला केस मिलने के बाद डॉक्टरों ने विशेष सतर्कता बरतने को अलर्ट किया है। बुखार आने पर बिना डॉक्टर की सलाह दवाओं का प्रयोग कतई न करने की चेतावनी जारी की गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

6-75 जिलों में नहीं मिला एक भी अमान्य स्कूल, DIOS से निदेशक नाराज

उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में एक भी अमान्य माध्यमिक स्कूल नहीं मिला है। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने 30 मई, 15 जुलाई और चार अगस्त को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से अवैध रूप से संचालित अमान्य विद्यालयों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। हालांकि सभी डीआईओएस ने रिपोर्ट भेजी है कि उनके जिले में कोई भी अमान्य विद्यालय संचालित नहीं है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

7-आजम खान के मंत्री रहते किए कामों की जांच शुरू, CA पर भी कसा शिकंजा

समाजवादी पार्टी के महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खां की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। छापेमारी के तीसरे दिन आयकर के अधिकारियों ने विभागीय स्तर पर भी जांच शुरू कर दी। आयकर की टीमों ने रामपुर में विकास प्राधिकरण, जल निगम, अग्निशमन विभाग और जिला पंचायत दफ्तर में जांच की। अधिकारियों को अंदेशा है कि मंत्री रहते हुए काफी पैसा जौहर यूनिवर्सिटी में ‘डायवर्ट’ हुआ। साथ ही सहारनपुर में आजम खां के सीए केजी अग्रवाल पर भी शिकंजा कसा गया है। उनके पास से कई दस्तावेज आयकर ने कब्जे में लिए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

8-यूपी के कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक भर्ती रोकी, 24 अप्रैल के आदेश पर लगा दी रोक

यूपी में संचालित 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों से पुरुष स्टाफ को हटाने पर विवाद के कारण इन स्कूलों में भर्तियों पर रोक लगा दी गई है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने 20 अप्रैल 2023 को जारी शासनादेश में कस्तूरबा विद्यालयों में कार्यरत शैक्षणिक/शिक्षणेत्तर पुरुष कार्मिकों का नवीनीकरण न करने का आदेश दिया था। इस आदेश से प्रभावित पुरुष स्टाफ ने हाईकोर्ट में याचिकाएं कर दीं। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

9- तीन लाख की घूस के चक्‍कर में बुरा फंसा रेलवे अफसर, अब जेल में कटेंगे दिन

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिमांड अवधि पूरी हो जाने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के निलंबित प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक केसी जोशी को शुक्रवार को जेल भेज दिया। सीबीआई ने तीन दिनों में जोशी के घर से बरामद नकदी, संपत्तियों के दस्तावेज तथा बैंक खातों से बरामद रुपये के बारे में लंबी पूछताछ की। जोशी के लॉकरों की जांच की कार्रवाई भी जल्द पूरी की जाएगी। उधर, केसी जोशी कस्‍टडी में 48 घंटे से अधिक रहने के चलते स्‍वत: सस्‍पेंड हो गए हैं। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

10-इन 5 माफियाओं के बुरे दिन शुरू, कभी फिल्‍मी अंदाज में चलाते राज 

सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति से माफियाओं का खौफ धीरे-धीरे खत्म होने लगा है। पब्लिक अब बिना डरे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रही है। हाल के पांच महीने में सामने आई घटनाओं में पब्लिक ने पांच माफियाओं के खिलाफ केस दर्ज कराकर यह दिखा दिया है कि उन्हें अब माफियाओं से डर नहीं लगता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

यूपी की अन्‍य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्‍दुस्‍तान’ के साथ। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments