UP Top 10 News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को उज्जैन और इंदौर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री महाकाल का आशीर्वाद लेंगे। वह महाकाल के दर्शन पूजा के साथ कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। वहीं श्रीनाथ मंदिर में ध्वज स्तंभ के लोकार्पण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। सीएम योगी अखिल भारतीय भेष बारह पंथ नाथ संप्रदाय के अध्यक्ष भी हैं। इसलिए उनका परंपरानुसार 101 बटुकों के मंत्रोच्चार के बीच रुद्राक्ष और मोतियों की मालाएं आदि से स्वागत किया जाएगा।
उधर, केंद्र सरकार द्वारा यूपी को तीन यूनिटी मॉल देने के ऐलान के बाद अब इस पर काम शुरू हो गया है। लखनऊ में यूनिटी मॉल अवध शिल्प ग्राम में बनेगा, लेकिन उससे पहले वहां वर्तमान में मौजूद 35 वातानुकूलित शोरूम में मॉल शुरू कर दिया जाएगा। दूसरे चरण में बिल्डिंग के लिए नक्शा जल्द तैयार होगा। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई लखनऊ, आगरा व वाराणसी में प्रस्तावित यूनिटी मॉल के संबंध में बैठक यह निर्णय लिया गया।
पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें
1-चुनाव से पहले MP से आने लगा योगी को न्योता, इंदौर में CM का कार्यक्रम
मध्य प्रदेश में सरकार बचाने के लिए भाजपा की जद्दोजहद लग गई। यही वजह है कि चुनाव से पहले ही यूपी सीएम योगी को मध्य प्रदेश से न्योता आने लगा है। सीएम योगी के कार्यक्रम लगने लगे हैं। एमपी में चुनाव प्रचार के लिए सीएम योगी की भारी डिमांड है। कम से कम 20 सीटों पर उनकी रैली कराने की मांग आ चुकी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2-बीस करोड़ में कितने जीरो, जितिन के गणित में फंसे BJP सांसद कठेरिया
कभी भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के जीरो में फंसे थे। अब योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद के जीरों के चक्कर में भाजपा के ही सांसद रमाशंकर कठेरिया फंस गए। इटावा पीडब्ल्यूडी की तरफ से आयोजित विकास योजनाओं के लोकार्पण समारोह में अचानक ही मंत्री जितिन प्रसाद ने सांसद रमाशंकर कठेरिया से पूछ लिया कि 20 करोड़ में कितने जीरो होते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3-700 बेरोजगारों से 2 करोड़ हड़पने वाले 4 गिरफ्तार, खोल रखा था कॉल सेंटर
लखनऊ में इंदिरानगर के ओम प्लाजा में जालसाजों ने फर्जी कॉल सेंटर खोलकर 700 से अधिक बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिया। इनसे करीब दो करोड़ रुपए हड़पे गए। कुछ लोगों की शिकायत पर एसटीएफ ने सोमवार देर रात इस कॉल सेन्टर पर छापा मारा तो संचालक समेत चार लोग मिल गए। इनके गिरफ्तार होने पर कई खुलासे हुए।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4-यूपी में पैरामेडिकल पढ़ाई के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा, सामने आए 14 कॉलेजों के नाम; देखें लिस्ट
यूपी में फर्जी बोर्ड बना कर पैरामेडिकल कालेज चलाने और फ्रेंचाइजी बांटने के फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। इसकी जांच के लिए गोरखपुर के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने एएसपी मानुष पारीक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की है। मास्टर माइंड आगरा के पंकज पोरवाल की गिरफ्तारी के बाद अब्दुल कलाम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट और सोसाइटी संचालित करने वाले अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर सबूत जुटाए जा रहे हैं।