ऐप पर पढ़ें
UP Top 10 News Today: उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में कुख्यात माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती केंद्रीय जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। अतीक के बुधवार यानी आज दोपहर बाद तक प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है। उमेश पाल और उनके दो पुलिस सुरक्षा गार्ड की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में स्थित उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पाल की पत्नी जया पाल द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, सहयोगियों गुड्डू मुस्लिम और गुलाम सहित नौ अन्य के खिलाफ 25 फरवरी को एक मामला दर्ज किया गया था।
नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की प्रक्रिया मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी की अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो गई। पहले दिन तीन नामांकन हुए। बुधवार से ये रफ्तार पकड़ेंगे। नामांकन केन्द्रों को हाईस्पीड इंटरनेट से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। इससे प्रत्येक नामांकन कक्ष में लगे कम्प्यूटर पर दर्ज हो रहा प्रत्याशी का ब्योरा सीधे राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट तक पहुंच जाएगा। मंगलवार को डीएम ने सभी नामांकन केन्द्रों का निरीक्षण करने के दौरान इसके निर्देश दिए हैं।
पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें
1-राजस्थान में अचानक खराब हो गई अतीक की गाड़ी, फुल टेंशन में रहा माफिया
अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज लाए जा रहे माफिया अतीक अहमद की गाड़ी अचानक राजस्थान में खराब हो गई। जेल से निकलते ही अपनी जान को लेकर खतरा बता रहा माफिया इससे काफी टेंशन में आ गया। अगले ढाई घंटे तक वह बेहद तनाव में दिखा। इस दौरान राजस्थान पुलिस भी वहां मौजूद रही। गाड़ी बनने के बाद यूपी पुलिस अतीक को लेकर वहां से रवाना हुई। अतीक के बुधवार यानी आज दोपहर तक प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2-ढाई लाख का इनामी पुलिस मुठभेड़ में ढेर
यूपी के बिजनौर में ढाई लाख के इनामी बदमाश आदित्य राणा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। आदित्य राणा पर हत्या के छह और लूट के 13 केस दर्ज थे। वह लगातार फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि देर रात पुलिस ने उसकी घेराबंदी की। आदित्य राणा ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। पुलिसवाले आदित्य को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में पांच पुलिसवाले भी घायल बताए जा रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3-पहली बार अकेला पड़ा अतीक, पुलिस ने मोर्चा संभाला तो बदल गई कहानी
उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद को एसटीएफ और पुलिस एक बार फिर प्रयागराज ला रही है। जेल से मंगलवार को निकलते ही अतीक अहमद के चेहरे पर खौफ नजर आया। कांपती आवाज में उसने मीडिया से कहा कि उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है। साबरमती जेल से प्रयागराज तक के लंबे सफर पर माफिया पहली बार बिल्कुल अकेला है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4-नाबालिग बेटों को लेकर शाइस्ता परवीन की याचिका खारिज, बाल संरक्षण गृह में हैं दोनों
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माफिया अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका खारिज कर दी है। यह याचिका उनकी मां शाइस्ता परवीन ने दाखिल की थी। कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि याची ने सक्षम क्षेत्राधिकार वाले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में अवैध हिरासत को लेकर पहले ही प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर पुलिस रिपोर्ट देकर यह बता चुकी है कि दोनों को बाल संरक्षण गृह में रखा गया है।