16 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने राष्ट्रपति की ओर से शनिवार को प्रगति मैदान में दिए जा रहे डिनर में शामिल होंगे। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम योगी आज दिल्ली जाएंगे और शाम को डिनर में शामिल होंगे। वहीं अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देश भर में चल रही तैयारियों एवं सांगठनिक कार्यक्रमों को भी नियमित तौर पर संचालित करने के लिए विहिप के अखिल भारतीय अधिकारियों की दो दिवसीय बैठक यहां शनिवार से शुरू होगी। उधर, एनडीए बनाम ‘इंडिया’ की जंग में तब्दील हो चुके घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत से कई संकेत मिल रहे हैं। इस कामयाबी ने ‘इंडिया’ गठबंधन में अखिलेश यादव की अहमियत को और बढ़ा दिया है।
पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें
इकरा से प्रीति बनी ये मुस्लिम लड़की, आकाश संग लिए 7 फेरे, इश्क में दोनों ने छोड़ा घर
बरेली में पांच साल के प्रेम प्रसंग और प्रेमी के जेल जाने के बावजूद आकाश और इकरा ने हार नहीं मानी। शुक्रवार को अगस्त्य मुनि आश्रम में शुद्धिकरण कर इकरा प्रीति बन गईं और आकाश संग सात फेरे ले लिए। दोनों ने घर छोड़ दिया।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
रेल यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, 13 ट्रेनें 12 सितंबर तक रद्द, कई बदले रूट से
गोरखपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग और गोरखपुर कैंट से कुसुम्ही स्टेशन के बीच तीसरी लाइन के कमीशनिंग के चलते ब्लाक रहेगा। इससे लखनऊ-पाटलीपुत्र, शहीद एक्सप्रेस समेत 13 ट्रेनें 11 सितंबर तक जहां निरस्त रहेंगी। वहीं कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी।
सीतापुर में 8 साल की मासूम के साथ हैवानियत, मोबाइल का लालच देकर किया रेप
सीतापुर में थाना क्षेत्र के एक गांव में आठ वर्षीय मासूम हैवानियत का शिकार हो गई। एक युवक ने मासूम को घर में अकेली देखकर उसको मोबाइल देने के बहाने अपने घर ले गया और दुराचार की वारदात को अंजाम दिया। घटना बुधवार शाम की है। पुलिस ने केस दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
घोसी उपचुनाव में सपा की जीत में कितना सटीक रहा पीडीए दांव? समझें अखिलेश यादव की क्या थी गणित
एनडीए बनाम ‘इंडिया’ की जंग में तब्दील हो चुके घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत से कई संकेत मिल रहे हैं। इस कामयाबी ने ‘इंडिया’ गठबंधन में अखिलेश यादव की अहमियत को और बढ़ा दिया है। साथ ही पीडीए (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक) फार्मूले की भी इस घोसी उपचुनाव की कसौटी पर टेस्टिंग हो गई। गठबंधन की यह पहली जीत मानी जा रही है। सपा या यूं कहें इंडिया गठबंधन इसी मंत्र के जरिए मिशन-2024 में जाने को तैयार दिखता है।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
घोसी के अखाड़े में दलबदलू और ‘बड़बोले’ चित, बीजेपी हार की क्या है वजह
महज 17 महीने पहले घोसी में जयघोष करने वाले दारा सिंह चौहान शुक्रवार को उसी अखाड़े में चारों खाने चित हो गए। घोसी उपचुनाव के सियासी संदेश ने न सिर्फ दलबदलुओं को आईना दिखा दिया है, बल्कि ‘बड़बोलों’ की बोलती भी बंद कर दी है। दारा सिंह पर दांव लगाना भाजपा को भारी पड़ा। पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर कैडर वोट ने उन्हें स्वीकारने से इंकार कर दिया। भाजपा को अब 2024 के लिए पूरब की इस पथरीली जमीन पर कमल खिलाने के लिए नए सिरे से कवायद करनी होगी।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
यूपी में आसान होगा सफर, बनेंगे 2600 किमी. नए नेशनल हाईवे, एनएच से जुडेंगे ये शहर
उत्तर प्रदेश में 2600 किमी से अधिक लंबाई में नए नेशनल हाइवे (राष्ट्रीय मार्ग) का काम इस साल पूरा करने की तैयारी की गई है। चालू वित्तीय वर्ष में एनएच के 60 प्रोजेक्ट लोक निर्माण विभाग को मिले हैं। जिनमें से 24 का काम शुरू कर दिया गया है। इनमें राम-जानकी मार्ग, राम वनगमन मार्ग, अयोध्या 84 कोसी परिक्रमा, कई शहरों में बाईपास जैसे अहम प्रोजेक्ट शामिल हैं।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
विधायक इरफान की पत्नी के खाते में आए 15 लाख होंगे सीज, कमिश्नर का एक्शन
गैंगस्टर एक्ट में आरोपित सपा विधायक इरफान सोलंकी की सम्पत्तियों को सीज करने में फीलखाना पुलिस से एक बड़ी चूक हो गई है। इरफान ने गोतमबुद्ध नगर का जो फ्लैट 43 लाख में बेचा था उसके 15 लाख रुपये उनकी पत्नी के खाते में डाले गए थे, जिन्हें पुलिस फ्रीज कराना ही भूल गई थी। पुलिस कमिश्नर के संज्ञान में जब मामला आया तो उन्होंने फीलखाना इंस्पेक्टर व विवेचक को एक पत्र जारी किया है, जिसमें इंस्पेक्टर को 11 सितंबर तक पैसा फ्रीज कराने के निर्देश दिया है।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
पीएम मोदी वाराणसी से करेंगे अटल स्कूलों का शुभारंभ, योगी रहेंगे मौजूद, मंत्री ने तैयारियां देखीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान करोड़ों की सौगात देने के साथ ही पीएम मोदी वाराणसी से ही अटल आवासीय विद्यालयों का शुभारंभ करेंगे। मंडलस्तर पर इन विद्यालयों का निर्माण हो रहा है। 23 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उद्घाटन होना प्रस्तावित है। हालांकि पीएम का आगमन अभी तय नहीं है। कहा जा रहा है कि वह वर्चुअल शुभारम्भ भी कर सकते हैं।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
यूपी की अन्य खबरें और ताजा अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ