Home National UP Top 10 News Today: घोसी उपचुनाव में मतदान जारी, दिल्‍ली जाएंगे CM योगी; PM से होगी मुलाकात

UP Top 10 News Today: घोसी उपचुनाव में मतदान जारी, दिल्‍ली जाएंगे CM योगी; PM से होगी मुलाकात

0
UP Top 10 News Today: घोसी उपचुनाव में मतदान जारी, दिल्‍ली जाएंगे CM योगी; PM से होगी मुलाकात

[ad_1]

UP Top 10 News Today: मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच बीजेपी और सपा के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप भी चल रहा है। इस माहौल में पुलिस ने मऊ के डीएम को X पर धमकी देने वाले के खिलाफ केस दर्ज किया है। बता दें कि घोसी में 239 मतदान केंद्रों के 455 बूथों पर 4,30,394 मतदाता 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए 2002 अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दिल्ली जाएंगे। वहां राममंदिर को लेकर गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ अहम बैठक है। माना जा रहा है कि इसके बाद मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तारीख तय होने पर मंथन होगा। साथ ही मंदिर की सुरक्षा व प्रदेश की सियासत से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। दूसरी ओर नवंबर में प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय लिया जाना है।

पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें

1-UP के 5 जिलों में NIA छापे, BHU में सक्रिय छात्र संगठन का दफ्तर खंगाला

यूपी के पांच जिलों में आठ स्‍थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के छापे पड़े हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई नक्‍सली कनेक्‍शन और टेरर फंडिंग की जांच के सिलसिले में की गई है। प्रयागराज, वाराणसी चंदौली, आजमगढ़ और देवरिया जिलों के आठ स्थानों पर छापा मारा गया है। मंगलवार की भोर से चल रही कार्रवाई में एनआईए की कई टीमें जुटी हैं। तलाशी अभियान के साथ ही कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

2-सपा के वोटरों को रोका तो…घोसी उपचुनाव के बीच मऊ के DM को X पर धमकी

यूपी के मऊ जिले में घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मतदान जारी है। इस बीच मऊ के डीएम अरुण कुमार को X (पूर्व में ट्विटर) पर धमकी दिए जाने की बात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार डीएम को X पर मिली इस धमकी में सपा के वोटरों पर लाठीचार्ज या वोट देने का अधिकार न मिलने पर सपा सरकार आने पर नौकरी से हाथ धोने की धमकी दी गई है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 

3-आदित्‍य से सूरज की गर्मी के रहस्‍य खोलेगा आईआईटी कानपुर 

सूर्य से निकलने वाली किरणों के आसपास तापमान छह हजार डिग्री सेल्सियस रहता है और उससे कुछ दूर उसके आभामंडल की परिधि पर यह 10 लाख डिग्री सेल्सियस है। आखिर क्यों? दूर जाने पर तापमान घटने की जगह कई गुना बढ़ क्यों जाता है। इसके रहस्य इसरो के आदित्य एल-1 से मिलने वाले डेटा से सुलझ सकते हैं। इस डेटा का विश्लेषण आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक प्रो. अमितेश ओमर और उनके साथी वैज्ञानिक करेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

4-घोसी में अखिलेश की मतदान को प्रभावित करने की कोशिश, BJP ने की शिकायत

घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर सोमवार की शाम भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर शिकायती ज्ञापन सौंपा। पार्टी की ओर से शिकायत की गई कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अपील जारी कर मतदाताओं को बरगला कर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। सपा कार्यकर्ताओं द्वारा अराजकता पूर्ण माहौल बनाया जा रहा है। आयोग से निष्पक्ष चुनाव के लिए आवश्यक प्रबंध करने का आग्रह किया गया। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

5-बांदा के जिला अस्‍पताल में गजब हो गया, एक बीएचटी पर दो मरीज भर्ती

बांदा में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पहले तो भर्ती की गई महिला की बीएचटी नहीं बनाई और जब मामले का खुलासा हुआ तो पर्दा डालने के लिए दस्तावेजों में हेराफेरी कर दी। महिला की मौत के बाद उसे जिंदा शख्स के साथ एक ही बीएचटी में शामिल कर दिया। हकीकत सामने तब आई जब मृतका के परिजन मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जिला अस्पताल में भटकने लगे। सीएमएस का कहना है कि मामला गंभीर है, इसकी जांच कराई जाएगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

6-आईपीएस का सिम इस्‍तेमाल करता था ये ठग, कैसे बना करीबी?

कस्टडी रिमांड में ठग ने जिस आईपीएस का बार-बार नाम लिया था, उसी के नाम पर जारी सिम भी ठगी में इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस की तफ्तीश में इस खुलासे के बाद हड़कंप मचा है। पीएमओ अफसर बनकर ठगी करने वाला संतोष उर्फ अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ एपी सर अभी तमाम राज छिपाए हो सकता है। पुलिस एक बार फिर उसकी रिमांड मांगने की तैयारी में है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

7-कोई फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लें तो घबराएं नहीं, पुलिस से बंद कराएं

फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर साइबर अपराधी अब किसी को परेशान नहीं कर सकेंगे। पीड़ित की शिकायत पर संबंधित थाने की पुलिस अकाउंट को तत्काल बंद कर सकेगी। फेसबुक की अनुमति पर नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेल ने थानों को यह अधिकार दे दिया है। पहले यह अधिकार केवल एसपी स्तर के अधिकारी को था। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

8-लखनऊ में इन 85 कॉम्प्लेक्स, शोरूम पर चलेगा बुलडोजर, एक्शन में LDA

लखनऊ में कुकरैल नदी के डूब क्षेत्र में 85 कॉम्प्लेक्स, शोरूम और दुकानें बनी मिलीं हैं। एलडीए के सर्वे में इसका खुलासा होने के बाद इन्हें ध्वस्त किया जाएगा। प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण के लिए इन्हें नोटिस भी जारी कर दिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

9-यूपी के इस जंक्‍शन से कौन चुरा रहे बच्‍चे, 7 दिन में दूसरा बच्‍चा गायब

पीडीडीयू जंक्शन परिसर से सात दिन पहले गायब नौ महीने के बच्चे की जीआरपी तलाश कर ही रही थी कि रविवार देर रात जंक्शन के यात्री हाल से दो साल का एक और बच्चा गायब हो गया। सूचना के बाद जीआरपी बच्चे की फोटो लेकर रात करीब 12 बजे काली मंदिर के समीप कुछ लोगों से पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान जवानों को दर्जनभर युवकों ने पीट दिया। फिलहाल जीआरपी ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

10-पेंट्रीकार में डायरेक्ट जला रहे बिजली चूल्हा, सामने आई बड़ी लापरवाही

मदुरै में कोच के अंदर लगी आग की घटना से कोई भी सबक लेने को तैयार नहीं है। कुछ दिन पहले गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर एक और छह पर एक स्टॉल से छोटे सिलेण्डर मिले ही थे कि बीते दिनों पेंट्रीकार की चेकिंग में कई चौंकाने वाले दृश्य सामने आए। बीते 27 अगस्त को गोरखपुर से एलटीटी जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस के पेंट्रीकार की चेकिंग के दौरान सामने आया कि उसमें लगे विद्युत चूल्हे का कनेक्शन स्विच से नहीं, बल्कि सीधे एमसीबी से किया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

यूपी की अन्‍य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्‍दुस्‍तान’ के साथ।

[ad_2]

Source link