Home National UP Top 10 News Today: ज्ञानवापी प्रकरण के तीन केस की सुनवाई आज, रेलवे स्‍टेशन पर 24 घंटे मिलेंगे डॉक्टर, नई सुविधाओं के साथ चलेगी वंदेभारत ट्रेन

UP Top 10 News Today: ज्ञानवापी प्रकरण के तीन केस की सुनवाई आज, रेलवे स्‍टेशन पर 24 घंटे मिलेंगे डॉक्टर, नई सुविधाओं के साथ चलेगी वंदेभारत ट्रेन

0
UP Top 10 News Today: ज्ञानवापी प्रकरण के तीन केस की सुनवाई आज, रेलवे स्‍टेशन पर 24 घंटे मिलेंगे डॉक्टर, नई सुविधाओं के साथ चलेगी वंदेभारत ट्रेन

[ad_1]

UP Top 10 News Today: वाराणसी के शृंगार गौरी केस के पैरोकार जितेंद्र सिंह विसेन पर दर्ज परिवाद सहित आदिविश्वेश्वर-ज्ञानवापी केस से जुड़े तीन प्रकरणों में 20 मार्च को सुनवाई होगी। उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अब 24 घंटे डॉक्‍टरों की ड्यूटी लगेगी ताकि सफर में जरूरत पड़ने पर तत्‍काल मेडिकल हेल्‍प मिल सके। दिल्ली से वाराणसी वाया कानपुर (22435-22436) वंदेभारत एक्सप्रेस सोमवार से विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होकर चलेगी। पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें। 

1. ज्ञानवापी मस्जिद केस: तीन मामलों में सुनवाई आज, दो में आदेश की संभावना

वाराणसी के शृंगार गौरी केस के पैरोकार जितेंद्र सिंह विसेन पर दर्ज परिवाद सहित आदिविश्वेश्वर-ज्ञानवापी केस से जुड़े तीन प्रकरणों में 20 मार्च को सुनवाई होगी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में जितेंद्र सिंह विसेन समेत दो के खिलाफ परिवाद दर्ज है। संभावना है कि आज सुनवाई होने वाले तीन में केस में से दो केस में फैसला आ सकता है। 

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

2. Good News: सफर में जरूरत पड़ने पर तुरंत मिलेगी मेडिकल हेल्‍प, रेलवे स्‍टेशन पर 24 घंटे तैनात रहेंगे डॉक्‍टर

उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अब 24 घंटे डॉक्‍टरों की ड्यूटी लगेगी ताकि सफर में जरूरत पड़ने पर तत्‍काल मेडिकल हेल्‍प मिल सके। ट्रेनों में तो रेल मदद एप पर गुजारिश करने पर यात्रियों के लिए डॉक्टर और दवाएं पहुंचा दी जाती हैं और अब रेलवे स्टेशनों पर डॉक्टर भी रहेंगे।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

3. आज से नई सुविधाओं के साथ चलेगी वंदेभारत ट्रेन, जून से साढ़े तीन घंटे में दिल्‍ली टू कानपुर

दिल्ली से वाराणसी वाया कानपुर (22435-22436) वंदेभारत एक्सप्रेस सोमवार से विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होकर चलेगी। अब यह सप्ताह में गुरुवार को छोड़ छह दिन चलेगी। इसके साथ ही दिल्ली-हावड़ा रूट की पहली ट्रेन बन जाएगी, जिसके कोचों की गति क्षमता सबसे अधिक यानी 180 किमी प्रति घंटे होगी।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

4. UP Petrol Diesel Price Today: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, आगरा, प्रयागराज, बरेली में पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बदले, यूपी में आज तेल के रेट

देशभर में आज यानि 20 मार्च के पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार भारत में ईंधन की कीमत तय होती है। यूपी के प्रमुख शहरों प्रयागराज, बरेली, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर और मेरठ के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

5. UP बिजली कर्मी हड़ताल: जनता को 65 घंटे तकलीफें देकर भी हासिल कुछ नहीं

तेइस साल बाद हड़ताल के मैदान में उतरे राज्य के बिजली कर्मियों को इससे क्या हासिल हुआ ? यह अब सवालों में है। हड़ताल से प्रदेश की बिजली आपूर्ति 65 घंटे तक छिन्न-भिन्न रही, जिसने आम लोगों को तकलीफें दी। हड़ताल वापसी के बाद जो बयान संघर्ष समिति और सरकार की तरफ से आए हैं, वह बता रहे हैं कि हड़ताल से पूर्व बिजली कर्मी जहां खड़े थे समाप्त होने पर भी वहीं नजर आए।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

6. यूपी के शहरों के साथ अब गांवों में भी मिलेगी ये सुविधा, प्रति व्‍यक्ति बजट मंजूर

देश के अन्य राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी अब गांवों में घर और दुकान आदि से कूड़ा इक्‍ट्ठा किकिया जाएगा। इसके लिए कूड़ा संकलन करने के लिए आवश्यक वाहन, उपकरण आदि खरीदे जाएंगे। साल भर में इक्‍ट्ठा किए गए कूड़े में प्लास्टिक, शीशा, लोहा आदि को बेचा जाएगा, उससे जो आय होगी वह आधी-आधी संकलनकर्ता और संबंधित ग्राम पंचायत के बीच बंटेगी।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

7. 24 मार्च को वाराणसी में पीएम मोदी की सभा, जुटेंगे 20 हजार लोग, इन योजना-परियोजना की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को काशी प्रवास के दौरान सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में 20 हजार लोगों की एक सभा को भी संबोधित करेंगे। उनमें शहर के संभ्रांत लोगों के साथ सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता भी होंगे। पीएम 1781.9 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात भी देंगे। वह चित्रकूट में नेत्र ऑपरेशन कराने वाले, लोन वितरण के लाभार्थियों और सांसद खेल प्रतिभा में भाग लेने वाले युवाओं से 45 मिनट तक संवाद करेंगे।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

8. UP के बरेली में चलेंगी एसी सिटी बसें, जानें किराया और क्या होगा रूट

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इलेक्ट्रिक एसी बस सेवा को फिर से बरेली शहर में बहाल कर दिया जाएगा। सोमवार की दोपहर 12:30 बजे स्वालेनगर स्थित बस चार्जिंग स्टेशन से बसों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल होंगे। 

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

9. अवैध हथियारों के सप्‍लायरों से मुख्‍तार-अतीक का कनेक्‍शन? गैंग की कुंडली खंगालने में जुटी एटीएस

यूपी के आजमगढ़ से गिरफ्तार अवैध हथियार के सप्लायरों का माफिया सरगना मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के गिरोहों से ‘कनेक्शन’ होने की आशंका है। एटीएस की टीमें इन सप्लायरों के संपर्कों को खंगालने और उसकी जांच करने में जुटी हैं। इस गिरोह में अन्य सदस्यों के भी सक्रिय होने की सूचना है, उनकी भी तलाश हो रही है।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10. बेटी की शादी से पहले बेटे को जेल भिजवाना चाहता है ये पिता, पुलिस से लगाई गुहार; जानें पूरा मामला

यूपी के गोरखपुर में एक पिता अपनी बेटी की शादी से पहले बेटे को जेल भिजवाना चाहता है। उसने बकायदा पुलिस से इसकी गुहार लगाई है। उसका कहना है कि बेटी की शादी तय हो गई है। जब तक बेटा जेल नहीं जाएगा तब तक शादी नहीं हो पाएगी। पहली बेटी की शादी जब हुई थी तब उसे पुलिस ने थाने पर बैठाया था, फिर शादी हुई थी।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

यूपी की अन्‍य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्‍दुस्‍तान’ के साथ।

[ad_2]

Source link