Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeNationalUP Top 10 News Today: फ्री में मिलेगा गेहूं-चावल, इस तारीख से बंटेगा...

UP Top 10 News Today: फ्री में मिलेगा गेहूं-चावल, इस तारीख से बंटेगा राशन, मौलाना का दावा- अतीक को मरवाने में BJP का हाथ


UP Top 10 News Today: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना में हर महीने मिलने वाले राशन की बारी आ गई है। आज से फ्री राशन बंटना शुरू हो जाएगा। इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर ने फिर विवादित बयान दिया है। भड़काऊ बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे कहते दिख रहे हैं कि अतीक को मरवाने में जितना भाजपा का हाथ है उससे कहीं कम अखिलेश यादव का नहीं। अखिलेश यादव ने खुद को बचाने के लिए आजम खान को फंसाया। उत्तर प्रदेश विधानसभा की दो रिक्ट सीटों रामपुर की स्वार और मीरजापुर की छानबे सुरक्षित पर आज मतदान हो रहा है।

पढ़ें यूपी की टॉप टेन खबरें 

1- निशुल्क राशनः आ गया मुफ्त गेहूं और चावल लेने का मौका, जानिए कब से कब तक बंटेगा

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना में हर महीने मिलने वाले राशन की बारी आ गई है। इस महीने का राशन कोटे की दुकानों पर पहुंच चुका है। बुधवार 10 मई से इसका वितरण होगा। 22 मई तक कोटे की दुकानों से इसे लिया जा सकता है। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

2- अतीक को मरवाने में भाजपा का हाथ, अखिलेश भी जिम्मेदार, मौलाना तौकीर का वीडियो वायरल

इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर ने फिर विवादित बयान दिया है। चुनावी हलचल के बीच फरीदपुर की एक जनसभा में मौलाना तौकीर रजा के दिए भड़काऊ बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे कहते दिख रहे हैं कि अतीक को मरवाने में जितना भाजपा का हाथ है उससे कहीं कम अखिलेश यादव का नहीं। अखिलेश यादव ने खुद को बचाने के लिए आजम खान को फंसाया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

3- यूपी विधानसभा उपचुनाव: रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे सुरक्षित सीटों पर आज मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा की दो रिक्ट सीटों रामपुर की स्वार और मीरजापुर की छानबे सुरक्षित पर बुधवार 10 मई को मतदान हो रहा है। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। शाम छह बजे तक मतदान केन्द्र परिसर में जितने भी वोटर मौजूद होंगे, उन्हें अपने मताधिकार का अवसर मिलेगा। यह जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

4- मणिपुर में फंसा यूपी का बेटा, माता-पिता दर्द बयां कर बोले- दिनभर रोया, रात में हिंसा के चलते नहीं सोया

मणिपुर की हिंसा के बीच फंसे कांचनगरी के छात्र की हालत काफी खराब हो गई थी। हॉस्टल के पास ही मकानों में आग लगा दी गई। दिनभर नारेबाजी और चीखों को सुनते सुनते हॉस्टल के छात्रों की नींद गायब थी। रातभर जाकर पहरा देते थे कि कहीं कोई हॉस्टल में न हिंसात्मक घटना को अंजाम दे दे। दिनभर अपने परिवार के सदस्यों से फोन पर बात करते हुए रोते रहते थे। यह आपबीती है फिरोजाबाद के रोहित शंखवार (21) की।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

5- उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के गुर्गे देंगे गवाही, बताया- खुद भी माफिया के उत्पीड़न से थे परेशान

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद उमेश पाल हत्याकांड में गवाही देने के लिए अतीक के गुर्गे तैयार हो गए हैं। कई आरोपी पुलिस के संपर्क में हैं। अतीक के उत्पीड़न के शिकार हुए गुर्गे अब पुलिस की शरण में हैं। यही कारण है कि उमेश पाल हत्याकांड में पकड़े गए एक दर्जन से अधिक संदिग्धों के खिलाफ पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। माफिया के कई करीबियों ने पुलिस की मदद से अतीक के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कराई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6- पत्नी के हिल स्टेशन घूमने की जिद से दो महीने में टूट गई लव मैरिज, पति ने दिया तीन तलाक, जानें पूरा मामला 

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक अजब मामला सामने आया है। घर से भागकर लव मैरिज करने वाले कपल की शादी दो महीने भी नहीं टिक सकी। दरअसल शादी के बाद हिल स्टेशन घुमाने को लेकर दंपती के बीच विवाद शुरू हो गया और मामूली अनबन के बीच रिश्ता खत्म होने तक का सबब बन गई। पति ने लगातार ताने सुनकर पत्नी को तीन तलाकर देकर रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद युवती की उम्मीदों को तब बड़ा झटका लगा। जब परिजनों ने उसके लिए घर के दरवाजें बंद कर दिए। फिलहल पीड़िता अपने एक रिश्तेदार के घर पर पनाह ली है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

7- मुजफ्फरनगर दंगा: गैंगरेप पीड़िता को 10 साल बाद मिला न्याय, दो आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई 20-20 साल की सजा

मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान महिला से गैंगरेप के मामले में विशेष पाक्सो कोर्ट ने दो अभियुक्तों को 20-20 साल की सजा और सभी पर 15 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोनों को अभियुक्तों को हिरासत में लेकर जेल भेजने के आदेश दे दिए थे। इस मामले के तीसरे आरोपी की सुनवाई के दौरान मौत हो चुकी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

8- कृष्ण जन्मस्थान ईदगाह मामले में अमीन सर्वे का आदेश, पहले लंबित प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई

श्रीकृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह प्रकरण में सिविल जज सीनियर डिविजन एफटीसी की अदालत में मंगलवार को दो वादों की सुनवाई थी। लेकिन कोर्ट के व्यस्त होने से दोनों ही वादों में सुनवाई नहीं हो सकी। विष्णु गुप्ता के वाद में सुनवाई के लिए 23 मई नई तारीख दी गई है। गोपाल गिरी के वाद में मुस्लिम पक्ष की ओर से सेवन रूल इलेवन के तहत बहस के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

9- मणिपुर हिंसा में फंसे यूपी के छात्रों को लाने की कवायद शुरू, अब तक 62 को सकुशल लाया गया घर

मणिपुर में चल रही वर्तमान परिस्थितियों के कारण वहां के संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर यूपी वापस लाने का काम शुरू कर दिया गया है। यूपी के 136 छात्रों के वहां होने की सूचना अब तक मिली है। इनमें मंगलवार को 62 छात्रों को लाया गया। हिंसा प्रभावित राज्य से छात्रों को सकुशल वापस लाने के लिए राहत आयुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम शुरू किया गया है और व्हाट्सऐप नंबर 9454441080 जारी किया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

10- कानपुर में टकराया सपा-भाजपा का रोडशो, अपना रोकने पर बिफरे अखिलेश, बोले- जनसमर्थन रोकने की कोशिश

यूपी निकाय चुनाव के अंतिम और दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होना है। मंगलवार को चुनाव प्रचार का शोर खत्म होने से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव रोड शो करने कानपुर पहुंचे। इस दौरान सपा और भाजपा का रोडशो टकरा गया। भाजपा के रोडशो का नेतृत्व सतीश महाना कर रहे थे। दोनों रोडशो के बीच केवल 50 मीटर का ही फासला रहने पर पुलिस बल बीच में आ गया। पुलिस ने मानव श्रृंखला बनाकर सपा का रोड शो रोक दिया। रोड शो रुकते ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव बिफर पड़े। उन्होंने बीजेपी पर उनके रोडशो को रोकने का आरोप लगाया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यूपी की अन्‍य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्‍दुस्‍तान’ के साथ।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments