
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
UP Top 10 News Today: महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के गोंडा स्थित आवास पर दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के परिवार के लोगों, सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ के कुछ लोगों के बयान दर्ज किए हैं। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने कुछ लोगों के मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। पुलिस इस मामले में अब तक 140 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम को अपने आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें नई तबादला नीति समेत कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दिलाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी के लिए कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के मुताबिक 30 जून तक समूह क से समूह घ तक के कार्मिकों के तबादले किए जाने का प्रस्ताव पेश होगा। लखनऊ में 216 करोड़ की लागत से सीवर हाउस कनेक्शन एवं कनेक्विटी चैंबरों का निर्माण संबंधी नगर विकास विभाग का प्रस्ताव मंजूर कराया जाएगा।
पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें
[ad_2]
Source link