Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeNationalUP Top 10 News Today: मथुरा-वृंदावन में जन्‍माष्‍टमी का उल्‍लास, उर्जा मंत्री...

UP Top 10 News Today: मथुरा-वृंदावन में जन्‍माष्‍टमी का उल्‍लास, उर्जा मंत्री की अफसरों को दो टूक 


UP Top 10 News Today: जन्माष्टमी पर इस बार द्वापर जैसे योग बन रहे हैं। जो योग श्रीकृष्ण जन्म के समय थे ठीक वैसे ही। इसमें बुधवार को भाद्रमास की कृष्णपक्ष की अष्टमी और रोहिणी नक्षत्र जैसे अत्‍यंत शुभ फलदायी योग बन रहे हैं। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर एक ओर श्रीकृष्ण जन्मस्थान तो दूसरी ओर भारत विख्यात द्वारिकाधीश मंदिर में भव्य सजावट की गयी है। इनके अलावा महानगर के प्रत्येक छोटे-बड़े मंदिरों पर जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा हैै।

यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मंगलवार को बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दो टूक संदेश दिया। उन्‍होंने इंजीनियरों के लूटखसोट और लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मिलीभगत करने अनर्गल बिलिंग और फिर उसमें सुधार के धंधे को तत्काल बंद करें। एक्सईएन, एई और जेई द्वारा अपने आदमियों, एजेंसियों और दलालों के माध्यम से की जा रही वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपभोक्ताओं को ट्रस्ट बिलिंग के लिए प्रेरित करें।

पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें 

1-ब्रजभूमि में जन्माष्टमी की धूम, जन्मोत्सव के लिए तैयारी, ये रास्ते सजे

अजन्मे के जन्मोत्सव को लेकर ब्रजभूमि में भारी उल्लास है। भक्तों के समूह थिरकते हुए यहां पहुंचने शुरु हो गए हैं। श्रीकृष्ण जन्मस्थान ही नहीं समूचा शहर दुल्हन की तरह सज गया है। तिराहे-चौराहों के साथ-साथ जन्मस्थान की ओर जाने वाले मार्गों पर कहीं भंडारे तो कहीं मंचीय प्रस्तुतियों के लिए डेढ़ दर्जन से अधिक मंच सज चुके हैं। जन्माष्टमी पर इस बार 25 लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

2-जमीन के बदले किसानों को मुआवजे की रकम के साथ कार्मशियल जमीन भी मिलेगी

यूपी के आवास विभाग विकास प्राधिकरणों को जमीन दिलाने के लिए जल्द ही नई नीति लाने की तैयारी है। इसके लिए जयपुर मॉडल पर विचार किया जा रहा है। विकास प्राधिकरण किसानों से समझौते के आधार पर जमीन लेंगे और उसके एवज में पैसे देने के साथ ही मुख्य मार्ग के किनारे व्यवसायिक जमीन का प्रस्ताव देंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

3-बिजली विभाग में दलाली पर ऊर्जा मंत्री की दो टूक, बोले-ये धंधा बंद करें

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मंगलवार को बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान इंजीनियरों के लूटखसोट और लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मिलीभगत करने अनर्गल बिलिंग और फिर उसमें सुधार के धंधे को तत्काल बंद करें। एक्सईएन, एई और जेई द्वारा अपने आदमियों, एजेंसियों व दलालों के माध्यम से की जा रही वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

4-लखनऊ में फ्लैट चाहने वालों के लिए गुड न्‍यूज, 25% पेमेंट मिलेगा कब्‍जा

एलडीए की तर्ज पर अब नगर निगम भी 10 वर्ष की किस्तों पर फ्लैट बेचेगा। 25 रकम जमा करने वाले सरकारी कर्मचारियों और 35 जमा करने वाले आम नागरिकों को फ्लैट का कब्जा मिल जाएगा। लोग कब्जा लेकर रहना शुरू कर सकेंगे। इंस्टॉलमेंट सुविधा शुरू होने पर नगर निगम को फ्लैटों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

5-यूपी के इन स्टेशनों पर आसानी से मिलेगी ट्रेन, बढ़ेगा कई का ठहराव

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडोनी ने मंगलवार को प्रयागराज-चोपन रेल खंड का निरीक्षण किया। विंडो ट्रेलिंग के जरिए ट्रैक और उसके आसपास के प्रतिष्ठानों, सिग्नल, ओएचई, प्लेटफॉर्म आदि का जायजा किया। मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई और समग्र स्थिति, विशेष रूप से प्वाइंट, ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स, ओएचई स्थिति, समपार फाटकों की स्थिति देखी। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 

6- लिव-इन में रह रहे बच्चों को नहीं कर सकते मना, भले ही मजहब अलग हों: HC

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि अगर बच्चे किसी पार्टनर के साथ भी लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहें हैं तो उसमें माता-पिता हस्तक्षेप नहीं कर सकते भले ही पार्टनर का मजहब अलग ही क्यों न हो। इसका साथ ही हाई कोर्ट ने लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रह रहे अंतरधार्मिक जोड़े को धमकी मिलने पर पुलिस को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

7-अब तक इंडस्ट्री न लगा पाने निवेशकों को योगी सरकार देगी राहत, ऐसे मिलेगा फायदा

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुराने निवेशकों को इंडस्ट्री लगाने की मुहिम को आसान करने जा रही है। पुराने निवेशकों को औद्योगिक नीति-2022 का लाभ दिलाने के लिए शर्ते आसान होंगी। औद्योगिक निवेश व रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022 के तहत एलओसी के लिए आवेदन करने वाले निवेशकों ने अगर जमीन खरीद पर स्टांप ड्यूटी की छूट ले ली है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

8-गृहस्‍थ लोग जन्‍माष्‍टमी व्रत कब रखेंगे, आज या कल; जानें शुभ मुहूर्त 

भगवान श्रीकृष्‍ण के जन्मोत्सव को लेकर ब्रजभूमि में उल्लास है। भक्तों के समूह थिरकते हुए लगातार यहां पहुंच रहे हैं। इस बार जन्माष्टमी पर इस बार द्वापर जैसे योग बन रहे हैं। जो योग श्रीकृष्ण जन्म के समय थे ठीक वैसे ही। इसमें महत्वपूर्ण भूमिका बुधवार की है। बुधवार, भाद्रमास की कृष्णपक्ष की अष्टमी और रोहिणी नक्षत्र। इन्हीं मंगलकारी योग में श्रीकृष्ण का जन्मावतार हुआ था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

9-पिता की उम्र वाले स्कूल वैन चालक ने छात्रा से की गंदी हरकत

आगरा में स्कूल वैन का 55 वर्षीय चालक इमामुद्दीन नौवीं कक्षा की छात्रा से छह महीने से छेड़छाड़ कर रहा था। वैन में सवार अन्य बच्चों के उतरते ही छात्रा को अकेला देख उसके साथ हरकत करने लगता। छह महीने से शोषण का शिकार हो रही छात्रा डर के चलते चुप रही। इससे चालक का दुस्साहस बढ़ गया। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

10-अयोध्या में राममंदिर का निर्माण तेज, रंगमंडप ने लिया आकार

अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि में विराजमान रामलला के दिव्य मंदिर निर्माण की गति अपने पूरे रफ्तार से चल रही है। इस बीच श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से मंगलवार को निर्माणाधीन मंदिर की चार तस्वीरों को सोशल मीडिया में साझा की गई हैं। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यूपी की अन्‍य खबरें और ताजा अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्‍दुस्‍तान’ के साथ



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments