UP Top 10 News Today: यूपी में अभी बारिश का सिलसिला नहीं थमने वाला है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग की मानें तो अभी अगले तीन दिनों पर भारी बारिश के आसार हैं। वहीं राजधानी लखनऊ, बरेली, सीतापुर, बाराबंकी समेत यूपी के कई जिलों में भारी बारिश से कॉलोनियों में जलभराव की समस्या हो गई है। सीएम योगी ने इसका संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह क्षेत्र में भ्रमण करें। राहत कार्य पर नज़र रखें। आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि का अविलंब वितरण करें।
कौशांबी में बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलटने से बाल-बाल बच गई। बैक करते समय अचानक ब्रेक फेल होने के बाद चालक बस को खड्ड में ले जाकर रोक लिया। दुर्घटना में बस सवार दस बच्चों को मामूली चोटें आई है। पुलिस ने घायल बच्चों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। ग्रामीणों ने हंगामा करने का प्रयास किया पर पुलिस ने समझाकर मामला शांत करा दिया।
पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें
1-यूपी वालों ने फिर दिखाया दम, कोरोना बेअसर होते ही कमाई में इजाफा
कोरोना वर्ष 2020-21 की भयंकर मंदी से उबरने के साथ ही यूपी की अर्थव्यवस्था में तेजी आने से लोगों की कमाई में इजाफा होने लगा है। ठीक अगले ही साल 2021-22 में यूपी वालों ने औसतन 7140 रुपये अतिरिक्त की सालाना कमाई की। इस वर्ष राज्य के लोगों की कमाई में इजाफा होने से प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 68810 रुपये दर्ज की गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2-योगी सरकार की कैबिनेट बैठक कल, इन अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास कराए जाने की तैयारी है। इसमें धान खरीद नीति को मंजूर कराया जा सकता है। इसके साथ ही विधानसभा के विशेष सत्र के बाबत निर्णय हो सकता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3-सपा में बागी हुए इन नेताओं के तेवर, बनाया स्वाभिमान समाजवादी मोर्चो
सपा से बगावत करने वाले युवा नेताओं ने निष्कासन के बाद अब स्वाभिमान समाजवादी मोर्चा बना लिया है और कहा कि स्वाभिमान से समझौता नहीं होगा। इन नेताओं ने सपा नेतृत्व पर सही बात न सुनने और भाजपा से रिश्ता रखने वालों को पार्टी में आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। इन नेताओं के साथ अब पूर्व मंत्री डीपी यादव भी आ गए हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4-अयोध्या राम मंदिर में इस दिन विराजित होंगे रामलला, जानें प्राण प्रतिष्ठा का पूरा कार्यक्रम
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन तय है। फिर भी उनका कार्यक्रम किस तिथि को निर्धारित होगा, यह पीएमओ ही तय करेगा। श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से भेजे गये पत्र में तीन तिथियों का उल्लेख करते हुए किसी उपयुक्त तिथि में समय देने का आग्रह किया गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5-स्टाफ नर्स के 2240 पदों पर भर्ती, 21 सितंबर तक आवेदन का मौका
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स के 2000 से ज्यादा पदों की भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों ने आवेदन आमंत्रित किए थे जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है। यूपीएससी की इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2023 है। यानी यूपी स्टाफ नर्स भर्ती 2023 में आवेदन को इच्छुक अभ्यर्थियों के पास अभी भी आवेदन करने का मौका है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
6-बीजेपी नेता पर मेहरबान पुलिसवालों पर ऐक्शन, 14 पुलिसवाले लाइन हाजिर
महाराजगंज कोतवाली में पूछताछ के लिए बैठाए गए भाजपा नेता राही मासूम रजा को कोतवाली पुलिस ने शहर के ही दो लोगों की सुपुर्दगी में दे दिया। यहीं से पुलिसकर्मी निशाने पर आ गए। एसपी ने कोतवाल रवि कुमार राय समेत 14 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
7-सजा से पहले विदेश भागने की तैयारी में था गोरखपुर का ये माफिया
माफिया अजीत शाही सजा होने से पहले विदेश भागने की तैयारी में जुट गया था, इसका खुलासा पुलिस की विवेचना से हुआ है। पता चला है कि उसने अजीत वीर विक्रम सिंह के नाम से अपना एक पासपोर्ट भी बनवा लिया है। वह अपराध में अजीत शाही तो शराफत की दुनिया में अजीत वीर विक्रम सिंह नाम का इस्तेमाल करता था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
8-आज से 15 तक तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द, कई बदले मार्ग से चलेंगीं
पूर्व मध्य रेलवे के बगहा-वाल्मिकीनगर रेलखंड के दोहरीकरण के दौरान इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 12 से 15 सितंबर तक दरभंगा, जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इस दौरान कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी। इस बीच चार दिनों तक रेल यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
9-UP में भारी बारिश से बढ़ी परेशानी, लखनऊ समेत कई जिलों में स्कूल बंद
यूपी की राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के तेवर को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सावधान किया है। लोगों से घरों में ही रहने को कहा गया है। रविवार की रात और सोमवार की सुबह हुई झमाझम बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है। शहर थम सा गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
10-मेरठ में नाबालिग लड़की को तेजाब पिला भागा युवक, हालत गंभीर
मेरठ में एक गांव निवासी युवक ने नाबालिग लड़की को तेजाब पिला दिया। नाबालिग की गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। नाबालिग की हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित ने नामजद तहरीर थाना सिंभावली में दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी की अन्य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहे ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।