UP Top 10 News Today: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान सुबह सात बजे से जारी है। शाहजहांपुर में मतदान शुरू होते ही प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने बूथ पर पहुंचकर पहला वोट डाला। वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने लोगों से मतदान जरूर करने की अपील की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेशवासियों से लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी जरूर बनने की अपील की है। बता दें कि दूसरे चरण में प्रदेश के 38 जिलों में वोटिंग हो रही है। इसमें नगर निगमों के महापौर, पार्षद, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों के चेयरमैन और सदस्यों के 6929 विभिन्न पदों के 39146 उम्मीदवारों के चुनाव के लिए 19232004 मतदाता मत का प्रयोग करेंगे।
दूसरे चरण में बरेली, अलीगढ़, गाजियाबाद, अयोध्या, कानपुर नगर, मेरठ और शाहजहांपुर में नगर निगम के लिए वोट पड़ रहे हैं। इनमें शाहजहांपुर नगर निगम में पहली बार महापौर और पार्षद चुनने के लिए चुनाव हो रहा है।
बरेली के फरीदपुर में नेशनल हाईवे के किनारे गांव मेगीनगला स्थित अशोका पीयू फोम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में तेज धमाके के बाद हुए अग्निकांड में चार कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। कई झुलस गए। इनमें से तीन गंभीर हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। एक युवक अभी भी लापता है।
पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें
1-बरेली की अशोका फोम फैक्ट्री धमाके के साथ लगी आग में 4 मजदूर जिंदा जले
बरेली के फरीदपुर गांव मेगीनगला में अशोका पीयू फोम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे तेज धमाके के बाद आग लग गई। इस हादसे में चार मजदूर जिंदा जल गए जबकि छह लोग झुलस गए हैं। एक व्यक्ति अभी तक लापता है। हादसे के वक्त फैक्ट्री में करीब 150 कर्मचारी काम कर रहे थे और आग लगते ही वहां भगदड़ मच गई। वहां रखी फोम बारूद की तरह जलने लगी और उससे कई फुट ऊंची लपटें निकल रही थीं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2-अतीक-अशरफ की हत्या का कोई चश्मदीद नहीं, गुड्डू-साबिर का लगा सुराग?
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में सरेआम हुई हत्या की जांच कर रही एसआईटी को बयान देने के लिए अब तक कोई चश्मदीद सामने नहीं आया है। एसआईटी ने इस मामले में सिर्फ सरकारी कर्मचारियों, पंचनामा करने वाले डॉक्टर सहित पांच-पांच लोग और पुलिसकर्मियों का बयान दर्ज किया है। उधर, उमेश पाल हत्याकांड में अब तक फरार चल रहे पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम और साबिर के ठिकाने का सुराग शायद पुलिस को मिल गया है। तीनों कहां हैं, ये किसी को पता नहीं लेकिन पुलिस की छापामारी और साक्ष्यों से पता चला है कि तीनों अलग-अलग छिपे हुए हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3-शाइस्ता की लोकेशन को लेकर चर्चाएं तेज, सामने न आने की वजह ये तो नहीं
पति अतीक अहमद और देवर अशरफ अहमद की हत्या हो गई। एक बेटा पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। दो बेटे जेल में, दो नाबालिग बेटे बाल संरक्षण गृह में हैं लेकिन अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अब भी फरार है। ऐसे में उसकी लोकेशन को लेकर कभी कुछ चर्चा उठती है तो कभी कुछ। अब कहा जा रहा है कि कहीं शाइस्ता के सामने न आने की वजह इद्दत तो नहीं है। बहरहाल, पुलिस शाइस्ता और उमेश पाल हत्याकांड के अब तक फरार चल रहे अन्य आरोपितों पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश में दिन-रात एक किए है। सबसे ज्यादा सरगर्मी से तलाश अतीक की पत्नी मोस्ट वांटेड शाइस्ता परवीन की चल रही है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4-हनीफ ने खोले अतीक के राज, शाइस्ता तक कैसे पहुंच रहे थे करोड़ों रुपए?
माफिया अतीक अहमद के करीबी अधिवक्ता खान सौलत हनीफ को धूमनगंज पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बुधवार को दोबारा पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया। लगभग चार घंटे तक धूमनगंज थाने में अधिवक्ता से अतीक के काले कारोबार के बारे में पूछताछ की गई। पुलिस ये जानकारी लेने में जुटी रही कि अतीक के जेल जाने के बाद उसकी पत्नी शाइस्ता को कौन-कौन करोड़ों रुपये पहुंचा रहा था। आईफोन में मिले लेनदेन की चैट के बारे में अधिवक्ता से पूछताछ की गई।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5-‘ठाकुर’ नाम से थी अतीक के नाबालिग बेटे की आईडी, तफ्तीश में नया खुलासा
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हो चुकी है। तीसरे नंबर का बेटा असद एनकाउंटर में मारा गया। पत्नी शाइस्ता फरार है। दो बेटे जेल में और दो नाबालिग बेटे बाल संरक्षण गृह में हैं। पुलिस अब नाबालिग बेटों में से एक की उमेश पाल हत्याकांड में भूमिका का पता लगा रही है। बताया जा रहा है कि ‘ठाकुर’ नाम से उसकी भी आईडी बनी थी। पुलिस, अतीक के करीबी खान सौलत हनीफ के आईफोन से डेटा रिकवरी कराने में जुटी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
6- नर्स से रकम वसूली, जाति के नाम पर दी गाली; डिप्टी सीएमओ समेत छह पर केस
देवरिया के बैतालपुर में तैनात स्टाफ नर्स के साथ उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर डिप्टी सीएमओ, एएनएम समेत छह लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैतालपुर में तैनात स्टाफ नर्स आन्या रावत पुत्री जेपी रावत निवासी गोरखपुर के नन्दा नगर का आरोप है कि उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात एएनएम चांदनी सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीपी सिंह विगत काफी दिनों से मिलकर उसका उत्पीड़न कर रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
7-यूपी निकाय चुनाव: दूसरे चरण के मतदान के लिए भारी पुलिस बंदोबस्त
नगर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। सात नगर निगमों, 95 नगरपालिका परिषदों एवं 268 नगर पंचायतों के पदों पर चुनाव के लिए 6380 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि मतदान सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 76 कंपनी व दो प्लाटून पीएसी व 35 कंपनी सीएपीएफ के अलावा 12103 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर, 57201 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, 40525 होमगार्ड्स और 7935 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
8-शाइस्ता की लोकेशन को लेकर चर्चाएं तेज, सामने न आने की वजह ये तो नहीं
पति अतीक अहमद और देवर अशरफ अहमद की हत्या हो गई। एक बेटा पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। दो बेटे जेल में, दो नाबालिग बेटे बाल संरक्षण गृह में हैं लेकिन अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अब भी फरार है। ऐसे में उसकी लोकेशन को लेकर कभी कुछ चर्चा उठती है तो कभी कुछ। अब कहा जा रहा है कि कहीं शाइस्ता के सामने न आने की वजह इद्दत तो नहीं है। बहरहाल, पुलिस शाइस्ता और उमेश पाल हत्याकांड के अब तक फरार चल रहे अन्य आरोपितों पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश में दिन-रात एक किए है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
9-महाकुंभ-2025 में प्रयागराज आएंगे 40 करोड़ श्रद्धालु, बढ़ेगा क्षेत्र
महाकुम्भ-2025 में बड़ी संख्या में प्रयागराज में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना के कारण इस बार क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाएगा। ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था के साथ ही जगह-जगह साइनेज लगाए जाएंगे। महाकुम्भ 2025 में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुम्भ मेला क्षेत्र के विस्तार का निर्देश दिया है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने सर्वे किया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
10-इन कर्मचारियों को भी रिटायरमेंट पर पुरानी पेंशन पाने का हक-हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा है कि दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी की नियमित होने से पहले की सेवा उसके पेंशन और अन्य सेवानिवृत्ति परिलाभ में जोड़ी जाएगी। कोर्ट ने जल संस्थान द्वारा अपनाई गई पेंशन नीति को भेदभाव पूर्ण करार देते हुए रिटायर कर्मचारी को दैनिक वेतनभोगी के रूप में की गई उसकी सेवा को पेंशन लाभ में जोड़कर भुगतान करने का निर्देश दिया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी की अन्य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहें ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।