Home National UP Top 10 News Today: लखनऊ मेट्रो स्‍टेशन उड़ाने की धमकी देने वाला अरेस्‍ट, गोरखधाम Exp के एसी कोच में धुआं  

UP Top 10 News Today: लखनऊ मेट्रो स्‍टेशन उड़ाने की धमकी देने वाला अरेस्‍ट, गोरखधाम Exp के एसी कोच में धुआं  

0
UP Top 10 News Today: लखनऊ मेट्रो स्‍टेशन उड़ाने की धमकी देने वाला अरेस्‍ट, गोरखधाम Exp के एसी कोच में धुआं  

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

UP Top 10 News Today: लखनऊ मेट्रो स्‍टेशन को बम से उड़ाने की सूचना देने वाले शख्‍स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया शख्‍स अपने मौसा को फंसाना चाहता था। बांदा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। बता दें कि इसने फोन पर मेट्रो स्‍टेशन को बम से उड़ाने की कोशिश की फर्जी सूचना दी थी। 

उधर, गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में बस्ती से छूटते ही धुआं उठने पर अलार्म बज गया। यात्रियों ने तत्काल चेन पुलिंग कर दी। देखते ही देखते यात्रियों में भगदड़ की स्थिति बन गई। कुछ यात्री इस कदर डर गए कि आपातकालीन खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकले। छानबीन के बाद पता चला कि उस कोच में एक यात्री टॉयलेट के पास सिगरेट पी रहा था, जिसके धुएं से अलार्म बज गया। बस्ती में ही उस यात्री को आरपीएफ ने पकड़ लिया और मुकदमा भी दर्ज कर लिया।

पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें 

1-गठबंधन को लेकर बेचैनी? अखिलेश के सामने सहयोगियों ने ही खड़ी की चुनौती

समाजवादी पार्टी के लिए अपने सहयोगियों को भाजपा के प्रभाव में आने से रोकने की चुनौती बढ़ रही है। नए पुराने, छोटे बड़े दल सपा से दामन छुड़ाने और भाजपा का दामन थामने की कोशिश करते दिख रहे हैं। बात रालोद मुखिया जयंत चौधरी के ढके छुपे बयानों की हो, या फिर ओम प्रकाश राजभर के रोज आते नए नए बयानों की हो। सपा खेमे में चिंता बढ़ना स्वाभाविक है। क्या वास्तव में जयंत चौधरी सहयोगी सपा का साथ छोड़कर भाजपा के साथ चुनावी गठजोड़ करेंगे। अगर ऐसा होता है तो कोई हैरत की बात नहीं होगी। भाजपा पूरी कोशिश में है कि रालोद सपा का साथ छोड़कर उनके साथ आ जाए। इससे पश्चिमी यूपी में भाजपा के लिए अपना सामाजिक समीकरण सही तरह से बिठाना आसान हो जाएगा। हालांकि जयंत चौधरी भाजपा की ओर जाने से अभी तक इंकार करते रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

2-‘जबरदस्‍ती नहीं’, ज्‍योति से अफेयर के सवालों पर ये क्‍या बोल गए मनीष

लखनऊ मेट्रो स्‍टेशन को बम से उड़ाने की सूचना देने वाले शख्‍स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया शख्‍स अपने मौसा को फंसाना चाहता था। बांदा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। बता दें कि इसने फोन पर मेट्रो स्‍टेशन को बम से उड़ाने की कोशिश की फर्जी सूचना दी थी। उधर, गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में बस्ती से छूटते ही धुआं उठने पर अलार्म बज गया। यात्रियों ने तत्काल चेन पुलिंग कर दी। देखते ही देखते यात्रियों में भगदड़ की स्थिति बन गई। कुछ यात्री इस कदर डर गए कि आपातकालीन खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकले।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

[ad_2]

Source link