[ad_1]
UP Top 10 News Today: विकास दुबे की पत्नी, बेटों और बहन-बहनोई समेत 10 रिश्तेदारों की करीब 150 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त ही रहेंगी। निकाय चुनावों के लिए नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों का आरक्षण घोषित होते ही भाजपा ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया। भाजपा मेयर, नगर निगमों के पार्षद और नगर पालिका के चेयरमैन की टिकटें प्रदेश स्तर पर घोषित करेगी। यूपी में कक्षा एक से कक्षा 8 तक छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। जिन छात्रों ने परीक्षा नहीं भी दी है तब भी उन्हें एक अप्रैल से शुरू हो रहे नवीन शिक्षा सत्र में नई कक्षा में दाखिला मिल जाएगा। पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें।
1- गैंगस्टर विकास दुबे के परिवार को राहत नहीं, जब्त ही रहेगी पत्नी, बेटों और रिश्तेदारों की 150 करोड़ की प्रॉपर्टी
विकास दुबे की पत्नी, बेटों और बहन-बहनोई समेत 10 रिश्तेदारों की करीब 150 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त ही रहेंगी। कानपुर डीएम कोर्ट ने इन सभी की आपत्तियों को खारिज कर दिया है। साथ ही सभी फाइलें और रिपोर्ट कानपुर देहात की गैंगस्टर कोर्ट भेज दी हैं, जहां गैंगस्टर एक्ट में दर्ज मामले की सुनवाई होगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2- UP Nikay Chunav: कैसे मिलेगा टिकट? मेयर-चेयरमैन और पार्षद के उम्मीदवार ऐसे तय करेगी बीजेपी
निकाय चुनावों के लिए नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों का आरक्षण घोषित होते ही भाजपा ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया। भाजपा मेयर, नगर निगमों के पार्षद और नगर पालिका के चेयरमैन की टिकटें प्रदेश स्तर पर घोषित करेगी। इसके लिए क्षेत्रीय स्तर से संस्तुति सहित पैनल प्रदेश को भेजा जाएगा जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका और नगर पंचायत के सभासदों के टिकटों का फैसला जिलों के पैनल के आधार पर क्षेत्रीय स्तर पर किया जाएगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3- यूपी में नहीं फेल होंगे कक्षा 1-8 तक के छात्र-छात्राएं, बगैर एग्जाम दिए अगली क्लास में जाएंगे परिषदीय छात्र
यूपी में कक्षा एक से कक्षा 8 तक छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। जिन छात्रों ने परीक्षा नहीं भी दी है तब भी उन्हें एक अप्रैल से शुरू हो रहे नवीन शिक्षा सत्र में नई कक्षा में दाखिला मिल जाएगा। इससे संबंधित आदेश गुरुवार को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी कर दिया गया है। आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित सभी परिषदीय विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा एक से 8 तक किसी भी छात्र की कक्षोन्नति रोकी नहीं जाएगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4- यूपी में अधिकतम मांग से भी 2562 मेगावाट ज्यादा बिजली उपलब्ध, मिलेगी भरपूर बिजली
यूपी बिजली उपलब्धता में आत्मनिर्भर होता नजर आ रहा है। मौजूदा समय में सभी स्त्रोतों से राज्य के पास 30337 मेगावाट बिजली की उपलब्धता है। पावर कारपोरेशन का पूर्वानुमान है कि इस साल अधिकतम मांग 27775 मेगावाट तक जा सकती है, उस स्थिति में भी राज्य के पास मांग से 2562 मेगावाट अधिक बिजली उपलब्ध रहेगी। इसका असर यह होगा कि गांवों व शहरों में अनावश्यक कटौती लगभग खत्म हो जाएगी। तहसील, गांवों व कस्बों में भी भरपूर बिजली मिलती रहेगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5- महिला और पुरुष हर 300 हज यात्रियों पर जा सकेगा एक खादिम, जानें आवेदन की आखिरी तारीख
हज यात्रा पर जाने वाले प्रत्येक महिला व पुरुष के 300-300 यात्रियों पर एक खादिमुल हुज्जाम (खादिम) जा सकेगा। इसके लिए https://hajcommittee.gov.in पर 10 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। राज्य हज समिति के सचिव व कार्यपालक अधिकारी एसपी तिवारी ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी दी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
6- UP Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानें लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, आगरा, प्रयागराज, बरेली में आज क्या हैं दाम
पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। देशभर में ईंधन की कीमत कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार तय होती है। आज यानी 31 मार्च को यूपी के प्रमुख शहरों प्रयागराज, बरेली, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर और मेरठ में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुए हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
7- UP: प्रशांत कुमार समेत छह आईपीएस स्पेशल डीजी बनेंगे, आज जारी हो सकता है आदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 1990 बैच के एडीजी रैंक के छह आईपीएस अफसरों को स्पेशल डीजी पद पर प्रोन्नत करने का फैसला किया है। गुरुवार को हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसमें एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के अलावा एमके बशाल, तनुजा श्रीवास्तव, सतीश कुमार माथुर, अंजू गुप्ता व सुभाष चंद्रा शामिल हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
8- UP Nagar Nikay Chunav: मेयर की 11 सीटों पर हुआ बड़ा उलटफेर, नए फार्मूले पर आरक्षण से बिगाड़े समीकरण
नए फार्मूले से मेयर और अध्यक्ष की सीटों के आरक्षण से बड़ा उलटफेर हुआ है। मेयर की 17 में 11 सीटों का आरक्षण पिछली बार की अपेक्षा पूरी तरह से बदल गया है। लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद की सीटें वर्ष 2017 की तरह एक बार फिर से महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई हैं जबकि मेयर की अन्य आठ सीटों मथुरा-वृंदावन, अलीगढ़, प्रयागराज, अयोध्या, सहारनपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर के आरक्षण में भी बदलाव हुआ है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
9- UP Nagar Nikay Chunav: लखनऊ व कानपुर में महिला मेयर ही होंगी, इस तारीख तक दें आपत्तियां
यूपी की राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद निकाय चुनाव के लिए मेयर व अध्यक्ष की कुल 762 में 760 सीटों और प्रदेश के सभी 13965 वार्डों के आरक्षण की नए सिरे से अनंतिम अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी है। दो निकायों का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने की वजह से चुनाव नहीं हो रहा है। नगर निगम मेयर की 17, पालिका परिषद अध्यक्ष की 199 और नगर पंचायत अध्यक्ष की 544 सीटें हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
10- आज रिटायर हो जाएंगे डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान, इन तीन अहम पदों पर नए चेहरों को मिलेगी जिम्मेदारी
वर्ष 1988 बैच के आईपीएस डॉ. देवेन्द्र सिंह चौहान के शुक्रवार को सेवानिवृत्त होने पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) समेत पुलिस विभाग के तीन अहम पदों का प्रभार नए चेहरों को सौंपे जाने की संभावना है। डॉ. चौहान डीजीपी के साथ-साथ डीजी इंटेलीजेंस और डाइरेक्टर विजिलेंस का भी पद संभाल रहे थे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी की अन्य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।
[ad_2]
Source link