Home National UP Top 10 News Today: सावन मेला आज से शुरू, अयोध्‍या में जाएंगे सीएम योगी

UP Top 10 News Today: सावन मेला आज से शुरू, अयोध्‍या में जाएंगे सीएम योगी

0
UP Top 10 News Today: सावन मेला आज से शुरू, अयोध्‍या में जाएंगे सीएम योगी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

UP Top 10 News Today: अयोध्या में सावन मेले को देखते हुए 17 की मध्य रात्रि से 21 अगस्त रात आठ बजे तक 72 घंटे रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा। गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर इस दौरान सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान लखनऊ से लेकर बिहार सीमा तक सभी वाहन प्रभावित रहेंगे। हालांकि इस दौरान सभी आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों का छूट दी जाएगी और डायवर्ट हुए या अन्य रास्तों से निकलने दिया जाएगा। गौरतलब हो कि रामनगरी का ऐतिहासिक सावन झूलनोत्सव शनिवार 19 अगस्त से शुरू हो रहा है। सावन मेले को लेकर रामनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। भीड़ नियंत्रण के लिए गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर डायवर्जन लागू किया गया है। 17 अगस्त की रात से शुरू हुआ डायवर्जन 21 अगस्त की रात्रि आठ बजे तक प्रभावी रहेगा। एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि अयोध्या में सावन मेला और कांवड़ मेले के कारण मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था लागू की गई है। इस दौरान सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। हालांकि, कोशिश की जाएगी कि सामान्य जनजीवन प्रभावित न हो। इस दौरान जरूरी सेवाओं पर रोक नहीं रहेगी। 

सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्‍या दौरे पर रहेंगे। मिनट टू मिनट कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री रामकथा पार्क के पास हेलीपैड पर पूर्वाह्न 11 बजे उतरेंगे और वहीं मंदिर आंदोलन के नायक महंत रामचंद्र दास परमहंस के समाधि स्थल पर उन्हें नमन कर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं में जुटा है। सीएम श्रीरामजन्म भूमि में रामलला का करेंगे दर्शन सीएम दर्शन – पूजन कर मंदिर निर्माण की प्रगति का भी अवलोकन करेंगे। वे हनुमानगढ़ी में भी जाकर आराध्य का दर्शन करेंगे। इसके बाद दिगम्बर अखाड़ा में श्रद्धांजलि सभा में जाएंगे।

पढ़ें यूूपी की टॉप-10 खबरें

[ad_2]

Source link