Monday, September 2, 2024
Google search engine
HomeNationalUP Top 10 News Today: सीएम योगी ने गोरखपुर में किया योग,...

UP Top 10 News Today: सीएम योगी ने गोरखपुर में किया योग, जेपी नड्डा का कार्यक्रम निरस्त


ऐप पर पढ़ें

UP Top 10 News Today: 9 वें ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के मौके पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर में योग किया। इस मौके पर यूपी में लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि लोग सामान्य स्वास्थ्य के लिए कई तरह के व्‍यायाम करते हैं। स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क केवल योग से ही संभव है। योग की विधा से ही ऐसा हो सकता है। भारतीय मनीषा के हजारों वर्षों की ये परंपरा हम सब की विरासत का हिस्सा है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से आज दुनिया के 200 देश अंतरराष्ट्रीय योग के मौके पर योग के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जुड़े हैं। 

उधर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का योग दिवस पर गाजियाबाद का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। अब वे गुड़गांव में रहेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य महाराजगंज और संतकबीर नगर में योग करेंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सुबह पहले राजभवन में आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। फिर मिर्जापुर, उन्नाव, बांदा के कार्यक्रमों में रहेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मुरादाबाद और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह गौतमबुद्ध नगर में आयोजित योग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें 

1-जेपी नड्डा का कार्यक्रम निरस्त, सीएम योगी बलिया में करेंगे योग

नौंवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुधवार को प्रदेश भर में कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलिया में आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का योग दिवस पर गाजियाबाद का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। अब वे गुड़गांव में रहेंगे। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

2-लड़की ने जमकर मचाया हंगामा, सब रजिस्‍ट्रार से मारपीट; रेप केस दर्ज 

यूपी के महराजगंज के सब रजिस्‍ट्रार के दफ्तर में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। दिल्ली में पढ़ाई करने वाली कुशीनगर की एक युवती अचानक कार्यालय पहुंची और सब रजिस्ट्रार राकेश राम से उसकी कहासुनी होने लगी। कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस घटना से कार्यालय में हंगामा मच गया। कार्यालय में कागजात फटकर बिखर गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments