Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeNationalUP Top 10 News Today: 155 देशों के जल से होगा राममंदिर...

UP Top 10 News Today: 155 देशों के जल से होगा राममंदिर का अभिषेक, अतीक-अशरफ के हत्‍यारोपियों की रिमांड का आज आखिरी दिन


UP Top 10 News Today: अक्षय तृतीया के अभिजीत मुहूर्त में 155 देशों के जल से राम मंदिर का अभिषेक किया जाएगा। इसमें अमेरिका के 14 मंदिरों, 12 नदियों का जल भी शामिल है। इस कार्यक्रम के लिए कई देशों के राजदूत और 40 देशों के अप्रवासी नागरिक रामनगरी अयोध्‍या पहुंच चुके हैं। 

माफिया अतीक अहमद और अशरफ के हत्‍यारोपियों की कस्‍टडी रिमांड की अवधि आज शाम पांच बजे पूरी हो जाएगी। अभी भी कई सवाल अनुत्‍तरित हैं। मसलन, न तो हत्याकांड के साजिशकर्ता का खुलासा हुआ और न ही ये पता चला है कि किसने तुर्किए की पिस्टल इन तीनों हमलावरों को दी थी। इन सवालों का जवाब उगलवाने के लिए एसआईटी के पास आज शाम 5 बजे तक का समय है। 

पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें। 

1-शाइस्‍ता परवीन की तलाश तेज, इनाम 50 हजार से 1 लाख करने की तैयारी

उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए कड़ी चुनौती साबित हो रहा है। बेटे असद के एनकाउंटर में मारे जाने और पति तथा देवर की हत्या के बाद भी उसका सामने न आना चर्चा का विषय बना है। पुलिस का मानना है कि शाइस्ता की गिरफ्तारी के बाद उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े कई राज सामने आएंगे। इसलिए अब पुलिस ने उस पर इनाम की राशि एक लाख करने का प्रस्ताव तैयार किया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2-अतीक के चक्‍कर में गंवाई थानेदारी, एक दर्जन पुलिसवालों की वर्दी पर दाग

माफिया अतीक अहमद का करीबी होने का पुलिसकर्मियों पर हमेशा ही आरोप लगा। जाने अंजाने जो भी माफिया के ज्यादा करीबी बने उनके कैरेक्टर रोल पर दाग लगा। विभागीय जांच में खुलासा होने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई। प्रयागराज के पूर्व एडीजी ने एक साथ पांच थानेदारों पर बड़ी कार्रवाई की थी, जिसके बाद उनकी थानेदारी चली गई।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

3-देश का पहला दिव्यांगजन फ्रेंडली रेलवे स्टेशन बनेगा आगरा कैंट

आगरा कैंट देश का पहला दिव्यांगजन फ्रेंडली रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है। नेत्रहीन, पैरों से दिव्यांग व मूक-बधिर दिव्यांगों के लिए रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में हर तरह की सुविधा देगा। नेत्रहीनों के लिए लुई ब्रेल लिपि साइनेज, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर और ट्रेन में चढ़ने को पोर्टेबल रैंप के साथ मूक-बधिरों के लिए सांकेतिक भाषा जानने वाले रेलकर्मियों की तैनाती की तैयारी शुरू हो गई है। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

4-नंदी के तेवर से चढ़ा प्रयागराज का सियासी पारा, क्‍यों भड़के मंत्री 

पिछले साल हुए यूपी विधानसभा चुनाव में प्रयागराज शहर दक्षिणी से बतौर सपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के खिलाफ चुनाव लड़े रईस चंद्र शुक्ला शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने महापौर प्रत्याशी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में आयोजित समारोह में उन्हें पार्टी में शामिल किया। रईस शुक्ला की ज्वाइनिंग के कुछ देर बाद ही कैबिनेट मंत्री नंदी ने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

5-अतीक-अशरफ हत्‍याकांड: कहीं बर्नर फोन का तो नहीं हुआ इस्‍तेमाल

अतीक अहमद और अशरफ पर गोलियां बरसाने वाले शूटरों का बेखौफ अंदाज देखकर हर कोई हैरान है। एक माफिया को पलभर में जमीन पर ढेर करने वाले इन शूटरों के पास विदेशी असलहे कहां से आए। उनके पास उस वक्त मोबाइल क्यों नहीं मिला। इन सवालों की जांच करने वाली एसआईटी की नींद उड़ी है। अब सवाल उठने लगा है कि कहीं इन शूटरों ने बर्नर फोन का इस्तेमाल तो नहीं किया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

6-UP: आखिर तीन नदियों को कैसे पार कर गए मलेरिया वाले मच्छर

मलेरिया बीमारी फैलाने वाले मच्छरों ने पिछले तीन साल में अपना टारगेट बदल दिया है। देश में सर्वाधिक मलेरिया प्रभावित रहे मझगवां, भमोरा, आंवला और रामनगर ब्लॉक  के बाद अब इसने दो नए क्षेत्रों को अपने चपेट में ले लिया है। ये दोनों क्षेत्र तीन नदियों के पार मीरगंज और शेरगढ़ ब्लॉक में हैं। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

7-अतीक अहमद हत्याकांड: इस होटल में रुके थे अतीक-अशरफ के हत्यारोपी

प्रयागराज में खुल्दाबाद थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित होटल स्टे-इन के कमरा नंबर 203 में अतीक और अशरफ के हत्यारोपी रुके थे। यहीं से वारदात को अंजाम देने पहुंचे। इसका खुलासा होने के बाद एसआईटी ने होटल का रजिस्टर, डीवीआर और सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य सामान कब्जे में ले लिया है। शूटरों की निशानदेही पर एसआईटी ने कमरे से हत्यारोपियों का दो मोबाइल बरामद किया था। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

8-यहां देखें UP में पेट्रोल-डीजल के आज के रेट

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। देशभर में ईंधन की कीमत कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार तय होती है। आज यानी 23 अप्रैल को यूपी के प्रमुख शहरों प्रयागराज, बरेली, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर और मेरठ में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

9-शाइस्ता से ज्यादा वांटेड मुख्तार की बीवी! जेल में पति, बेटा और बहू

माफिया डॉन अतीक अहमद की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस को उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश है। शाइस्ता से ज्यादा वांटेड यूपी पुलिस के लिए इस वक्त मुख्तार अंसारी की बीवी है। अफशां मनी लॉन्ड्रिंग, जमीन हड़पना समेत 9 मुकदमों में वांछित चल रही है। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

10-आज खत्‍म हो जाएगी अतीक-अशरफ के हत्‍यारोपियों की कस्‍टडी रिमांड

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की कहानी अभी उलझी हुई है। तीनों हत्योरोपित भले ही पकड़े लिए गए लेकिन अभी कई सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। न तो हत्याकांड के साजिशकर्ता का खुलासा हुआ और न ही ये पता चला है कि किसने तुर्किए की पिस्टल इन तीनों हमलावरों को दी थी। एसआईटी के पास रविवार शाम पांच बजे तक का समय है। पांच बजे से पहले पूछताछ कर तीनों को प्रतापगढ़ जेल भेजना है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यूपी की अन्‍य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्‍दुस्‍तान’ के साथ 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments