ऐप पर पढ़ें
UP Top 10 News Today: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कुशीनगर दौरा स्थगित हो गया है। सात जुलाई को वह गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर एक से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। उधर, पीएम के गोरखपुर दौरे को लेकर सोमवार से सुरक्षा की कमान दस सदस्यीय एसपीजी टीम ने संभाल ली है। एसपीजी ने सोमवार की शाम को गीता प्रेस पहुंच कर चप्पे-चप्पे का निरीक्षण किया। सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी ने गीता प्रेस में प्रबंधक और स्थानीय पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अफसरों के साथ बैठक करेंगे, साथ ही कार्यक्रम स्थल की तैयारियां जांचेंगे।
सावन कावंड़ यात्रा को लेकर आज से दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रूट डायवर्जन होगा, जो 17 जुलाई तक जारी रहेगा। इसके साथ ही सावन माह के दौरान हर शुक्रवार से सोमवार शाम तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। कांवड़ यात्रा मंगलवार से शुरू होगी। पुलिस-प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। यात्रा में शामिल शिवभक्तों को परेशानी न हो, इसके लिए हर साल की तरह इस बार भी कांवड़ियों के लिए दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे की एक लेन खाली छोड़ी जाएगी। दूसरी ओर सिर्फ हल्के वाहन चलेंगे।
पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें