ऐप पर पढ़ें
UP Top 10 News Today: केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों से समर्थन मांगने की मुहिम में जुटे आम आदमी पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल बुधवार को लखनऊ आकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलेंगे। केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पार्टी के सांसद भी आएंगे। केजरीवाल इस अध्यादेश को राज्यसभा में पास होने से रोकने के लिए विपक्षी दलों को लामबंद कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर वह सपा से समर्थन मांगेंगे। सपा के राज्यसभा मे तीन सदस्य हैं और सहयोगी रालोद का एक सदस्य है। इसके अलावा एक सपा समर्थित निर्दलीय सदस्य भी है।
महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबियों के एसआईटी ने गोंडा पहुंचकर बयान दर्ज किए हैं। वहीं, मंगलवार को सांसद बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली रवाना हो गए। जहां दिल्ली पुलिस एक बार फिर उनसे पूछताछ कर सकती है।
पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें