Home National UP Top 10 News Today:CM योगी आज 16 शहरों के लिए 100 राजधानी बसों को करेंगे रवाना, वापस मंगाए गए रिएक्‍शन वाले इंजेक्‍शन

UP Top 10 News Today:CM योगी आज 16 शहरों के लिए 100 राजधानी बसों को करेंगे रवाना, वापस मंगाए गए रिएक्‍शन वाले इंजेक्‍शन

0
UP Top 10 News Today:CM योगी आज 16 शहरों के लिए 100 राजधानी बसों को करेंगे रवाना, वापस मंगाए गए रिएक्‍शन वाले इंजेक्‍शन

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

UP Top 10 News Today: रोडवेज की नई राजधानी एक्सप्रेस बसों से दिल्ली की राह आसान होने जा रही है। सीएम योगी आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास से 93 राजधानी एक्सप्रेस और सात साधारण बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये बसें यूपी के 16 शहरों से दिल्ली के बीच रोजाना चलेंगी। परिवहन निगम के पीआरओ अजीत सिंह ने बताया कि बसों का आवंटन कर दिया गया है। ये बसें हरी झंडी दिखाने के बाद अपने-अपने क्षेत्रों में जाएगी। वहां से बसों अपने समय सारणी से दिल्ली के लिए रवाना होंगी। 

गोरखपुर महिला अस्पताल में प्रसूताओं को एंटीबायोटिक इंजेक्शन के रिएक्शन को शासन ने गंभीरता से लिया है। सरकार ने शुक्रवार को रिपोर्ट तलब करते हुए संबंधित बैच के इंजेक्शन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। साथ ही प्रदेश भर से संबंधित बैच के इंजेक्शन वापस मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में इस बैच के इंजेक्शन की सप्लाई हुई है।

पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें-

[ad_2]

Source link