Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalUP Top News: बंटेगा फ्री राशन, मिलेगा 2 किलो गेहूं और 3...

UP Top News: बंटेगा फ्री राशन, मिलेगा 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल, PFI नेटवर्क तोड़ने को NIA की रेड, शहीदों की आत्म शांति को अयोध्या में अनुष्ठान


UP Top News: यूपी के जिलों में अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों को अक्तूबर माह का नि:शुल्क राशन 12 से 25 अक्तूबर के बीच वितरित किया जाएगा। आज से 2 किग्रा गेहूं और 3 किग्रा चावल मिलेगा। इसके लिए आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है।

बुधवार देर रात आगरा में थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत भदरौली नहर पुलिया के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गयी। बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।

देवरिया हत्याकांड में तहसीलदार कोर्ट से बेदखली का आदेश आने के बाद सत्यप्रकाश दूबे का बेटा देवेश फफक पड़ा। इस दौरान शहर के रामनाथ देवरिया मोहल्ले में पत्रकारों से बातचीत में उसने कहा कि प्रेमचंद का मकान गिरने पर ही पिता का ब्रह्मभोज करेगा।

पढ़ें यूपी की बड़ी खबरें-

– ट्रेन के आगे लेटकर महिला ने की आत्महत्या, बचाने गया पति भी आया चपेट में, मौत

पारिवारिक कलह के बाद एक महिला बुधवार की देर रात ट्रेन के सामने लेटकर आत्महत्या कर ली। बचाने गए पति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार चौहान बस्ती, पंचकोशी निवासी गोविंद सोनकर (30) पंचकोशी चौराहे पर ठेले पर फल बेचने का काम करता था। पड़ोसियों के अनुसार शाम को वह घर पर अंडा बनाने के लिए लाया था। उसने पत्नी खुश्बू सोनकर से अंडा बनाने के लिए कहा। इसके बाद दोनों में झगड़ा होने लगा। 

खुश्बू अपने पुत्र भोला (2) को मारने लगी। इस पर गोविंद के उसका विरोध किया एवं उसको डांट दिया। इसके बाद नाराज खुश्बू रात 8.35 बजे पंचकोशी रेलवे क्रासिंग के समीप वाराणसी सिटी से सारनाथ  स्टेशन की तरफ जा रही बलिया पैसेंजर के सामने लेट गई। पीछे से गोविंद भी उसे बचाने के लिए दौड़ा। खुश्बू को वह रेलवे ट्रैक से खींचने का प्रयास करने लगा। इस बीच ट्रेन आग गई। दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही मौत हो गई। दोनों को दो पुत्रियां लाडो (4), परी (3) व एक पुत्र भोला (2) हैं। गोविंद व खुश्बू परिवार से अलग रहते थे। 

पति व पत्नी में आये दिन होती थी लड़ाई

चौहान बस्ती पंचकोशी निवासी गोविंद सोनकर व खुश्बू की शादी 2018 में हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था। खुश्बू का भाई अकथा पहड़िया निवासी सुनील सोनकर ने बताया कि गोविंद सोनकर शराब व जुआ का आदि था। इसे लेकर दोनों में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था। इस बात को लेकर बड़ी बहन  परशुरामपुर, बेनीपुर निवासी रीता देवी के यहां लगभग 15 दिन पहले दोनों में पंचायत भी हुई थी। इसके बावजूद भी दोनों में लड़ाई झगड़ा होता रहता था।

– बक्सर ट्रेन हादसे के कारण वाराणसी से ट्रेन कैंसिल

दानापुर रेल मंडल बक्सर-आरा स्टेशनों के बीच रघुनाथपुर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के बेपटरी होने से बनारस से सुबह रवाना होने वाली काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई है। कैन्ट और बनारस से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों के परिचालन पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ा है।

– फ्री राशन: आज से मिलेगा 2 किग्रा गेहूं और 3 किग्रा चावल, जानें वितरण की लास्ट डेट

यूपी के जिलों में अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों को अक्तूबर माह का नि:शुल्क राशन 12 से 25 अक्तूबर के बीच वितरित किया जाएगा। अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किग्रा (प्रति कार्ड 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किग्रा चावल) तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारक को पांच किलोग्राम प्रति यूनिट की दर से (दो किलोग्राम गेहूं व तीन किग्रा चावल) खाद्यान्न का वितरण किया जाता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

– यूपी पुलिस एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी घायल, मुठभेड़ में बाल-बाल बचे थाना इंचार्ज

बुधवार देर रात आगरा में थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत भदरौली नहर पुलिया के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गयी। बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ में थानाप्रभारी पिनाहट नीरज पंवार भी बाल-बाल बचे। उनकी जैकेट में एक गोली फंस गयी। घायल हुआ बदमाश टैक्सी चालक की हत्या के मामले में फरार था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

– देवरिया मर्डर : प्रेमचंद का मकान गिरने पर ही करेंगे ब्रह्मभोज देवेश, बोला- मारने वालों का हो एनकाउंटर

देवरिया हत्याकांड में तहसीलदार कोर्ट से बेदखली का आदेश आने के बाद सत्यप्रकाश दूबे का बेटा देवेश फफक पड़ा। इस दौरान शहर के रामनाथ देवरिया मोहल्ले में पत्रकारों से बातचीत में उसने कहा कि प्रेमचंद का मकान गिरने पर ही पिता का ब्रह्मभोज करेगा। तहसीलदार कोर्ट ने बुधवार को प्रेमचंद यादव समेत तीन के खिलाफ बेदखली का आदेश पारित किया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

– PFI नेटवर्क की तलाश में गोरखपुर में भी NIA का छापा, यूपी के कई जिलों में थी रेड

पीएफआई की गतिविधियों को लेकर बुधवार को गोरखपुर में भी एनआईए (राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी) ने छापा डाला। एक दिन पहले ही गोरखपुर पहुंची एनआईए की टीम ने बुधवार की सुबह कोतवाली इलाके में बुक स्टाल-प्रिंटिंग प्रेस पर पहुंची। प्रिंटिंग प्रेस संचालक से घंटों पूछताछ के बाद अन्य दस्तावेजों की टीम ने जांच की और पूछताछ करने के बाद लौट गई। टीम ने हालांकि यहां से किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

– धनबाद के वीजा पर गोरखपुर धरने में आया फ्रांस का नागरिक गिरफ्तार, एजेंसियां कर रहीं पूछताछ

झारखंड के धनबाद का बिजनेस वीजा लेकर गोरखपुर में कमिश्नर कार्यालय पर दस अक्टूबर को हुए अम्बेडकर जनमोर्चा के धरना-प्रदर्शन में शामिल फ्रेंच नागरिक को पुलिस ने वीजा के शर्तों के उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। फ्रेंच नागरिक के खिलाफ कलक्ट्रेट चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह ने केस दर्ज कराया है और इस मामले की सूचना दूतावास को भी दी गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

– नवरात्र में शहीदों की आत्म शांति के लिए अयोध्या में होगा अनुष्ठान, शक्ति पूजन-अराधना की तैयारी

प्रभु श्रीराम के भव्य-दिव्य मंदिर निर्माण की निर्विघ्न पूर्णता व राम मंदिर के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले हुतात्माओं की आत्म शांति के लिए शक्ति आराधना की तैयारियां हो गई हैं। कांची कामकोटि शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती महाराज के निर्देशन में शुरू हुए अनुष्ठान का प्रथम चरण बुधवार को पूर्ण हो गया जिसमें श्रीरामचरितमानस एवं श्रीमद वाल्मीकीय रामायण का नवाह्न पारायण किया गया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

– सीएम योगी अमेठी को देंगे सौगातें, 112 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

अमेठी में कौहार स्थित सम्राट मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। इसी मैदान से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा भूपेंद्र चौधरी समेत दर्जनों नेताओं की मौजूदगी में सीएम सांसद क्रीडा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही जिले वासियों के लिए सौगातों की बौछार करेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

– दीपोत्सव पर रघुकुल नंदन रामलला की अयोध्या देखेगी दुनिया, ड्रोन कैमरे की तस्वीरों का होगा सीधा प्रसारण

अयोध्या के दीपोत्सव- 2023 पर रघुकुल नन्दन रामलला की अयोध्या को पूरी दुनिया देखेगी। अवध विवि के फाइन आर्ट विभाग के 170 विद्यार्थी थ्री-डी इम्पैक्ट पर अयोध्या की कहानी को कलाकृतियों के रूप में पांच हजार वर्गफिट में उकेरेंगे जिसे ड्रोन कैमरे के जरिए ली गई तस्वीरों का सीधा प्रसारण होगा और दुनियाभर के लोग घर बैठे देख सकेंगे। निर्मित होने वाली कलाकृतियों की डिजाइन पर अवध विवि की अंतिम मुहर लग चुकी है। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

– फूड डिलीवरी ऐप पर मंगाया चिली पनीर खिला दिया चिली चिकन, मुकदमा दर्ज

फूड डिलीवरी ऐप के जरिए चिली पनीर का ऑर्डर करने पर डिलीवरी ब्वॉय ने चिली चिकन पहुंचा दिया। ग्राहक ने पार्सल खोलकर खाया तो पनीर की जगह मांसाहारी व्यंजन होने से हैरान रह गया। फूड डिलवरी ऐप पर शिकायत किए जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसके चलते पीड़ित ने आशियाना कोतवाली में रेस्टोरेंट और डिलीवरी ब्वॉय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

– अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण के लिए 5 नवंबर को अक्षत पूजन, घर-घर भेजे जाएंगे आमंत्रण

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तिथि पर देश भर के मंदिरों में पूजन का निमंत्रण देने के लिए अयोध्या में पांच नवंबर को अक्षत पूजन किया जाएगा। इस मौके पर देश भर के सभी राज्यों के 48 सांगठनिक प्रांतों के प्रमुख कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष व श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि इस तिथि पर हर प्रांत से दो-दो प्रमुखों के अलावा हर कमिश्नरियों से भी दो-दो प्रमुखों को अयोध्या बुलाया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

यूपी की अन्‍य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिंदुस्‍तान’ के साथ।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments