Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeNationalUP Top News Today: अमित शाह और जेपी नड्डा आज यूपी में,...

UP Top News Today: अमित शाह और जेपी नड्डा आज यूपी में, CM योगी देंगे हेल्‍थ ATM की सौगात


UP Top News Today 31 December: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 31 दिसंबर रविवार को वृंदावन मथुरा और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लखनऊ में पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया है कि गृहमंत्री अमित शाह वृंदावन मथुरा में आयोजित त्रिदिवसीय षष्ठीपूर्ति महोत्सव में शामिल होंगे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लखनऊ में सुबह 11 बजे पीएम के मन की बात कार्यक्रम को होलीडे इन, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित होलीडे इन में सुनेंगे। दोपहर 11.45 बजे दुबग्गा चौराहे पर महिला हॉफ मैराथन दौड़ के आयोजन में शामिल होंगे। इसके बाद बुद्धेश्वर मंदिर के पास स्थित मां कृपा लान में दोपहर 2.10 बजे ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में सहभाग करेंगे।

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में 19 हेल्थ एटीएम की सौगात देंगे। यह हेल्थ एटीएम एक एनजीओ से मिले हैं। इसे सांसद रविकिशन शुक्ल के सौजन्य से स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराए गए हैं। रविवार को अपराह्न तीन बजे से योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में सीएम हेल्थ एटीएम को स्वास्थ्य विभाग को सौंपेंगे। इस अवसर पर सीएम योगी रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से गोद लिए गए 500 टीबी रोगियों को पोषण पोटली भी वितरित करेंगे। सीएम इसके पहले 14 सितंबर 2022 को सीएचसी चरगांवा और 20 जून 2023 को सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों भटहट, सहजनवा, जंगल कौड़िया, पाली, चौरीचौरा, खुटहन व सरहरी के हेल्थ एटीएम का उद्घाटन कर चुके हैं। रविवार को वह जिले के लिए 19 नए हेल्थ एटीएम का उपहार देंगे। 

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज 

आज अमित शाह वृंदावन और जेपी नड्डा लखनऊ में, जानें पूरा कार्यक्रम

वरिष्ठ भाजपा नेता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को 31 दिसंबर रविवार को यूपी में होंगे। अमित शाह वृंदावन मथुरा तो जेपी नड्डा लखनऊ में पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया है कि गृहमंत्री अमित शाह वृंदावन मथुरा में आयोजित त्रिदिवसीय षष्ठीपूर्ति महोत्सव में शामिल होंगे। 

आज अमित शाह वृंदावन और जेपी नड्डा लखनऊ में

प्राण प्रतिष्‍ठा जश्‍न के बीच रावण के इकलौते मंदिर के बंद रहेंगे कपाट

जब अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही होगी तो सभी मंदिर सजाए जाएंगे मगर कानपुर में देश का इकलौता ऐसा मंदिर है जिसके कपाट तक नहीं खुलेंगे। यह देश का इकलौता दशानन मंदिर है जो कानपुर शहर के शिवाला मोहल्ले में है। पूरे साल में सिर्फ एक बार विजयादशमी के दिन ही इस मंदिर के कपाट खुलते हैं।

प्राण प्रतिष्‍ठा जश्‍न के बीच रावण के इकलौते मंदिर के बंद रहेंगे कपाट

UPSSSC Lekhpal Result: लेखपाल भर्ती का चयन परिणाम घोषित, 7897 को नौकरी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपालों के पद पर भर्ती के लिए शनिवार को अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया है। राजस्व लेखपाल के 8085 पदों के लिए 7897 को पात्र पाया गया। इसमें अनारक्षित वर्ग के 3193, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 780, अनुसूचित जाति 1651, अनुसूचित जनजाति 149 और अन्य पिछड़ा वर्ग 2124 के हैं।

लेखपाल भर्ती का चयन परिणाम घोषित, 7897 को नौकरी

शीतलहर और गलन के बीच बारिश के आसार, अभी आने वाले हैं सबसे ठंडे दिन

यूपी में पूरब से पश्चिम तक के जिलों में भीषण सर्दी, गलन और शीतलहर का दौर जारी है। मौसम के इस मिजाज से लोग कांप रहे हैं। खुले में रुकना बर्दाश्त से बाहर हो चला है। घरों और कार्यालयों में भी गलन के मारे कामकाज प्रभावित हो रहा है। इस बीच मौसम विज्ञानियों ने नए साल के पहले दिन से मौसम में बदलाव की आशंका जताई है। 

शीतलहर और गलन के बीच बारिश के आसार, अभी आने वाले हैं सबसे ठंडे दिन

बिजली बिल बकायेदारों के लिए OTS का आज अंतिम मौका, करा लें रजिस्‍ट्रेशन

यूपी में बिजली बिल के बकायेदार उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये शुरू की गई एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) 31 दिसंबर रविवार को समाप्त हो जाएगी। अब तक इस योजना से 42 लाभ उपभोक्ता लाभान्वित हो चुके हैं। जिससे बिजली कंपनियों को 4200 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व मिल चुका है।

बिजली बिल बकायेदारों के लिए OTS का आज अंतिम मौका, करा लें रजिस्‍ट्रेशन

स्कूल में हुआ प्यार, 5 साल के बाद फराह बनी राम की जानकी, लिए सात फेरे

बरेली में हिंदू धर्म अपनाकर फराह अंसारी से जानकी बनकर युवती ने भुता थाने के मंदिर में इंजीनियर राम के सात जन्म तक साथ रहने का फैसला सुना कर शादी कर ली। दोनों की पहली मुलाकात निजी स्कूल में हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों में प्रेम हो गया। जानकी (फराह) के बालिग होने में पांच साल कम थे तो राम ने इंतजार किया और 30 दिसंबर को दोनों वैवाहिक जीवन में प्रवेश किए। 

स्कूल में हुआ प्यार, 5 साल के बाद फराह बनी राम की जानकी, लिए सात फेरे

सर्दी से कांपा तो जलती चिताओं के बीच सो गया शख्स, मचा हड़कंप

कानपुर में सर्दी से एक शख्स कांपा तो श्मसान घाट की जलती चिताओं के बीच सो गया। भैरो घाट में देर रात दो बजे के नजारे का वीडियो वायरल हुआ तो अफसरों में हड़कंप मच गया। नौ गाड़ियों से अफसरों का काफिला भैरो घाट पहुंचा और उस अधेड़ की तलाश में जुट गया।

सर्दी से कांपा तो जलती चिताओं के बीच सो गया शख्स, मचा हड़कंप

यूपी के 58 शहरों का होगा अपना मास्टर प्लान, घर बनाने के बदलेंगे नियम

उत्तर प्रदेश के 58 शहरों का नए साल में अपना मास्टर प्लान हो जाएगा और इसमें तय भू-उपयोग के आधार पर ही शहरों में भवनों का निर्माण की अनुमति होगी। इसके साथ ही मंदिरों के पास भवनों की ऊंचाई के मानक भी तय होंगे। सचिव आवास की अध्यक्षता में गठित कमेटी को अभियान चलाकर तैयार किए गए मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया गया है।

यूपी के 58 शहरों का होगा अपना मास्टर प्लान, घर बनाने के बदलेंगे नियम

भदोही में नाबालिग लड़की का अपहरण, 10 दिनों तक रेप, आरोपी गिरफ्तार

भदोही जिले के कोइराना थाना अंतर्गत कॉलेज जा रही 17 वर्षीय एक किशोरी का अपहरण करके उसके साथ 10 दिनों तक रेप किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता को मुक्त कराने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोइराना थाना प्रभारी गीता राय ने बताया कि 18 दिसंबर की सुबह लड़की कॉलेज के लिए निकली, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। 

भदोही में नाबालिग लड़की का अपहरण, 10 दिनों तक रेप, आरोपी गिरफ्तार

शिक्षक ने डिप्रेशन में दिया इस्तीफा, हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना काल में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक द्वारा डिप्रेशन में दिए गए त्यागपत्र को स्वीकार करने के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज के आदेश को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि सेवा नियमावली के नियम 4(1) के तहत इस्तीफा देने के लिए तीन माह का नोटिस दिया जाना चाहिए। यदि नोटिस अवधि कम करना हो तो सरकार से इसकी अनुमति लेनी चाहिए।

शिक्षक ने डिप्रेशन में दिया इस्तीफा, हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्‍दुस्‍तान’ के साथ।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments