UP Top News Today: नए साल के पहले दिन अयोध्या में भगवान रामलला को खास तरह का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रामलला को आज ’56 भोग प्रसाद’ चढ़ाया जाने वाला है। राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास खुद प्रभु श्रीराम को यह भोग लगाएंगे। 56 भोग प्रसाद में अलग-अलग तरह के व्यंजन शामिल हैं जैसे कि रसगुल्ला, लड्डू, बर्फी आदि। दरअसल, यह एक पुरानी परंपरा है जिसके तहत साल के पहले दिन रामलला को 56 भोग प्रसाद चढ़ाया जाता है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने 22 जनवरी को राम मंदिर के अभिषेक का जश्न मनाने के लिए यूपी के अयोध्या में स्थानीय लोगों को ‘अक्षत’ निमंत्रण दिया। 22 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के साथ अयोध्या में संस्कृति एवं पर्यटन विभाग दो माह रामोत्सव का आयोजन करेगा। होली तक यानी 25 मार्च तक चलने वाले इस आयोजनों में कथा प्रवचन, देशी-विदेशी रामलीला, पूरे देश के लोक कलाकारों की रामलीला से संबंधित प्रस्तुतियां, नाट्य प्रस्तुतियां सहित रंगोली और पेंटिंग इत्यादि की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपने ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के दौरान जनता की शिकायतें सुनीं। उन्होंने आज सुबह गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का निर्देश दिया। सीएम ने मंदिर परिसर में भ्रमण के दौरान कुछ बच्चों से मुलाकात भी की।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
अचानक सीएम योगी को सामने देख चौंक पड़े बच्चे, बोले-हैप्पी न्यू ईयर
साल के पहले दिन यूपी के मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा है। गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में भी सुबह-सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। ऐसे ही दर्शन-पूजन के लिए आए कुछ बच्चों के लिए नववर्ष का पहला दिन हमेशा के लिए यादगार बन गया। दर्शन-पूजन कर मंदिर से निकलते समय अचानक सामने सीएम योगी आदित्यनाथ को देख वे चौंक गए।
अचानक सीएम योगी को सामने देख चौंक पड़े बच्चे, बोले-हैप्पी न्यू ईयर
UP के इस जिले में 12 वीं तक के स्कूल तीन तक बंद, DM ने जारी किया आदेश
कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों को सोमवार से तीन जनवरी तक बंद कर दिया है। अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोई स्कूल खोलता पाया जाए तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। बर्फीली पछुआ हवाओं की वजह से पूरा प्रदेश गलन भरी सर्दी की चपेट में है। ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 13 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहेगा। सुबह के समय कोहरा और घना होने की संभावना है।
UP के इस जिले में 12 वीं तक के स्कूल तीन तक बंद
जेल में बंद इस माफिया ने जमीन के नाम पर महिला को ठगा, एक और केस दर्ज
गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र के रुद्रापुर में 400 वर्गफीट जमीन देने का झांसा देकर कमलेश यादव और उसके साथी ने महिला से डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली। महिला ने रुपये मांगे तो उसे जानमाल की धमकी देने लगे। महिला ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर एम्स पुलिस आरोपी कमलेश यादव और उसके सहयोगी डॉ. उस्मान गनी के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
जेल में बंद इस माफिया ने जमीन के नाम पर महिला को ठगा
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से कंधरपुर में मना उत्सव, खुशी का माहौल
अयोध्या को 15 करोड़ के योजनाओं की सौगात देने अयोध्या आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अचानक कंधरपुर ऋणमोचन घाट मोहल्ले में एक दलित महिला मीरा के घर पहुंच जाना उसके परिवार ही नहीं पूरे मोहल्ले के लिए एक सपने जैसा है। अब सबको एक उम्मीद बंध गयी है कि प्रधानमंत्री मोदी आए तो जरूर मोहल्ले के लिए कुछ अच्छा होगा और मोहल्ले की सूरत ही नहीं सीरत भी बदल जाएगी। इसके चलते हर कोई इस तरह चहक रहा है मानो किसी उत्सव का हिस्सा हो।
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से कंधरपुर में मना उत्सव, खुशी का माहौल
अक्षत-हल्दी से घर-घर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण भेजना शुरू, 22 जनवरी को मनेगा रामोत्सव
अयोध्या में श्रीरामजन्म स्थान पर बन रहे भव्य एवं दिव्य मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला विराजमान हो जाएंगे। उस दिन पूरे देश में उत्सव होगा। घर घर ज्योति जलाकर दिवाली बनाने का आह्वान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं। देशभर में पांच लाख से अधिक मंदिरों में उत्सव की तैयारी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पहले से जुटा है। देश के सनातनियों से इन्हीं पांच लाख मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा पर उत्सव मनाने का उत्सव का आग्रह किया जा रहा है।
अक्षत-हल्दी से घर-घर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण भेजना शुरू
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ