Home National UP Top News Today: आज नामांकन करेंगे BJP के MLC उम्‍मीवार, अलीगढ़ Airport से शुरू होगी उड़ान 

UP Top News Today: आज नामांकन करेंगे BJP के MLC उम्‍मीवार, अलीगढ़ Airport से शुरू होगी उड़ान 

0
UP Top News Today: आज नामांकन करेंगे BJP के MLC उम्‍मीवार, अलीगढ़ Airport से शुरू होगी उड़ान 

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

UP Top News Today:11 March 2024: यूपी MLC चुनाव के लिए भाजपा के सभी उम्‍मीदवार सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। विधान परिषद की खाली हो रहीं 13 सीटों पर चुनाव होने हैं। भाजपा के सभी प्रत्याशी सुबह 10 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे। यहां पर प्रत्याशियों का स्वागत समारोह होगा। दिन में 11 बजे सभी प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। दूसरी ओर सुभाषपा के ओम प्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी के पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष बिच्छेलाल राजभर को प्रत्याशी बनाया है। वह मऊ के रहने वाले हैं।

उधर, अलीगढ़ एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ान सोमवार यानि आज से शुरू होगा। 19 सीटर विमान यहां से सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रविवार को अलीगढ़ एयरपोर्ट का वर्चु्अल उद्घाटन किया था। आजमगढ़ से पीएम ने अलीगढ़ समेत उत्तर प्रदेश के पांच और अन्य प्रदेशों के एयर पोर्ट, अतिरिक्त टर्मिनल और विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया था।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज 

यूपी में इन सीटों पर होगी असल परीक्षा, गुणा-गणित में जुटी पार्टियां 

लोकसभा चुनाव का शंखनाद होने में अब चंद दिन ही बचे हैं। राजनीतिक पार्टियां अपना-अपना गढ़ बचाने और नए दांव खेलने के लिए आतुर हैं। यूपी में लोकसभा की 80 सीटों में कुछ सीटें ऐसी भी हैं, जिनको पार्टियों या चेहरों से जाना और पहचाना जाता रहा है। ये ऐसी सीटें हैं कि एकतरफा हवा चलने के बाद भी पार्टियां बचाने में सफल रही हैं। 

सपा के गढ़ में अखिलेश की घेराबंदी, PM मोदी ने आजमगढ़ से साधीं पूर्वांचल की छह हारी सीटें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी के गढ़ आजमगढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित कर यूपी में भाजपा की कमजोर कड़ियों को मजबूत करने की कोशिश की है। कार्यक्रम विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास का था लेकिन मंच से सपा के परिवारवाद पर प्रहार करना नहीं भूले। मोदी के इस कार्यक्रम से भाजपा ने सीधे-सीधे पूर्वांचल की उन छह सीटों पर सकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश की, जहां 2019 में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था।

लोकसभा चुनाव में 15 लाख आम लोग बनेंगे पुलिस के आंख-कान, मुश्किलें आसान करेगा C-प्‍लान

स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव कराने के लिए यूपी पुलिस इस बार बड़े पैमाने पर तकनीकी का सहारा ले जा रही है। जी हां, साढ़े तीन लाख से ज्यादा पुलिस कर्मी तो विभाग की बड़ी ताकत तो हैं ही, आम लोगों की मदद के लिए बनाए गए सी-प्लान ऐप से जुड़े 15 लाख लोग भी पुलिस के सूचना तंत्र का खास हथियार होंगे। इसके अलावा लगभग 10 लाख सीसीटीवी कैमरे उसकी डिजिटल आंख के तौर पर काम करेंगे।

[ad_2]

Source link