UP Top News Today: आईसीसी विश्व कप में अब तक अजेय भारतीय टीम रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ जीत का छक्का लगाने के इरादे से इकाना स्टेडियम के मैदान पर उतरेगी। वहीं 2019 विश्वकप के विजेता इंग्लैंड को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। मैच रविवार दोपहर दो बजे शुरू होगा। स्टार स्पोर्ट्स पर इसका सीधा प्रसारण होगा। इंग्लैंड के लिए मौजूदा कप का सफर अब तक बेहद निराशाजनक रहा है,ऐसे में इंग्लैंड की कोशिश होगी कि भारत के खिलाफ जीत हासिल करे। वहीं विराट इस मैच में शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर सकते हैं। इकाना की पिच अब तक बल्लेबाजों के लिये मददगार साबित हुयी है, ऐसे में रनो का अंबार लगने की पूरी संभावना है।
उधर, यूपी में नये बिजली कनेक्शन के लिए उपभोक्ता सामग्री की दरों के लिए प्रस्तावित नई कास्ट डाटा बुक पर अंतिम चर्चा के लिए 30 अक्तूबर को इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड रिव्यू पैनल सब कमेटी की बैठक बुलाई है। बैठक की अध्यक्षता आयोग के चेयरमैन अरविंद कुमार करेंगे। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि परिषद द्वारा ग्रामीण महिलाओं द्वारा नया कनेक्शन लिए जाने पर 33 फीसदी तथा शहरी महिलाओं को 15 फीसदी दरों में छूट दिए जाने का प्रस्ताव भी इस बैठक की एजेंडा में शामिल कर लिया गया है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज़
Ind vs Eng मैच के लिए लखनऊ में बदले रूट, 3 घंटे ही खुलेगा इकाना का गेट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज भारत-इंग्लैण्ड के बीच किक्रेट वर्ल्ड कप का मैच खेला जाना है। इसके लिए तीन घंटे पहले यानि 11 बजे से दर्शकों को प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा। रात साढ़े आठ बजे के बाद स्टेडियम में प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। साथ ही एक बार प्रवेश करने के बाद बाहर निकलने पर फिर अंदर जाने को नहीं मिलेगा। इसके साथ ही अगर कोई बिना टिकट मैच देखता मिला तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जायेगी और उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
UP Weather AQI Today: गाजियाबाद की हवा खतरनाक, जानें शहरों का एक्यूआई
यूपी में धीरे-धीरे हवाएं बिगड़ने लगी हैं। सुबह और शाम को धुंध छा रही है। दिनभर खराब हवाओं की मार भी झेलनी पड़ रही है। कई शहरों के इलाकों की हवाएं सबसे खराब हैं। सूक्ष्म और धूल के कणों की मौजूदगी खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है। नमी की अधिकता से प्रदूषणकारी तत्व सतह पर जम गए हैं। हवा न चलने से यह तत्व यात्रा नहीं कर पा रहे। इसलिए हवाएं स्थाई रूप से खराब चल रही हैं। हालांकि तापमान अब सामान्य स्तर पर चल रहा है। आने वाले दिनों में तापमान गिरेगा तो स्थिति और बिगड़ सकती हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आजम के करीबियों पर छापों का दायरा बढ़ेगा, मोटा चंदा देने वाले रडार पर
पहले सपा नेता आजम खान के घर और अब दो दिन से उनके करीबियों के घर चल रही आयकर की छापेमारी का दायरा और बढ़ सकता है। सूत्रों की मानें तो मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय को मोटा चंदा देने वाले अब आईटी के रडार पर हैं। इनमें कई बड़े ठेकेदार, कुछ सफेदपोश, बिजनेसमैन से लेकर अफसर हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
UPSSSC PET परीक्षा में पूछा- गांधीजी ने किस वर्ष में लंगोटी पहनना शुरू किया, इन प्रश्नों ने उलझाया
UPSSSC PET 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) जिले के 54 केंद्रों पर दो पालियों में शनिवार को संपन्न हुई। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को गणित में ग्राफ और करेंट अफेयर्स (समसामयिक) प्रश्नों ने सबसे अधिक परेशान किया। करेंट अफेयर्स के प्रश्न आमतौर पर छह से आठ महीने के अंदर घटित घटनाओं पर पूछे जाते हैं लेकिन पीईटी में कई प्रश्न 2022 और 2021 से जुड़े थे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बारिश को लेकर सतर्क हुई सरकार, गांव-गांव से आंकड़े जुटाने का प्लान
मौसम के रुख में हो लगातार हो रहे परिवर्तन और असामान्य बारिश ने सरकार के सामने भी चुनौती खड़ी कर दी है। इसकी वजह से शासन को सही आंकड़े नहीं मिल पा रहे हैं। इस समस्या को आजमगढ़ के उदाहरण से समझा जा सकता है। मानसून के सीजन में पिछले कुछ वर्षों से जिले में कहीं झमाझम बारिश तो कहीं सिर्फ फुहारें पड़ रही हैं। ऐसे में अब शासन ने गांव स्तर से बारिश का आंकड़ा जुटाने का प्लान तैयार किया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी: काउंसलिंग से होगी डॉक्टरों की तैनाती, तैयार हो रहा नया सॉफ्टवेयर
उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पहली बार ऑनलाइन काउंसलिंग के जरिए डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। मेडिकल कॉलेजों में सीनियर रेजीडेंटों की पोस्टिंग के लिए ये नया प्रयोग किया जा रहा। यह व्यवस्था पीजी करने के बाद दो साल के लिए मेडिकल कॉलेज में तैनाती पाने वाले सीनियर रेजीडेंटों के लिए की जा रही है। चिकित्सा शिक्षा विभाग इसके लिए नया सॉफ्टवेयर तैयार करा रहा है। इस तैयार होने वाले नए सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग होते ही काउंसलिंग की तिथि घोषित की जाएगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वेस्ट यूपी से बीजेपी के मिशन-24 की शुरुआत, पूर्वांचल के मंत्री संभालेंगे कमान
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रदेश की राजनीतिक जमीन मजबूत करने में जुट गई है। इसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी से हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मेलनों और आयोजनों के जरिए अभियान की शुरुआत करते हुए खुद मोर्चा संभाल लिया है। विकास कार्यों के जरिए हर दिल में उतरने के लिए एक नवम्बर से अब मंत्रियों को भी मैदान में उतारा जाएगा। सभी पर अपने समाज के बीच केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों को समझाने की जिम्मेदारी होगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दलहन-तिलहन की पैदावार बढ़ाने पर जोर, किसानों को सहूलियतें देगी सरकार
उत्तर प्रदेश में इस बार रबी सत्र में गेहूं के बजाए दलहनी और तिलहनी फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास होंगे। कृषि विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार राज्य में 98 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बोवाई होती है और 12 लाख हेक्टेयर में दलहनी और तिलहनी फसलों की बोवाई की जाती है। दलहनी-तिलहनी खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार न सिर्फ अनुदान पर अच्छे बीज मुहैया कराएगी बल्कि किसानों को सूक्ष्म पोषक तत्वों और उर्वरकों का संतुलित इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित भी करेगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अमेठी में दिसंबर में होगी अग्निवीरों की भर्ती रैली, जानें तारीख
यूपी में अमेठी जिले के डा. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में दिसंबर महीने में अग्निवीरों की भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती रैली में 13 जनपदों के नौ हजार से अधिक युवा हिस्सा लेंगे। भर्ती रैली के लिए प्रशासनिक स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई है। सेना में अग्निवीर व्यवस्था लागू होने के बाद अमेठी में पहली बार भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी की अन्य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिंदुस्तान’ के साथ।