UP Top News Today 04 December 2024: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस मुलाकात के बाद लखनऊ के राजनीतिक गलियारों में उनके मंत्री बनने को लेकर फिर अटकलें तेेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि खरमास के बाद यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। इसमें ओमप्रकाश राजभर को शामिल किया जा सकता है। हालांकि मुलाकात के बाद बताया गया कि ओमप्रकाश राजभर और अमित शाह के बीच यूपी-बिहार की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, लोकसभा चुनाव की तैयारियों सहित भर/ राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने के लिए जल्द से जल्द यूपी सरकार से रिपोर्ट मंगाने, बंजारा जाति की सामाजिक समस्याओं, गोंड-ख़रवार जाति के जाति प्रमाण पत्र और यूपी के सभी जिलों में सरकार द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र के शासनादेश का पालन कराने जैसे विषयों पर बातचीत हुई।
सीएम योगी लखनऊ के लोकभवन में समूह ग के निर्वाचित कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे। वहीं आज पीएम श्री स्कूलों के आधुनिकीकरण का उद्घाटन भी होगा। सीएम योगी उद्घाटन करेंगे। लखनऊ के लोकभवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
उधर, वाराणसी जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में बुधवार को एएसआई के अधिवक्ताओं ने चार सप्ताह तक सर्वे रिपोर्ट गोपनीय रखने के लिए प्रार्थना-पत्र पेश किया। कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर सर्वे रिपोर्ट की द्वितीय प्रतिलिपि सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट (वर्ष 1991 के मूल वाद सबंधित मामले में) को भी सौंपनी है। इसमें चार सप्ताह का समय लगेगा। तब तक रिपोर्ट सार्वजनिक न की जाए। सुनवाई के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया। गुरुवार को आदेश सुनाया जाएगा।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
राम मंदिर में विस्फोट की धमकी में 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजा था ई-मेल
अयोध्या के श्रीराम मंदिर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस के संचालक देवेंद्र तिवारी के कहने पर धमकी भरा ई-मेल भेजा था। जिसे देवेंद्र ने ही ट्वीट किया था।
यहां पढ़ें पूरी खबर: राम मंदिर में विस्फोट की धमकी में 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजा था ई-मेल
बैंकों में रुपए जमा कर भूले तो जाना होगा RBI, अप्रैल से नई व्यवस्था
बैंकों में कोई भी जमा राशि 10 साल से अधिक लावारिस पड़ी है तो वह भारतीय रिजर्व बैंक को ट्रांसफर हो जाएगी। जमा राशि रिजर्व बैंक में ट्रांसफर होने के बाद भी जमा करने वाला या जमाकर्ता के परिवार का सदस्य अधिकृत दस्तावेज के साथ दावा कर सकेगा। भारतीय रिजर्व बैंक में ट्रांसफर होने के बाद राशि निकासी के दावेदारों को आरबीआई में ही दावा करना होगा।
यहां पढ़ें पूरी खबर: बैंकों में रुपए जमा कर भूले तो जाना होगा RBI, अप्रैल से नई व्यवस्था
बंदियों को अब जेल में ही मिलेगी तारीख और जजमेंट की कॉपी
मेरठ जिला कारागार में अब बंदियों के लिए लीगल सेल शुरू किया गया है। इसके लिए पूरी व्यवस्था बना दी गई है और जल्द ही इसका औपचारिक रूप से उद्धाटन भी कराया जाएगा। इस व्यवस्था के बाद जेल में बंद सभी बंदियों को उनकी तारीख की जानकारी और किसी भी जजमेंट की कॉपी बस एक क्लिक पर जेल के अंदर ही मिल जाएगी।
यहां पढ़ें पूरी खबर: बंदियों को अब जेल में ही मिलेगी तारीख और जजमेंट की कॉपी
ग्राम प्रधान जुड़ेंगे मोबाइल ऐप पर, पंचायतों में नई शुरुआत, क्या होगा लाभ
उत्तर प्रदेश के ग्राम प्रधान अब देश के अन्य राज्यों के सरपंचों से जुड़ेंगे। क्वालिटी कण्ट्रोल काउंसिल आफ इण्डिया ने इस बाबत सरपंच संवाद मोबाइल ऐप विकसित किया है। इस एप पर देश भर के सरपंचों से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी। साथ ही देश भर की ग्राम पंचायतों में होने वाले अभिनव प्रयोगों और विकास कार्यों की गुणवत्ता का आदान-प्रदान भी किया जाएगा।
यहां पढ़ें पूरी खबर: ग्राम प्रधान जुड़ेंगे मोबाइल ऐप पर, पंचायतों में नई शुरुआत, क्या होगा लाभ
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।