[ad_1]
UP Top News Today: आजम खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जौहर यूनिवर्सिटी का आयकर सर्वे किया गया था। इसके अनुसार यूनिवर्सिटी की वैल्युएशन 800 करोड़ से ज्यादा आई है। हालांकि कागजों के मुताबिक जौहर यूनिवर्सिटी पर खर्च 60 करोड़ दिखाया गया है।
अखिलेश यादव अब मिशन 2024 के लिए तैयारी करने में लगे हैं। इसके लिए सपा प्रमुख जल्द अपनी टीम को तैयार करेंगे। 31 अक्टूबर को अखिलेश ने इससे जुड़ी एक बड़ी बैठक लखनऊ में बुलाई है। इसमें अपनी टीम को अखिलेश जीत के मंत्र देकर उनमें उत्साह भरेंगे।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
पूर्व खेल मंत्री ओम प्रकाश सिंह समेत 6 पर कोर्ट में आरोप तय, जानें मामला
सुलतानपुर में जयसिंहपुर विधानसभा सीट के पूर्व विधायक और खेल मंत्री रहे ओम प्रकाश सिंह समेत छह आरोपियों के खिलाफ एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट ने गुरुवार को आरोप तय किए। पूर्व मंत्री समेत अन्य ने आरोपों से इंकार किया,इस कारण फाइल साक्ष्य में नियत की गई है।
जौहर यूनिवर्सिटी पर खर्च दिखाया 60 करोड़, वैल्युएशन 800 करोड़ से ज्यादा आया, आजम खान की और बढ़ेंगी मुश्किलें
सपा नेता आजम खान के जौहर विश्वविद्यालय में 800 करोड़ से ज्यादा खर्च हुआ है। यह आयकर टीम के आकलन से कहीं ज्यादा है। लखनऊ, मुरादाबाद और कानपुर से मूल्यांकन करने रामपुर पहुंची आयकर और सीपीडब्ल्यूडी की टीमों ने अपना कार्य पूरा कर लिया। सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट तैयार है जिसे शुक्रवार तक आयकर निदेशालय को सौंपा जा सकता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
वाराणसी-गोरखपुर रूट की पांच जोड़ी ट्रेनें कैंसिल, चार का बदला रास्ता, देखें लिस्ट
पूर्वोत्तर रेलवे के औड़िहार-भटनी रेलखंड के दोहरीकरण और न्यू पिवकोल स्टेशन के कमीशनिंग और भटनी-पिवकोल के बीच बाईपास लाइन का निर्माण होने से 27 से दस नवंबर तक वाराणसी-गोरखपुर रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान पांच जोड़ी गाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। चार जोड़ी ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। जबकि कई मऊ व गोरखपुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट कर दी जाएगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
अखिलेश यादव अब मिशन 2024 के लिए तैयार करेंगे अपनी टीम को, 31 को बड़ी बैठक
अखिलेश यादव ने सपा की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 31 अक्तूबर को लखनऊ में बुलाई है। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पदाधिकारियों को एक ओर जीत के मंत्र दिए जाएंगे तो दूसरी ओर राजनीतिक प्रस्ताव पास कर भाजपा को निशाने पर लिया जाएगा। इस बैठक में अखिलेश यादव ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने के बाबत भी निर्देश देंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
UP IAS Transfer: यूपी में देर रात आईएएस अधिकारियों का तबादला, अक्षत वर्मा बने वाराणसी के नए नगर आयुक्त
यूपी में आईएएस के तबादले किए गए हैं। गुरुवार देर रात आईएएस अफसरों के तबादले किए गए। तबादला होकर आईएएस अक्षत वर्मा वाराणसी के नये नगर आयुक्त बनाये गए। इसी साल मार्च में अक्षत वर्मा का तबादला रद किया गया था। सीतापुर के मुख्य विकास अधिकारी के पद से स्थानांतरित कर सीडीओ प्रयागराज बनाए गए अक्षत वर्मा का तबादला रद कर दिया गया था और अक्षत वर्मा सीतापुर के सीडीओ बने रहे। अब अक्षत वर्मा का तबादला करके उन्हें वाराणसी नगर आयुक्त बनाया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लोकसभा चुनाव 2024 तैयारी: वोटर लिस्ट संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान आज से
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत शुक्रवार 27 अक्तूबर से विधानसभावार वोटर लिस्ट का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू होगा। अभियान की अवधि में 4, 5, 25, 26 नवम्बर और दो एवं तीन दिसम्बर को छह विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं। इन विशेष तिथियों में हर मतदान केन्द्र पर बूथ लेबल आफिसर मौजूद रहेंगे। उनके पास मौजूदा वोटर लिस्ट रहेगी, आप बीएलओ से इन तिथियों में सम्पर्क करके वोटर लिस्ट में अपने व अपने परिवारजनों के नाम व अन्य ब्यौरे की तस्दीक कर सकते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
UP AQI Today: पारा गिरने से बिगड़ने लगी आबोहवा, सभी जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 के पार, जानें अपने शहर का एक्यूआई
तापमान गिरने के साथ उत्तर प्रदेश के शहरों की आबोहवा खराब होने लगी है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 18 शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि कुई शहरों के कुछ इलाकों की हवा में ही प्रदूषण की मात्रा 100 से कम है। दिवाली तक हवा का प्रदूषण और बढ़ने की संभावना है। कई शहरों की हवा बहुत खराब श्रेणी में आ गई है। इसमें दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा शामिल हैं। पतले धूल के कण (पीएम-2.5) इन इलाकों की हवा में 200 के पार हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नए साल में गोरखपुर से काठगोदाम का नया रूट, यूपी से नौनीताल के लिए चलेगी ट्रेन
गोरखपुर से काठगोदाम जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पीलीभीत से शाहगढ़ तक 20 किलोमीटर की मीटर गेज लाइन को ब्रॉडगेज में बदलने का 80 फीसदी काम पूरा हो गया है। दिसम्बर 2023 तक बचा हुआ काम भी पूरा हो जाएगा। इसके पूरा होते ही गोरखपुर से काठगोदाम (नैनीताल) तक एक और लाइन मिल जाएगा। इस रूट के खुल जाने से पूर्वोत्तर रेलवे को दूसरे रेलवे पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
डेयरी संचालक ने 10 रुपए के स्टांप पर साइन कराकर की शादी, महीनेभर बाद घर से भगाया
मेरठ में ब्रह्मपुरी के मास्टर कालोनी स्थित एक डेयरी संचालक ने मध्य प्रदेश की एक युवती से दस रुपये के स्टांप पेपर पर साइन कराकर शादी कर ली। शादी के एक महीने बाद उसे घर से निकाल दिया। युवती ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने सारे मामले की जांच ब्रह्मपुरी पुलिस को सौंपी है। एसएसपी का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
योगी सरकार का बड़ा फैसला, युवाओं को इन 314 सेवाओं के लिए नहीं पड़ेगा भटकना
यूपी में ऑनलाइन सत्यापन के लिए प्रतियोगियों की समस्याओं को देखते हुए शासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब 45 विभागों की 314 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। जिन विभागों को सत्यापन कराना होगा, वो सीधे ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाकर संबंधित विभाग की वेबसाइट से इसका सत्यापन कर सकेंगे। इसके लिए बाकायदा सभी मंडलायुक्तों को पत्र भेजा गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी की अन्य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिंदुस्तान’ के साथ।
[ad_2]
Source link