UP Top News Today 15 February 2024: ज्ञानवापी परिसर स्थित व्याज जी के तहखाने में पूजा होगी या नहीं इस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। सुबह 10 बजे के करीब शुरू हुई सुनवाई में हिंदू पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सीएस वैद्यनाथन ने बहस की। उन्होंने करीब 40 मिनट तक दलीलें पेश कीं। इसके बाद मुस्लिम पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सैयद फरमान अहमद नकवी ने बहस की। पूरी सुनवाई के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। कोर्ट ने दोनों पक्षों को शाम चार बजे बुलाया है। उम्मीद है कि शाम को कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है।
उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एकेडमिक ब्लॉक का शिलान्यास किया। उन्होंने सौर ऊर्जा प्लांट का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक समय में बीआरडी पूरे पूर्वांचल में एकमात्र उच्च चिकित्सा संस्थान था। आज इसका मुकाबला किसी मेडिकल कॉलेज से नहीं बल्कि एम्स गोरखपुर से ही है। सीएम योगी ने बीआरडी पहुंचने से पहले करीब 500 फरियादियों की शिकायतें सुनीं।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
कौन हैं संजय सेठ? यूपी की सियासत में अचानक तेज हुई इनके नाम की चर्चा
राज्यसभा चुनाव-2024 को लेकर यूपी की सियासत में अचानक हलचल तेज हो गई है। संख्या बल के हिसाब से बीजेपी के सात प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन कर दिया था। अब पता चला है कि संजय सेठ आठवें उम्मीदवार के तौर पर गुरुवार को ही नामांकन कर सकते हैं। आठवां उम्मीदवार जिताने के लिए बीजेपी को कम से कम 14 अतिरिक्त वोटों की जरूरत होगी। ऐसे में संजय सेठ की उम्मीदवारी की खबरों ने तीन सीटों के लिए लड़ रही समाजवादी पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: कौन हैं संजय सेठ? यूपी की सियासत में अचानक तेज हुई इनके नाम की चर्चा
यूपी-उत्तराखंड, दिल्ली-हरियाणा के किसान करेंगे महापंचायत: राकेश टिकैत
किसान यूनियन (भाकियू) टिकैत की ओर से संदेश जारी किया है। कहा है कि अभी दिल्ली नहीं जाएंगे 16 को किसानों का भारत बंद रहेगा। वहीं 17 फरवरी को मुजफ्फरनगर में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा जिसमें उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा के किसान भी मौजूद रहेंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी-उत्तराखंड, दिल्ली-हरियाणा के किसान करेंगे महापंचायत: राकेश टिकैत
अब यूपी में ऑपरेशन? बीजेपी राज्यसभा के लिए उतारेगी आठवां उम्मीदवार
यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। भाजपा के सात उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं। अब आठवें उम्मीदवार को मैदान में उतारने की तैयारी है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी की ओर से संजय सेठ गुरुवार को ही नामांकन कर सकते हैं। राज्यसभा चुनाव को लेकर सपा में जारी कलह के बीच भाजपा का ये कदम अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ा सकता है।
अब यूपी में ऑपरेशन? बीजेपी राज्यसभा के लिए उतारेगी आठवां उम्मीदवार
रामलला के लिए 645 KM पैदल चलेगी सीमा हैदर! योगी सरकार से मांगी इजाजत
पाकिस्तान से भागकर अपने प्रेमी के पास आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अब खुद को हिंदू बताती है। भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन दिखने वाली सीमा हैदर अब रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या जाना चाहती है। कई बार इसके लिए इच्छा जाहिर कर चुकी सीमा हैदर ने अब सरकार से इजाजत मांगी है। सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता दिलाने की कोशिश में जुटे सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने कहा है कि इसके लिए कानूनी प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: रामलला के लिए 645 KM पैदल चलेगी सीमा हैदर! योगी सरकार से मांगी इजाजत
आगरा से रुपये भरा ATM उखाड़ ले गया राजस्थान का गैंग, 3 गिरफ्तार
आगरा के कागारौल क्षेत्र से 30 लाख रुपये से भरा स्टेट बैंक का एटीएम राजस्थान का गैंग उखाड़कर ले गया था। पुलिस और एसओजी ने वारदात का खुलासा किया है। तीन बदमाश पकड़े गए हैं। चार फरार हैं। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक कार और 3.67 लाख रुपये बरामद हुए हैं। बदमाश वारदात के लिए गूगल मैप से एटीएम चिह्नित करते थे। ऐसे एटीएम को चिह्नित करते थे जहां आने-जाने वाले रास्ते में कोई टोल नहीं पड़े।
आगरा से रुपये भरा ATM उखाड़ ले गया राजस्थान का गैंग, 3 गिरफ्तार
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ