Home National UP Top News Today: पुलिस खाली करवा रही हॉस्टल, मंदिरों में होगा रामायण पाठ, स्कूल बस पलटने से दो मरे

UP Top News Today: पुलिस खाली करवा रही हॉस्टल, मंदिरों में होगा रामायण पाठ, स्कूल बस पलटने से दो मरे

0
UP Top News Today: पुलिस खाली करवा रही हॉस्टल, मंदिरों में होगा रामायण पाठ, स्कूल बस पलटने से दो मरे

[ad_1]

UP Top News Today 22 December: वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में हॉस्टल से अवैध कब्जाधारी छात्रों को बाहर निकालने के लिए शुक्रवार की सुबह फोर्स बुलानी पड़ी। हॉस्टल खाली कराने के लिए पिछले वर्ष भी ऐसी कार्रवाई की गई थी हालांकि अवैध कब्जेदारों ने दोबारा हॉस्टल में डेरा डाल लिया।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में हॉस्टल खाली कराने पहुंची पुलिस फोर्स, छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में हॉस्टल से अवैध कब्जाधारी छात्रों को बाहर निकालने के लिए शुक्रवार की सुबह फोर्स बुलानी पड़ी। हॉस्टल खाली कराने के लिए पिछले वर्ष भी ऐसी कार्रवाई की गई थी हालांकि अवैध कब्जेदारों ने दोबारा हॉस्टल में डेरा डाल लिया। इस वर्ष भी कई नोटिस देने के बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड की तरफ से बाहरी मदद ली गई है। परिसर में फोर्स लाने का छात्र विरोध भी कर रहे हैं।

यूपी के मंदिरों में 14 जनवरी से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तक भजन-कीर्तन, रामायण पाठ करवाएगी योगी सरकार

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। योगी सरकार प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले यूपी के राममय माहौल बनाने जुटी है। इस बीच, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में राज्य के संस्कृति विभाग ने आगामी 14 से 22 जनवरी तक प्रदेश के सभी राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, महर्षि वाल्मीकि मंदिरों आदि में रामकथा, रामायण पाठ, भजन,कीर्तन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवाने की तैयारी की है।

पूरी खबर यहां पढ़े: यूपी 10 हजार निर्माण श्रमिक भेजेगा इजराइल, हर जिले में इच्छुक लोगों का होगा चयन

बच्चों से भरी बस ओवरटेक करने में पलटी, दो बच्चों की मौत, स्कूल छोड़कर भागे टीचर-कर्मचारी

राजधानी लखनऊ में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दी है। आलमबाग के चंदरनगर निवासी एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। फिलहाल महिला होम आइसोलेशन में है। महिला का नमूना जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजा गया है। केंद्र सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट जेएन 1 को लेकर देशभर में अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना को लेकर अलर्ट है। 

चन्दरनगर निवासी महिला को पिछले सप्ताह सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षण हुए। स्थानीय डॉक्टर को दिखाया।

लखनऊ में भी कोरोना की फिर एंट्री, महिला हुई पॉजिटिव, अलर्ट जारी

आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ता है हाथरस डीएम अर्चना वर्मा का बेटा, अन्य बच्चों के साथ खाता है मिड-डे मील

हाथरस की डीएम अर्चना वर्मा सरकारी अफसर और कर्मचारियों के लिए मिसाल बन चुके हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने अपने बेटे का दाखिला किसी बड़े नर्सरी स्कूल की जगह आंगनबाड़ी में कराया है। जबकि आमतौर पर किसी बड़े अधिकारी के बच्चे किसी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं,लेकिन डीएम के इस कदम ने सभी को चौका दिया है। 

आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ता है हाथरस डीएम अर्चना वर्मा का बेटा, अन्य बच्चों के साथ खाता है मिड-डे मील

भाई की जान बचाने के लिए बहन ने दी किडनी, नाराज पति ने सऊदी से Whatsapp पर दिया पत्नी को तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने सामने आया है। यहां एक विवाहिता को निकाह के 20 साल बाद उसके शौहर ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। महिला का आरोप है कि उसने भाई की जान बचाने के लिए अपनी किडनी दान की थी।  महिला  की मानें तो किडनी दान करने पर उसका पति नाराज हो गया और उसने तरन्नुम से 40 लाख रुपये की मांग की। 

भाई की जान बचाने के लिए बहन ने दी किडनी, नाराज पति ने सऊदी से Whatsapp पर दिया पत्नी को तीन तलाक

रामलला के लिए जानकी माता के मायके से आएगा पान और पाग, प्राण प्रतिष्ठा से पहले मिथिलांचल से ये सब आएगा

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के पहले माता जानकी के मायके मिथिलांचल से आने वाली विशेष उपहारों से भरी एक टोकरी रामलला को भेंट की जाएगी। मिथिलांचल की संस्कृति की प्रतीक पाग, पान व मखाना 15 जनवरी को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को भेंट दी जाएगी। मिथिलांचल के लोगों की ओर से अपने दामाद जी के लिए यह विशेष उपहार महावीर ट्रस्ट पटना की ओर से दी जाएगी। 

पूरी खबर यहां पढ़ें: रामलला के लिए जानकी माता के मायके से आएगा पान और पाग, प्राण प्रतिष्ठा से पहले मिथिलांचल से ये सब आएगा

UP Weather Today: शीतलहर संग बारिश का खतरा! गलन के साथ ठंड, बर्फीली हवाओं से इन इलाकों में गिरेगा तापमान

यूपी में दिन के पारे में आयी गिरावट से दिन में सर्दी का असर बढ़ गया है। गलन महसूस होने लगी है। बादलों की आवाजाही से गुरुवार को धूप का असर कम रहा। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि शुक्रवार को दिन में हल्का कोहरा पड़ने के आसार हैं। गुरुवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बादलों के कारण बारिश की भी संभावना है। बारिश एक तरह से खतरा है। बारिश होने से ठंड तेजी से बढ़ेगी।

UP Weather Today: शीतलहर संग बारिश का खतरा! गलन के साथ ठंड, बर्फीली हवाओं से इन इलाकों में गिरेगा तापमान

साल का सबसे छोटा दिन आज! 10 घंटे 41 मिनट का दिन और 13 घंटे 19 मिनट की रात

साल 2023 का आखिरी महीना दिसंबर खत्म होने को है। इस माह की एक खास खगोलीय घटना में 22 दिसंबर को साल का सबसे छोटा दिन होगा, यानी आपको रोशनी सिर्फ 10 घंटे 41 मिनट ही दिखेगी। जबकि रात 13 घंटे 19 मिनट की होगी। शुक्रवार से लंबी रातों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। आगरा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा. वीपी सिंह के अनुसार, सूर्य के चारों ओर धरती के परिभ्रमण की वजह से 22 दिसंबर को सूर्य मकर रेखा पर लम्बबत होगा।

साल का सबसे छोटा दिन आज! 10 घंटे 41 मिनट का दिन और 13 घंटे 19 मिनट की रात

इलाज के लिए 13 घंटे दौड़ाया, गिड़गिड़ाता रहा परिवार, ओपीडी में मरीज ने दम तोड़ा

सीएचसी के डॉक्टर ने मरीज की बीमारी समझ ली, लेकिन सुपर स्पेशलिस्ट मर्ज पहचान ही नहीं समझ पाए। लखनऊ के ट्रॉमा, लारी कार्डियोलॉजी और सीवीटीएस विभाग के बीच परिजन मरीज को लेकर दौड़ते रहे, लेकिन किसी ने हाथ नहीं लगाया। 13 घंटे बाद आखिरकार लारी कार्डियोलॉजी की ओपीडी में जब नंबर आया तो मरीज बेदम होकर फर्श पर जा गिरा। आनन-फानन में उठाकर इमरजेंसी लाया गया तो डॉक्टरों ने चेक कर मृत करार दे दिया।

इलाज के लिए 13 घंटे दौड़ाया, गिड़गिड़ाता रहा परिवार, ओपीडी में मरीज ने दम तोड़ा

यूपी में जननी सुरक्षा योजना में फिर घोटाला, लाभार्थियों के बैंक खातों में फर्जी भुगतान

उत्तरप्रदेश में एक बार फिर से जननी सुरक्षा योजना में घोटाला सामने आने के बाद एनएचएम ने जांच बैठा दी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के वित्त नियंत्रक बृजबिहारी कुशवाहा ने प्रदेश के सभी डीएम, सीएमओ को जांच के आदेश दिए हैं। जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के खाते में किए गए अनियमित भुगतान व गबन के मामले सामने आने के बाद प्रदेशभर में जांच बैठाई गई है।

यूपी में जननी सुरक्षा योजना में फिर घोटाला, लाभार्थियों के बैंक खातों में फर्जी भुगतान

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में 100 विमानों से अयोध्या पहुंचेंगे मेहमान, योगी ने दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 विमान आने की संभावना है। उस दिन अयोध्या में आमंत्रित मेहमानों के अतिरिक्त सरकारी ड्यूटी में तैनात लोग ही आ सकेंगे। सीएम ने कहाकि प्रशासन कोशिश करे कि होटलों में एडवांस बुकिंग कराने वाले ऐसे लोग जिनको निमंत्रण नहीं दिया गया है वे उस दिन यहां न आएं। होटलों/धर्मशालाओं में सामान्य जन द्वारा कराई गई पूर्व बुकिंग को यथासंभव निरस्त किया जाए

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में 100 विमानों से अयोध्या पहुंचेंगे मेहमान, योगी ने दिए ये निर्देश

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्‍दुस्‍तान’ के साथ।

[ad_2]

Source link