UP Top News Today 15 March 2024: भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आज दोपहर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक की मौजूदगी में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 मार्च को मां पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही सीएम नगर से सटे फुलवरिया बाईपास पर बने ओवरब्रिज का भी लोकार्पण करेंगे। मंगलवार को जिलाधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों की पूरी टीम ने शिलान्यास स्थल कोयलरा गांव की जमीन का निरीक्षण किया। डीएम ने तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया है। सीएम शिलान्यास स्थल पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
जुमा को हफ्ते की ईद कहते हैं। माह-ए-रमजान में पड़ने वाले पहले जुमा के लिए मस्जिदों में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मस्जिदों में जुमा का खुत्बा पढ़ा जाएगा और जुमा की नमाज अदा कर मुल्क में अमनो शांति की दुआ मांगी जाएगी। महिलाएं घरों में दुआ मांगेंगी। वहीं गुरुवार का दिन रोजेदार बंदों ने अल्लाह की रजा में गुजारा। भूख प्यास के बीच रोजेदार अल्लाह का शुक्र अदा कर रहे हैं। खुशनसीब मुसलमान एक साथ तीन फर्ज अदा कर रहे हैं। नमाज, रोजा, जकात अदा कर रहे हैं। मस्जिदों व दरगाहों पर इफ्तारी हो रही है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
यूपी की 24 सीटों में बीजेपी के कई बड़े नामों के टिकट पर सस्पेंस बरकरार, 18 को आएगी लिस्ट
बुधवार को जारी भाजपा की दूसरी सूची में यूपी के किसी भी सीट से प्रत्याशी का नाम नहीं होने से 24 सीटों से टिकट की दावेदारी में लगे नेताओं की धड़कनें बढ़ गई हैं। इन सीटों से पिछले चुनाव में जीत हासिल करने वाले दर्जन भर नेताओं को टिकट मिलेगा ही इस पर संशय बना हुआ है। आधा दर्जन से अधिक बड़े नामों के टिकट पर भी सस्पेंस बना हुआ है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी की 24 सीटों में बीजेपी के कई बड़े नामों के टिकट पर सस्पेंस बरकरार, 18 को आएगी लिस्ट
यहां वोटरों का मूड बदलने में वक्त नहीं लगता, कोई नहीं बना पाया गढ़
यूपी जैसे विशाल राज्य में वोटरों का मूड कहीं खुशनुमा रहता है तो कहीं बिगड़ने में वक्त नहीं लगता। जब मौका मिलता है तो जीती हुई पार्टी को सबक सिखा कर दूसरे को जिता देते हैं। पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वांचल तक तमाम सीटें ऐसी हैं जहां वोटरों ने जिस दल को जिताया, उसे अगले चुनाव में हरा दिया। जिसे हराया उसे अगली बार जिताया। यहां वोटर किसी एक दल के होकर नहीं रह गए हैं। इसीलिए यह सीटें किसी का गढ़ भी नहीं बन पाती हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यहां वोटरों का मूड बदलने में वक्त नहीं लगता, कोई नहीं बना पाया गढ़
नेहरू समेत नामी-गिरामी सांसद देने वाले फूलपुर का रोचक रहा है इतिहास
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर हमेशा नामी-गिरामी सांसद देने वाले फूलपुर सीट का बड़ा ही रोचक इतिहास रहा है। आजादी के बाद शुरुआती दौर में यह सीट कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी और पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू इस सीट का प्रतिनिधित्व किया करते थे। पंडित नेहरू के बाद यहां से नेहरू परिवार की ही विजय लक्ष्मी पंडित ने यहां से नुमाइंदगी की।
पूरी खबर यहां पढ़ें: नेहरू समेत नामी-गिरामी सांसद देने वाले फूलपुर का रोचक रहा है इतिहास
नेपाल की पहली सीधी ट्रेन को हरी झंडी, अयोध्याधाम से जनकपुर तक चलेगी; जानें डिटेल
अयोध्या धाम से गोरखपुर के रास्ते नेपाल के जनकपुर तक सीधी ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे बोर्ड ने प्रारम्भिक रूप से पूर्वोत्तर और उत्तर रेलवे को समय सारिणी भेजने को कहा है। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक यातायात की ओर से 29 फरवरी को जारी पत्र के अनुसार, एनईआर और एनआर को जल्द शेड्यूल बनाकर बोर्ड को भेजना है। नेपाल तक जाने वाली लंबी दूरी की यह पहली सीधी सेवा होगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: नेपाल की पहली सीधी ट्रेन को हरी झंडी, अयोध्याधाम से जनकपुर तक चलेगी; जानें डिटेल
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।