Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalUP Top News Today: माघ पूर्णिमा स्‍नान को उमड़ी भीड़, प्रियंका गांधी...

UP Top News Today: माघ पूर्णिमा स्‍नान को उमड़ी भीड़, प्रियंका गांधी आज मुरादबाद में न्याय यात्रा में शामिल होंगी


UP Top News Today 24 February 2024: माघ मेले का पांचवां प्रमुख स्नान पर्व माघी पूर्णिमा आज है। इस मौके पर आज संगम तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ है। माघी पूर्णिमा के स्नान के बाद एक महीने से संगम की रेती पर तप कर रहे कल्पवासी घर के लिए निकल जाएंगे। प्रशासन का अनुमान है कि इस दिन 30 लाख श्रद्धालु स्नान करेंगे। स्नान के लिए 12 घाट तैयार किए गए हैं। जिससे श्रद्धालुओं को आसानी हो। मेला क्षेत्र में प्रवेश के साथ ही निकास पर अधिक जोर रहेगा। घाटों पर पुआल आदि का प्रबंध कर दिया गया है। प्रभारी अधिकारी माघ मेला दयानंद प्रसाद ने बताया कि सभी बंदोबस्त मौनी अमावस्या जैसे ही किए गए हैं।

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का यूपी में दूसरे चरण का आगाज शनिवार को मुरादाबाद से होगा। इसमें राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी। यात्रा मुरादाबाद से अमरोहा और संभल भी जाएगी। उधर मुरादाबाद जिला प्रशासन ने जामा मस्जिद से डबल फाटक तक ही यात्रा को निकालने की अनुमति देकर पेंच फंसा दिया है। कांग्रेसी आगे इसी रूट से यात्रा निकालने पर अड़े हैं। वेस्ट यूपी में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में मुरादाबाद से राहुल-प्रियंका एक साथ शामिल होंगे। दूसरे चरण की न्याय यात्रा का मुरादाबाद से जोरदार आगाज शनिवार को होने जा रहा है। राहुल गांधी हेलीकाप्टर से मूढ़ापांडे में 9.35 बजे भदासना एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

अयोध्या-काशी, मथुरा की कार्ययोजना तय करेगा विश्व हिन्दू परिषद, आज बैठक

अयोध्या, काशी व मथुरा पर विश्व हिन्दू परिषद आने वाले 6 महीने में किस कार्ययोजना पर काम करेगी यह तय करने के लिए अखिल भारतीय प्रन्यासी मंडल व केंद्रीय पदाधिकारियों की कोर कमेटी की बैठक शनिवार को अयोध्या के कारसेवकपुरम में होगी। इस बैठक में काशी, मथुरा के अतिरिक्त विहिप सरकारी संरक्षण से देश के मंदिरों की मुक्ति की भी कार्ययोजना बनाएगी। 

अयोध्या-काशी, मथुरा की कार्ययोजना तय करेगा विश्व हिन्दू परिषद, आज बैठक

प्रोफेसरों पर यौन उत्‍पीड़न का फर्जी केस करने वाली शिक्षिका पर हर्जाना

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसरों को यौन उत्‍पीड़न सहित अन्‍य आरोपों के फर्जी मुकदमे में फंसाने और उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर दीपशिखा सोनकर पर 5 लाख का हर्जाना लगाया है। साथ ही कोर्ट ने प्रोफेसर के खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमे की चार्जशीट और मुकदमे की कार्यवाही को रद्द कर दिया है।

प्रोफेसरों पर यौन उत्‍पीड़न का फर्जी केस करने वाली शिक्षिका पर हर्जाना

RO-ARO Exam Paper Leak: तीन बार मिलने आए उप सचिव, नहीं माने छात्र

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आरओ-एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक का आरोप लगाते हुए प्रतियोगी छात्र कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को मामला काफ गरमा गया। प्रतियोगी छात्रों से वार्ता के लिए लोक सेवा आयोग के उप सचिव तीन बार छात्रों के बीच आए, लेकिन प्रतियोगी छात्रों ने यह कहते हुए मना कर दिया कि अब किसी तरह की वार्ता नहीं होगी। जो साक्ष्य दिए गए हैं उसके आधार पर परीक्षा निरस्त कर इसकी सूचना दी जाए तो ही प्रदर्शन समाप्त होगा। 

RO-ARO Exam Paper Leak: तीन बार मिलने आए उप सचिव, नहीं माने छात्र

मुस्लिम युवक ने गणेश जी को भेजा शादी का पहला निमंत्रण, कार्ड वायरल  

बहराइच में सफीपुर गांव निवासी एक मुस्लिम समाज परिवार ने अपने बेटे के विवाह के लिए हिंदू रीति रिवाज के तहत कार्ड छपवाया है। जिसमें प्रथम निमंत्रण भगवान गणेश को दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा निमंत्रण कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है।  शादी के कार्ड में दूल्हा- दुल्हन और रिश्तेदारों के नाम तो मुस्लिम है। मगर शादी का कार्ड पूरे हिंदू रीति के अनुसार छपा है।

मुस्लिम युवक ने गणेश जी को भेजा शादी का पहला निमंत्रण, कार्ड वायरल  

Good News: यूपी के इस जिले में खुलेगा सब्‍जी-फल का पहला आउटलेट्स

उत्तर प्रदेश का पहला सब्जी और फल का सरकारी आउटलेट्स मिर्जापुर में खुलेगा। इसे जिला उद्यान विभाग की तरफ से कार्यालय परिसर में खोला जाएगा, जिसमें ताजे फलों और सब्जियों की विभिन्न किस्मों को बेचने के लिए रखा जाएगा। मार्च महीने के अंत तक आउटलेट्स को शुरू करने के लिए विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है।

Good News: यूपी के इस जिले में खुलेगा सब्‍जी-फल का पहला आउटलेट्स

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्‍दुस्‍तान’ के साथ। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments